मेरा एसी हर साल लीक क्यों हो जाता है?

 मेरा एसी हर साल लीक क्यों हो जाता है?


एसी आज के समय में सबसे ज़्यादा इस्तेमाल हो रहा है क्यूंकि इतने बढ़ते तापमान में खुद को बचा पाना मुश्किल है तो अगर एसी की बात करें तो यें वैसे मेहगा उपकरण तो है ही इसके आलावा इसमें काफ़ी सारी समस्याएं भी आती है|

मेरा एसी हर साल लीक क्यों हो जाता है


एक समय के बाद पुराना हो जाने के बाद गैस लीकेज, कंप्रेसर ट्रिप की, कैपेसिटर ख़राब होने की आदि अगर बात करें तो एक समस्या सबसे कॉमन आती है जिससे लोग अक्सर परेशान रहते है वे गैस का लीकेज होना है एक समय के बाद कुछ गलत रखरखाव सर्विस कार्यों में देरी होना आदि कुछ लोगो के एसी में हर साल लीक हो जाती है क्यों ऐसा होता है कैसे रोके|

 इसको यदि आपको भी यें जानना है मेरा एसी हर साल लीक क्यों हो जाता है तो आज का लेख इसी की जानकारी के लिए आपके लिए तैयार किया गया है तो बिना किसी देरी के हम जानते है अंत तक पढ़ना है|

1- सर्विस कार्यों में देरी होने के कारण
2- मरम्मत कार्य कुशलता से ना होने
3- एसी इंस्टालेशन ठीक से ना होना
4- एसी में गैस अधिक होने से
5- एसी में ब्रेजिंग रोड अच्छी गुणवता की प्रयोग ना करना
6- एल्युमीनियम कॉइल एसी में होना
7- एसी का अधिक धूप में लगा होना से 

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)-मेरा एसी कॉइल लीक क्यों हो जाता है?

उत्तर- एसी कॉइल लीक होने के कारण है सर्विस ना होना, गलत इंस्टालेशन होना, मरम्मत कार्य या व ब्रेजिंग ठीक से ना होना आदि|

प्रश्न 2)- एसी में गैस खत्म होने पर क्या होता है?

उत्तर- एसी में गैस खत्म होने पर सबसे पहले ठंडक समाप्त हो जाती है इसके आलावा गैस के कंप्रेसर हीट व आवाज भी आ सकती है|

प्रश्न 3)- एसी गैस कितने समय तक चलती है?

उत्तर- एसी गैस का कोई समय निश्चित नहीं है अगर एसी में गैस रिसाव किसी ब्रेजिंग जोड़ या अन्य पाइप से हो गया है तो गैस निकलने लगती है एक साल भी चल सकती है और 30 साल भी तो आप इसको पूरी तरह से समाप्त नहीं कर सकते है रखरखाव सर्विस व अच्छी मरम्मत कार्य करके कुछ कम कर सकते पूरी तरह से समाप्त बहुत मुश्किल कार्य है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया गया है कि मेरा एसी हर साल लीक क्यों कर रहा  है तो ऐसा कहना ठीक नहीं होगा हाँ यें कारण बार बार लीकेज का सही से लीकेज की जांच ना करना होता है कुछ लोग जल्दबाज़ी के चककर में गैस टॉपअप करवा लेते है इससे कुछ समय तक एसी ठीक ठंडा करता है हीर कूलिंग बंद हो जाती है तो आपका एसी गैस लीक हर साल ना हो व सही चले तो आप सही समय पर सर्विस करवाये आदि|आपका कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.