मुझे अपनी वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए?
मुझे अपनी वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए?
वाशिंग मशीन आज के समय में मुख्य घरेलू उपकरण हो गयीं है घरेलू महिलाओ के लिए घर के काम के साथ काफ़ी मदद करती है जब मशीन पुरानी हो जाती है तो हम मशीन को बेचकर नये मॉडल की मशीन खरीदने का विचार मन में लाते है|
इसके आलावा अगर मशीन में बिजली खपत अधिक हो रही है तो कुछ लोग स्टार रेटिंग मशीन लेना पसंद करते है इसके आलावा सेमी के स्थान पर फुल्ली मशीन लेना चाहते है|
तो अब सवाल उठता है क्या मुझे अपनी वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए वैसे मरम्मत अधिक हो रही है तो मशीन बदलना भी अच्छा उपाय है आज के इस लेख में हम आपको इसी के बारे में बताने जा रहे है मशीन कब बदले तो बिना देरी के चलते है और जानते है|
वाशिंग मशीन कब बदलना चाहिए?
वाशिंग मशीन को बदलना कब चाहिए तो आपको बता दू आपकी मशीन में बार बार मरम्मत कार्य के बावजूद भी मशीन ठीक नहीं हो रही है वे स्टार रेटिंग नहीं होने के कारण बिजली बिल में वृद्धि कर रही है मशीन कम किलो की है इसके आलावा वे जंग खा रही है आज के इस लेख में नीचे हमने आपको काफ़ी सारे पॉइंट्स बताये है जिसमे यें समझाया गया है कि मशीन को कब बदलना उचित है कब नहीं जानते है ---------
1- जब वे शोर कर रही हो?
जब मशीन नई नई होती है तो वे किसी भी प्रकार की समस्या से दूर होती है क्यूंकि सभी पार्ट्स नये अच्छे से वर्क कर रहे होते है मोटर, स्प्रिंग, रबर आदि धीरे धीरे सभी पुराने होने पर घिसावट आना शुरू हो जाती है ऐसा होता है मोटर के साथ जब मोटर के बुश घिस जाते है तो आवाज़ आने लगती है|
स्पिन मोटर की सील के बुश घिसने से कुछ समय बाद आवाज़ आती है अगर आपकी मशीन में आवाज की समस्या अधिक है जिसमे खर्चा अधिक है और मशीन भी काफ़ी पुरानी हो गयीं है बिजली खपत भी कर रही है अपग्रेड करना चाह रहे है आप तो मशीन को बदलना अच्छा चुनाव होगा|
2- वे जंग खा रही हो?
वाशिंग मशीन में पानी का मुख्य काम है इसलिए नमी होना आम बात है इस कारण से मशीन में काफ़ी स्थानों पर जंग लगने लगता है मोटर के ऊपर, स्प्रिंग के ऊपर अगर मशीन काफ़ी सालो पुरानी है तो लोहे की बॉडी होंगी तो उसमे भी जंग लगने लगता है अगर अधिक जंग है आप मरम्मत नहीं करवाना चाहते है तो आपको नई मशीन को खरीद लेना चाहिए|
3- वह बिजली बिल में वृद्धि करती हो?
मशीन अगर काफ़ी सालो पुरानी हो गयीं है तो आपके बिजली बिल में वृद्धि कर रही होंगी तो आपको एक अच्छी स्टार रेटिंग की मशीन को खरीदना चाहिए काफ़ी सारी कंपनीया है जो काफ़ी सारे मॉडल फीचर के साथ बाजार में आ रही है आप 5 स्टार ले सकते है अगर बजट है काई तो इन्वेर्टर तकनीक पर आधारित है लोड के अनुसार ही विधुत की खपत कर रही है|
4- कपडे कम धो रही हो?
अगर आपकी मशीन का साइज छोटा है वे कम किलो की है और मेंबर घर के बढ़ चुके है तो आपको इसके बदले में अच्छी किलो क्षमता की मशीन को खरीदना चाहिए जो घर के कपड़ो की धुलाई को अच्छे से कर सके|वैसे 8.5 किलो से 10.0 किलो तक मशीन मध्यम वर्ग परिवार के लिए उत्तम है अगर सिंगल तब मशीन प्रयोग कर कर रहे है तो आपको दो तब वाली मशीन को ले लेना चाहिए|
5- वे स्टार रेटिंग है?
आपके पास जो मशीन है वे स्टार रेटिंग अधिक होनी चाहिए यदि 5 स्टार है तो अच्छा है क्यूंकि यें बिजली काफ़ी सेव करती है एक सामान्य स्टार के मुक़बले में|
6- वे सेमी आटोमेटिक मशीन है?
आपके पास अगर सेमी आटोमेटिक मशीन है और आप चाहते है फुल्ली मशीन ख़रीदे तो आपके लिए अच्छी रहेगी क्यूंकि यें मशीन पानी की बचत करने मे अधिक उपयोगी होती है सेमी से बेहतर है आज के समय में देखा जाए तो काफ़ी सारे लोग सेमी मशीन को हटाकर फुल्ली मशीन के पीछे भाग रहे है क्यूंकि पानी की बचत अत्यंत ज़रूरी है|
7- मशीन बार बार मरम्मत मांग रही हो?
अगर आपकी मशीन काफ़ी समय पुरानी हो चुकी है और बार बार मरम्मत खर्चो में बढ़ोतरी कर रही है तो आपको एक नई मशीन के बारे में विचार कर लेना चाहिए अगर बजट है तो कम खर्च में अगर काम चल रहा है तो मरम्मत करके चलाये|
8- जब मशीन से मन भर गया हो?
काफ़ी लोग महिलाये टीवी में विज्ञापन देखकर उनका मन एक नई मॉडल की मशीन लेने को करता है जिसमे वे पानी बचाने के गुण बताने के साथ साथ ऊर्जा कुशल काफ़ी फीचर से पूर्ण होती है तो मन भरने के कारण वे एक नई मशीन को देखकर लेने की सोचती है|
9- नये मॉडल की मशीन लेनी हो?
बाजार में तेजी से काफ़ी नई नई कंपनीया आ गयीं है हर दिन कुछ ना कुछ मॉडल आने लग रहे है तो अगर आपको लगता है आपकी मशीन नई मॉडल से पीछे रह गयीं है तो आप एक नये मॉडल की मशीन खरीदे हाँ एक बात का अवशय ख्याल रखे अपना बजट व ज़रूरत को अवशय समझें क्यूंकि जल्दबाज़ी और बजट के आगे जाकर मशीन को खरीदना मेरे हिसाब से ठीक भी होगा|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- आपको वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए?
उत्तर- वाशिंग मशीन अपग्रेड करना हो, मशीन में मरम्मत लगाता अधिक आ रही हो,कोई पार्ट्स नहीं उपलब्ध हो रहा हो आदि कारणों से मशीन बदलना चाहिए हाँ यें आपके घर के बजट पर भी निर्भर करता है|
प्रश्न 2)- वाशिंग मशीन की लाइफ कितनी होती है?
उत्तर- वाशिंग वाशिंग कि लाइफ मोतीराम पर अधिक निर्भर करती है क्यूंकि यें मुख्य पार्ट होता है 10 साल से अधिक लाइफ होती है|
प्रश्न 3)- वाशिंग मशीन में पानी कम क्यों आता है?
उत्तर- सील ख़राब हो गयीं है जिस कारण से पानी आ रहा है या कुछ ड्रेन में कपड़ा फस गया है|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया कि मुझे अपनी वाशिंग मशीन कब बदलनी चाहिए तो आपको अपग्रेड करनी है, नये मॉडल की मशीन लेनी हो, मरम्मत लागत अधिक आ रही हो इसके आलावा अगर मशीन में कम समस्या है तो ठीक करवा ले उसको बदले नहीं बजट ठीक है तो आप नई मशीन ख़रीदे स्टार रेटिंग जिससे बिजली की भी बचत हो आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment