मुझे कैसे पता चलेगा कौन सा एसी अच्छा है?

 मुझे कैसे पता चलेगा कौन सा एसी अच्छा है?

आज के समय में एसी लेना काफ़ी मुश्किल काम हो गया क्यूंकि काई सारी कंपनीया बाजार में आ गयीं है पहले एसी बाजार में कुछ गिने चुने थे तो जिस कारण से लोग आसानी से उनको खरीद लेते थे इसके आलावा लोग केवल पंखो व कूलर से ही गर्मी का निवारण कर लेते थे आज के समय में निरन्तर तापमान में वृद्धि के कारण लोग काफ़ी परेशान हो जाते है|




 उनको गर्मी से बचना मुश्किल हो जाता है तो अगर आप भी चिंतित है इस गर्मी में घर पर कौन सा एसी लेकर आये तो आपको आज के इस लेख में बतायेगे काफ़ी लोगो का सवाल यें होता है कि मुझे कैसे पता चलेगा कौन सा एसी अच्छा है क्यूंकि अगर देखे तो एसी सस्ता भी होना चाहिए, वे बिजली बचत भी करने योग्य होना चाहिए, शोर कम करने वाला हो तो इन सभी में चीज़े होनी चाहिए जो एसी आप खरीदने का सोच रहे है लेने जा रहे है तो बिना किसी देरी के हम जानते है आप समझते है आपको काफ़ी सहायता मिलेगी तो बिना किसी देरी के चलते और समझते है|

1)- वह कीमत में सस्ता होना चाहिए
2- वह गुणवत्ता में भी अच्छा हो
3- वह सर्विस में अच्छा हो
4- एसी के स्पेयर पार्ट्स आसानी से उपलब्ध हो
5- वह कंपनी पुरानी होनी चाहिए
6- वे पावर सेविंग करती हो
7- एसी में शोर कम होना चाहिए
8- वे मरम्मत में सस्ता होना चाहिए
9- एसी में गैस लीकेज कम हो
10- वे समझने में सरल हो
11- वह एसी अधिक तापमान पर कार्य कर सके
12- कंपनी के सर्विस सेंटर होने चाहिए
13- मरम्मत कार्यों में सरल होना चाहिए

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)-कौन सा एसी घर के लिए सबसे अच्छा है?

उत्तर- अगर आप एसी खरीदने का सोच रहे है तो आपको बजट के अनुसार ही एसी को लेना चाहिए नार्मल कीमत में वोल्टास, व्हिर्लपूल अच्छा है अगर इससे अधिक कीमत में नमी एसी चाहते है तो हिताची, डाईकिन एसी अच्छा है|

प्रश्न 2)- मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे किस आकार का एयरकंडीशनर चाहिये?

उत्तर- आपको अपने रूम के सही आकार के अनुसार ही एसी को लेना चाहिए नीचे बताया गया े की सही आकार साइज व टन के बारे में आपको काफ़ी चीज़े साफ होंगी समझ आएगी -----

• 1.0 टन        ---     100 स्क्वेयर/फ़ीट

• 1.5 टन       ----     150    //     //

• 2.0 टन        -----    200   //     /

प्रश्न 3)- एसी की नंबर वन कंपनी कौन सी है?

उत्तर- एसी कि नंबर वन कंपनी हिताची, डाईकिन है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया गया है कि मुझे कैसे पता चलेगा कौन सा एसी अच्छा है तो आपको बता दू आपको सर्वप्रथम एसी खरीदारी से पहले बजट को समझें यें महत्वपूर्ण है उसके बाद बिजली बचत जो एसी ज़्यादा करें उसको देखे नार्मल 4 स्टार तो ले लीजिये इससे कम नहीं|अच्छे ब्रांड को चुने जो बाजार में काफ़ी साल से हो सैमसंग, हिताची, डाईकिन उसके बाद उस कंपनी के सर्विस सेंटर सभी जगह है या नहीं इसकी भी जानकारी ले ले इस सभी बातो के बाद अपने मित्र से भी पूछे उनके पास एसी कैसे कौन सी कंपनी का है कैसा चल रहा है साथ ब्लॉग व यूट्यूब से भी जानकारी लेकर ही ले हाँ आपको ऊपर जो पॉइंट्स बताये है आपको याद रखने है|अगर कोई प्रशन हो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.