मुझे कैसे पता चलेगा कौन सा एसी सबसे अच्छा है?

 मुझे कैसे पता चलेगा कौन सा एसी सबसे अच्छा है?

आज एसी हर जगह मौजूद है चाहे घर हो ऑफिस हो स्कूल हो इत्यादि जगहों पर इसकी ज़रूरत को महसूस किया जाता है गर्मीया आते आते हम लोग अपने लिए एक अच्छा एसी खरीदने का विचार मन मे लाते है परन्तु बाजार मे कई सारे एसी कम्पनिया है|




जिसके कारण सब मे चुनाव करना इसके आलावा कई लोग बिल्कुल नये होते है एसी के जानकारी नहीं रखते है कौन सी कंपनी का एसी व घर के एसी मे कौन सा बेस्ट है क्या क्या गुण होने चाहिए|

 हम जानना चाहते है तो कई सारे लोग इसी कंफ्यूजन मे रहते है मुझे कैसे पता चलेगा कौन सा एसी सबसे अच्छा है अगर बात करें तो एसी सस्ता होने के साथ बजट मे भी हो सर्विस अच्छी है अधिकतम तापमान तक भी कार्य करने योग्य हो आदि कई महत्वपूर्ण जानकारियों को आपको जानना है तो लेख को अंत तक पढ़ना है तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|

1- वह 5 स्टार रेटिंग वाला होना चाहिए?


आपका एसी अगर बिजली बचत अधिक करता है तो और वे स्टार रेटिंग 5 स्टार का है तो वे एसी सबसे अच्छा माना जाता है आज के समय मे बिजली खपत काफ़ी अहम है क्यूंकि एसी लेना तो आसान है उसको रखना उतना ही मुश्किल है|

एसी मे 5 स्टार एसी जहा बिजली बचत मे उपयोगी है वही ये कीमत मे भी काफ़ी अधिक है जिस कारण से काफ़ी लोग इसको काफ़ी लोग अधिक बजट के चलते लेने मे मजबूर हो जाते है आपका अगर बजट 5 स्टार खरीदने का नहीं है तो आप कम रेटिंग का एसी 4 स्टार भी खरीद सकते है जो 5 स्टार से कम है कुछ फिर भी ऊर्जा मे कुशल है|

2- वह कीमत मे सस्ता होना चाहिए?

एक अच्छा एसी जहा अच्छा होने के साथ कीमत मे भी काफ़ी सस्ता होना चाहिए जिसको कोई भी व्यक्ति अपने लिए इस्तेमाल कर सके कम बजट मे भी हाँ सस्ता होने के साथ गुणवत्ता मे कमी नहीं होनी चाहिए ये भी महत्वपूर्ण है|

3- वह क्वालिटी मे भी अच्छा हो?

अगर बात करें तो अच्छा एसी मे क्वालिटी भी होनी चाहिए उसके पार्ट्स मोटर और बनावट मटेरियल भी ऐसे हो जो काफ़ी लम्बे समय तक कार्य करें व चले ये नहीं की कुछ सालो मे समस्या आने लगे आपको इस बात का ख्याल के लिए एक ब्रांड एसी को ही चुनना चाहिए वे कंपनी काफ़ी समय से बाजार मे एसी क्षेत्र मे हो और सर्विस दे रही हो|

4- मरम्मत करने मे सरल होना चाहिए?


जब एसी हम नया खरीद कर लेकर आ जाते है तो उसके बाद का काम मरम्मत ही होती है ये मरम्मत जितनी कम होंगी एसी उतना ही अच्छा माना जाता है जिस एसी मे जल्दी जल्दी मरम्मत कार्य गैस लीकेज, कंप्रेसर का फाल्ट आते है|

इस तरह एसी लेना सुकून के बजाय नींद छीनने की तरह से है इसलिए जब भी आप एसी ख़रीदे तो इस बात को अवश्य मकुम कर ले अपने यार मित्र से उनके पास कौन सा एसी के और मरम्मत कम है या अधिक जो वे एसी प्रयोग कर रहे है|

5- अधिक तापमान गर्मी पर ठंडक दे?


आज के समय मे वातावरण का तापमान का स्तर निरन्तर बढ़ता ही जा रहा है इस बदलते व बढ़ते तापमान के चलते अधिकतम तापमान गर्मियों मे वातावरण का 50 डिग्री तक पहुंच जाता है जिससे एसी कसम करना बंद कर देते है ठंडक कम देने लगते है आपको एसी वही लेना चाहिए जो भीषण गर्मी मे भी आपको आराम दे और कंप्रेसर भी ट्रिप ना हो|

6- वह बिजली के उतार चढ़ाव को सहन कर सके?


एसी को सही से वर्क करने के लिए एक निश्चित वोल्टेज की ज़रूरत पडती है ये 220 वोल्टेज होती है कुछ कम अधिक होना ठीक है वही काफ़ी अंतर अगर हो जाता है तो एसी मे कंप्रेसर बार बार ट्रिप हो सकता है|

आपका एसी वोल्टेज नियंत्रण को अच्छे से कण्ट्रोल कर सकने मे सक्षम है तो वे एसी बेस्ट है आजकल के एसी जो आ रहे है उनके ऊपर लिखा होता है ये इतनी वोल्टेज के बीच कार्य करेंगे वास्तव मे आजकल के एसी बिजली के उतार चढ़ाव कल सहन कर सकते है|जो इन्वेर्टर एसी आ रहे है आज के समय मे वे वोल्टेज के कम अधिक होने पर एसी को बिना रोके कार्य करते है|

7-वह कंपनी 20 साल पुरानी होनी चाहिए?


बाजार मे काफ़ी सारी एसी की कंपनीया आ गयीं है कॉम्पीटिशन भी बढ़ गया है सस्ते और मेहगे एसी भी आ रहे है नये नये फीचर के एसी मॉडल के इस कारण से एक ऐसी कंपनी का चुनाव करना जिसका एसी अच्छा हो मुश्किल होता है|आपको 20 साल पुरानी कंपनी को देखना है और साथ मे उसकी सर्विस कैसी है देखना है इनसे मालूम हो जाता है कि कंपनी अच्छी है हिताची, सैमसंग, डाईकिन काफ़ी बहुचर्चित है|

8- उस कंपनी के सर्विस सेंटर सभी जगह हो?


आप जिस कंपनी का एसी ले रहे है उसकी सर्विस अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि खरीदारी के बाद का मुख्य काम सर्विस का ही होता है जिस कंपनी की सर्विस अच्छी है सही समय पर है तो वे बाजार मे अपना नियंत्रण रखती है आपको एसी खरीदने से पहले सर्विस सेंटर की जांच कर लेना ये सभी जगह है तभी एसी को लेना है|

9- उस कंपनी एसी के स्पेयर पार्ट्स मिल सके?


उस कंपनी का एसी अच्छा माना जाता है जिस एसी मे समस्या आ जाने पर उसके स्पेयर पार्ट्स भी आसानी से उपलब्ध हो सके क्यूंकि पार्ट्स नहीं मिलने पर एसी बेकार हो जाता है मैंने देखा है आजकल के इन्वेर्टर एसी मे पीसीबी ख़राब होने पर वे काफ़ी मुश्किल से मिलती है जो एक समस्या है इस कारण से काफ़ी लोग नॉन इन्वर्टर एसी को अधिक पसंद कर रहे है|

10- सर्विस आसानी से हो सके?


एसी वही अच्छा माना जाता है जिस एसी की सर्विस भी आसानी से कर सके काफ़ी सारे एसी मे सर्विस कार्य करने मे समस्या आती है कुछ एसी की ग्रिल आसानी से खुलती नहीं है जिससे लॉक टूट जाते है सरल होने चाहिए सर्विस मे|

11- बार बार बंद चालू मे बिजली बचाता हो?


अगर बात करें तो एसी मे बिजली बचत एसी मे महत्त्वपूर्ण होती है बार बार हम एसी को बंद चालू करते है तो इससे भी बिजली खपत बढ़ने लगती है आपको चाहिए कि इन्वेर्टर एसी को ख़रीदे ये बिजली अधिक बचाता है क्यूंकि इन्वेर्टर एसी मे ये गुण होता है कि वे तापमान रूम का आने पर कंप्रेसर बंद चालू नहीं करता है जिससे बिजली खपत कम हो जाती है बार बार कंप्रेसर बंद चालू होने से कंप्रेसर काफ़ी करंट लेता है जिसके कारण से भी बिजली खपत बढ़ती है|

12- कंप्रेसर अच्छे ब्रांड का लगा होना चाहिए?


आपका एसी जो भी हो वे अच्छी कंपनी का होना चाहिए इसके आलावा एसी मे कंप्रेसर मुख्य पार्ट होता है जिससे एसी मे कूलिंग अच्छी रहती है और वे बिना मरम्मत के लम्बे समय तक कार्य करता है काफ़ी सारे एसी ब्रांड मे हिताची कंप्रेसर लगे आते है जो काफ़ी लम्बे समय तक चलते है आपको रिपेयर या लोकल कंप्रेसर को नहीं लगाना चाहिए जो जल्दी ख़राब हो जाते है|

13- वह जल्दी रूम मे ठंडक दे?


एसी जल्दी रूम को ठंडा करने वाला होना चाहिए काफ़ी सारे ब्रांड है जो नार्मल एसी से काफ़ी अच्छी ठंडक देते है उनका नाम भी है जैसे हिताची, डाईकिन एसी आदि इसके आलावा अगर आपका रूम साइज बड़ा है और एसी क्षमता कम है (टन) तो भी कूलिंग कमरे में देर से होंगी या कम आएगी इसलिए सही क्षमता का एसी रूम साइज के अनुसार ही लगाए|

14- वह इन्वेर्टर तकनीक पर आधारित होना चाहिए?


नॉन इन्वेर्टर एसी पुराने मॉडल के एसी में आते है जो बिजली की खपत अधिक करते है अब आजकल के एसी इन्वेर्टर एसी तकनीक पर आ रहे है जो बिजली बचत के योगदान दे रहे है आपको अगर एसी को लम्बे तक चलाना है तो इन्वेर्टर एसी खरीदना चाहिए एसी का भरपूर आनंद ले सकते है वही अगर आपका एसी का प्रयोग कम घंटो का है तो आपके घर या अन्य स्थान के लिए नॉन इन्वेर्टर एसी है|

15- कौन सी कंपनी का एसी लेना चाहिए?


एसी कौन सी कंपनी का लेना चाहिए तो हमारे सामने कई सारे सवाल एक साथ आ जाते है अगर बात करें तो एसी लेने से पहले इन बातो का पालन करें जो ज़रूरी है ----

• अगर आपका प्रयोग कम घंटो का है तो नॉन इन्वेर्टर एसी बेस्ट है वही अगर लम्बे समय तक एसी चलाना है तो इन्वेर्टर एसी अच्छा रहता है|

• आपका बजट अगर ठीक है अच्छा है तो आपको हिताची, डाईकिन कंपनी का एसी लेना चाहिए ये ब्रांड एसी है एसी बाजार में काफ़ी जानी मानी कंपनी भी है|


• आपका बजट कम है तो आप वोल्टेज मे, व्हिर्लपूल कंपनी का एसी ले सकते है या वोल्टास का आदि|

• जिसकी सर्विस अच्छी हो जिसमे सैमसंग, LG, की सर्विस अच्छी है|

• कंपनी के पार्ट्स आसानी से मिल जाये सर्विस अच्छी हो|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे किस आकार का एयरकंडीशनर लेना चाहिए?

उत्तर- आपको एसी हमेशा कमरे के साइज के अनुसार है खरीदना चाहिए नीचे बताये गए है --

100 स्क्वेयर/ फ़ीट    -     1 टन एसी


150  //          //      -      1.5 टन  एसी


200  //          //       -      2.0 टन एसी 


प्रश्न 2)- कौन सा एसी घर के लिए अच्छा है?


उत्तर- एसी अगर आप घर पर लगा रहे है तो आपके सामने दो विकल्प है एक विंडो एसी और दूसरा स्प्लिट एसी होता है विंडो एसी सस्ता और मरम्मत कम करता है इसके आलावा स्प्लिट एसी कीमत मे अधिक मरम्मत मे कठिन हाँ शोर कम करता है ये इसका मुख्य गुण होता है लोग पसंद करते है|अगर खिड़की लगी है घर मे तो विंडो एसी बेस्ट है अगर स्थान की कमी है तो स्प्लिट एसी अच्छी चॉइस है|

प्रश्न 3)- कौन सी कंपनी का एसी लेना चाहिए?

उत्तर- एसी उस कंपनी का लेना चाहिए जो बिजली बचत करता हो, मरम्मत लागत कम हो, जिसका कंप्रेसर लम्बे समय तक चले, वे कंपनी बाजार मे पुरानी होनी चाहिए साथ मे सर्विस सेंटर कंपनी का होना है चाहिए आदि|

प्रश्न 4)- एसी की नंबर वन कंपनी कौन सी है?

उत्तर- एसी की पुरानी व नंबर वन कंपनी डाईकिन, हिताची, है|

प्रश्न 5)- घर मे एसी लगाने मे कितना खर्च आता है?

उत्तर- अगर विंडो एसी है तो इंस्टालेशन खर्च 600 से 800 मान लीजिये वही अगर स्प्लिट एसी है तो 1500 से 2000 ये कीमत एसी के मॉडल व क्षमता पर निर्भर करता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख मे आपको बताया कि मुझे कैसे पता चलेगा कौन सा एसी सबसे अच्छा है अगर बात करें तो एसी सस्ता होने के साथ वे ब्रांड होना चाहिए इसके आलावा सर्विस भी बेहतर को ख़राब होने पर ठीक हो जाये अगर आपके घर मे खिड़की है वेंटीलेशन है तो विंडो एसी बेस्ट है अगर जगह कम है स्थान कम है तो स्प्लिट एसी अच्छा चुनाव  है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.