ऑनलाइन शिक्षा के बेहतर बनाने के उपाय?
ऑनलाइन शिक्षा के बेहतर बनाने के उपाय?
आज का समय समय डिजिटली होता जा रहा है जबसे करोना महामारी आई है तभी से शिक्षा का तरीका भी बदल गया है अब ऑनलाइन के माध्यम पर शिक्षा हो रही है सरकार ने भी काफ़ी प्रभावी कार्य किये इसको सफल बनाने में जिससे बच्चो की शिक्षा एग्जाम सही समय पर हो बाधा उत्पन्न ना हो|
ऑनलाइन शिक्षा के बेहतर बनाने के उपाय काफ़ी महत्वपूर्ण होते है आज मोबाइल जहा बातचीत तक सीमित नहीं रह गया है ये आज शिक्षा वीडियोस के माध्यम से देने में भी भागीदारी दे रहा है वही डिजिटली ब्रांड से आप अपने यूट्यूब के माध्यम से शिक्षा बच्चों को घर बैठे प्रदान कर सकते है यदि आपको भी जानना है ऑनलाइन शिक्षा को बेहतर कैसे बनाया जाये तो लेख को पूरा पढ़ना बिना किसी देरी के चलते है|
1- कंप्यूटर अच्छी गुणवत्ता व फ़ास्ट इंटरनेट कनेक्टिविटी हो?
ऑनलाइन पढ़ाई के लिए इंटरनेट का इस्तेमाल किया जाता है मोबाइल, कंप्यूटर को चलाने के लिए यहां से आप अपने मोबाइल से वीडियो के माध्यम से टीचर से जुड़ सकते है ओर उनसे जानकारी प्राप्त कर सकते है इसके आलावा स्कूल से सम्बंधित नोट्स ना अन्य डाक्यूमेंट्स को पीडीऍफ़ के फॉर्मेट में भी रिसीव कर सकते है|
यहां जितना तेज फ़ास्ट इंटरनेट होगा उतनी ही अच्छी वीडियो में बात चीत होंगी साथ किसी भी फ़ाइल को प्राप्त करने में इंतजार नहीं करना होगा तो इसलिए ऑनलाइन शिक्षा को बेहतर करने के लिए फ़ास्ट इंटरनेट होना चाहिए ब्रॉडबेंड इंटरनेट का प्रयोग भी सही है|
2- इन्वेर्टर की व्यवस्था होनी चाहिए?
जब भी आप ऑनलाइन स्टडी करते है तो आपके पास बैकअप में इन्वेर्टर की व्यवस्था होनी चाहिए क्यूंकि कभी पावर चली जाने पर मोबाइल या कंप्यूटर बंद हो सकता है इस बात को ध्यान रखने के लिए एक अच्छी क्वालिटी का इन्वेर्टर होना ही चाहिए जिससे पढ़ाई करते समय समस्या ना हो|
3- ऑनलाइन वीडियो को शेयर करना चाहिए?
पहले जब पूर्णतया शिक्षा ऑफलाइन के माध्यम से स्कूल या कोचिंग सेंटर जाकर होती थी लेकिन डिजिटली दुनिया में ऑनलाइन ने काफ़ी बदलाव कर दिया इसमें आप अपने साथी को अपने विषय सम्बन्धी वीडियो को बड़ी आसानी से उसके व्हाट्सप पर सेंड कर सकते हो|
क्यूंकि वीडियो को देखकर व सुनकर उसको अच्छे ढंग से ज्ञात को जायेगा तो वीडियो को शेयर करने से ऑनलाइन पढ़ाई में काफ़ी हेल्प मिलती है काफ़ी सारे यूट्यूब पर शिक्षा सम्बधी चैनल चल रहे है जो बच्चो को अच्छी जानकारी मुफ्त में घर बैठे दे रहे है ये बच्चे पर निर्भर करता है वे कितना सीखना चाह रहा है|
4- ऑनलाइन वेकल्पिक प्रश्न टेस्ट देना?
ऑब्जेक्टिव प्रश्न भी आजकल आपको इंटरनेट पर मिल जायेगे यहां पर आप अपने विषय सम्बन्धी मॉक टेस्ट को सॉल्व कर सकते हो ये काफ़ी कारगर तरीका है स्टडी को उत्तम बनाने के लिए|
5- ज़ूम क्लासेज से शिक्षा में बढ़ोतरी?
हमेशा से ही ग्रुप डिस्कशन का तरीका प्रभावशाली रहा है जिसके अंतर्गत एक से दो स्टूडेंट या अन्य अधिक भी जुड़ जाते है इसमें शिक्षा या विषय पाठ से सवाल जवाब आपस में स्टूडेंट एक दूसरे से पहला ऑफलाइन ये खूब पॉपुलर रहा अब ये ज़ूम क्लासेज के रूप में ग्रुप डिसकशन होने लगता है जिसमे काफ़ी स्टूडेंट एक साथ एक दूसरे से वीडियो के माध्यम से प्रश्न उत्तर कार सकते है क्यूंकि ये ऑनलाइन समय बचाता है ये किसी भी समय संभव है समय की कोई भी पाबन्दी नहीं होती है|
6- बच्चो को तकनीकी रूप से जागरूक बनाना?
बच्चो को तकनीकी रूप से जगाना चाहिए उनको मोबाइल शिक्षा के बारे में बताना खासकर छोटे बच्चो को शुरुआत से मोबाइल शिक्षा के बारे में बताना व सीखना ऑनलाइन शिक्षा को बेहतर बनाने में सहयोग देगा|
7- सरकार को वाई फाई सभी जगह उपलब्ध कराना?
आज के समय में काफ़ी जगह वाई फाई की व्यवस्था हो रही है सरकार भी अच्छा कदम कार रही है उनको ओर स्थानों पर स्कूलों में, सार्वजानिक स्थानों में इसकी सुविधा कर देनी चाहिए जिससे शिक्षा बेहतर हो ओर समय भी बचे|
8- सेमिनार, टीवी, चैनलो पर जागरूकता?
आज के समय में इंटरनेट का बोलबाला है तो शिक्षा का प्रसार ओर बढ़ावा देना अति आवशयक है जिससे ये हर स्थान तक पहुचे गांव तक इसके लिए समय समय पर सेमिनार, टीवी, चेंनलो पर इसके बारे में बताया जाये की ऑनलाइन शिक्षा कैसे करें क्यूंकि अभी भी कई जगह है जहा ऑनलाइन शिक्षा से लोग अभी भी अनजान है|
9- शिक्षा सम्बन्धी जानकारी टॉल फ्री पर?
शिक्षा को डिजिटली रूप से ओर विकसित करने हेतु हमें शिक्षा की महत्त्वपूर्ण जानकरियो को प्राप्त करने के लिए टॉल फ्री नंबर होना चाहिए आप जब चाहे अपने विषय सिलेबस से जुडी जानकारियों को प्राप्त कार पाए|
10- मॉनिटरिंग की व्यवस्था हो स्टूडेंट?
ऑफलाइन में जब स्टूडेंट कक्षा में होता है तो टीचर उस पर विशेष रूप से सामने से ध्यान रखता है लेकिन ऑनलाइन में मॉनिटरिंग करना अत्यंत आवशयक है क्यूंकि जब तक वे स्टूडेंट ऑनलाइन रहता है टीचर को दिखता है इंटरनेट ऑफ करने पर वे दिखना बंद हो जाता है इसलिए स्टूडेंट को मॉनिटरिंग करना होना चाहिए क्यूंकि ऑनलाइन शिक्षा कही ना कही चाह पर भी निर्भर करता है|
11- समय समय इंडस्ट्री, स्मारको पर स्टूडेंट को ले जाना?
ऑनलाइन स्टडी को लगातार करना भी बोर पैदा कार सकता है इसके लिए बीच बीच में बच्चो को कुछ स्थानों पर घुमाना भी चाहिए जिससे वे मानसिक रूप से अच्छे रहे|
12- ऑनलाइन पार्ट टाइम कोर्स करवाना
आज के समय में कई लोग जॉब के साथ कुछ करना चाहते है पार्ट टाइम कोर्स तो ऑनलाइन इसके लिए एक बेहतरीन उपाय है काफ़ी सारे कोर्स आप कर सकते हो जैसे कॉडिंग सीखना, वीडियो एडिटिंग सीखना जिसको सीखने के बाद आप अच्छी जॉब व पैसा पा सकते हो|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- ऑनलाइन शिक्षा को बेहतर बनाने के लिए क्या करें?
उत्तर- ऑनलाइन शिक्षा को बेहतर करने के लिए अच्छी फ़ास्ट इंटरनेट होनी चाहिए, घर में पावर ना जाये इसके लिए इन्वेर्टर लगा होना चाहिए, बच्चो को ऑनलाइन के प्रति जागरूक करने में माता पीता भूमिका निभा सकते है
प्रश्न 2)- शिक्षा को कैसे बेहतर बनाया जा सकता है?
उत्तर-शिक्षा को ऑनलाइन पर लाकर बेहतर बनाया जा सकता है क्यूंकि काफ़ी सारी जानकारियों को हम इंटरनेट युटुने के माध्यम से सीख सकते हो अपने विषय से जुडी तो ये भी प्रभावी तरीका है|
प्रश्न 3)- ऑनलाइन कक्षाएं ऑफलाइन से बेहतर क्यों है?
उत्तर- किसी भी चीज की उत्पत्ति होती है तो उसकी आवशयकता होती है ठीक उसी प्रकार ऑफलाइन में काफ़ी कमिया थी इस कारण ऑनलाइन सामने आया अगर बात करें तो ऑनलाइन समय बचाता है ये पढ़ाई को काफ़ी अच्छे तरीके से समझाता है, आप अपने समयानुसार पढ़ाई कर सकते हो वीडियो ओर पीडीऍफ़ फॉर्मेट का माध्यम भी ऑनलाइन को ओर बेहतर रूप देता है इसके आलावा ऑनलाइन शिक्षा में आपका केवल एक मोबाइल ही काफ़ी होता है जबकि ऑफलाइन में एक कमरा, बेच कुर्सी लाइट काफ़ी चीज़ो की ज़रूरत होती है|
CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि ऑनलाइन शिक्षा के बेहतर बनाने के उपाय तो इसके लिए आपको तेज इंटरनेट होना चाहिए, एक अच्छा स्मार्ट फ़ोन, होना चाहिए टीचर बच्चो को समय समय पर ऑनलाइन टेस्ट ले जिससे बच्चा ऑनलाइन स्टडी में जागरूक हो आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment