पैसे रखने का तरीका|paise rakhne ka tarika?

 पैसे रखने का तरीका?


आज के समय में काफ़ी मेहगाई हो गयीं है जब से करोना महामारी का हुआ है आना तब से निरन्तर मेहगाई बढ़ ही रही है वैसे कमाई में आप जो कमाते है उसमे से कुछ पैसा बचत रूप में अपने पास सेविंग करके रखे क्यूंकि फिज़ूलखर्ची पर नियंत्रण करना होगा किसी भी आकर्षक वस्तुओ को देखकर तुरंत मन में चाह नहीं रखनी है कि इसे खरीद लू|


पैसे रखने का तरीका


 इसके आलावा हमें उन्ही चीज़ो को खरीदना चाहिए जिसकी आवश्यकता सच में है यदि आपकी आमदनी में पैसे बच नहीं पा रहा है चिंतित है तो हम आपको कुछ टिप्स पैसे रखने का तरीका बताने जा रहे है यदि आपने फ़ॉलो कर लिया तो यक़ीनन अपने घर के बजट को बेहतर कर पाएंगे चलिए बिना देरी के जानते है पैसे को कैसे रखे बचत कैसे करें ये सभी बाते|

1- इलेक्ट्रॉनिक्स वस्तुओ को कम करें?

आज के समय मोबाइल टीवी, लैपटॉप ये सभी इंटरनेट से चलते है इस कारण से सको लोग खूब पसंद कर रहे है जहा एक ओर इलेक्ट्रॉनिक आइटम मेहगे आते है लेकिन वही खराबी होने पर इसमें मरम्मत में काफ़ी पैसे खर्च हो जाते है|

 इसलिए आपको सुझाव है आपको इन आइटम को आवशयकता होने पर ही खरीदना चाहिए दिखावे के चक्कर में लोगो की बातो में आकर इनको खरीदने से बचे क्यूंकि इससे भी आपकी फिज़ूलखर्ची बढ़ती है ओर बजट घर का बिगड़ सकता है|

2- बाहर खाना खाने से बचे?


आज के समय में अधिकतर लोगो को बाहर का खाना पसंद आता है वे घर में कम ही खाते है या कभी ऑनलाइन आर्डर से भी घर पर ही खाना मगा लेते है जहा बाहर का खाना सफाई से काफ़ी दूर होता है इसके आलावा ये खाना काफ़ी मेहगा भी पड़ता है आपको बाहर के खाने से दूर रहना चाहिए ये भी खर्चो को बढ़ाता है जहा तक हो आप घर का ही खाना बना खाये कभी कभी परिवार के साथ जा सकते है उसमे कोई समस्या नहीं है|

3- खूबसूरती पर कम ही खर्च करें?

आज के समय में महिलाये काफ़ी ज़्यादा पैसा खर्च ब्यूटी पार्लर में जाकर खर्च करती है जिससे वे अधिक खूबसूरत दिखे महिलाओ को कम से कम केवल ज़रूरत के समय में इन जगहों का इस्तेमाल करना चाहिए|

4- साइड कमाई को भी करें?


मेहगाई काफ़ी बढ़ती जा रही है ऐसे में एक आमदनी से घर का गुजारा चलाना काफ़ी मुश्किल हो रहा है इसके लिए आपको साइड कमाई या पार्ट टाइम कमाई को देखना चाहिए आज के समय में काफ़ी सारे ऑनलाइन कमाई के ज़रिये हो गए है|

जहा पर आप घर बैठे कुछ समय काम करके भी पैसे कमा सकते हो फ्रीलेंसर वर्क करके आप कुछ स्कील सीखकर पैसे कमा सकते है आप गूगल पर जाकर सर्च करेंगे तो हाउ टू मेक मनी ऑनलाइन काफ़ी सारे तरीके फुल टाइम व पार्ट टाइम मिल जायेगे वैसे भी साइड कमाई आपकी सेविंग में बढ़ोतरी करने में मदद करती है|

5- निवेश में देखे बचत को भी?

आपको जहा एक ओर आमदनी बढ़ाने पर जोर देना चाहिए वही कुछ कमाई का कुछ हिस्सा बचत के रूप में निवेश करना चाहिए निवेश को आपको कुछ प्रॉपर्टी या जमीन खरीदने में करना चाहिए जिससे भविष्य में आपको एक अच्छी खासी पैसिव इनकम हो सके इसके आलावा आप शेयर मार्किट या म्यूच्यूअल फण्ड में भी निवेश कर सकते है जो भविष्य में आपको अच्छे परिणाम देगे|

6- एक बजट का प्लान बनाये?

किसी भी कार्य को करना एक प्लान के तहत काफ़ी महत्वपूर्ण होता है क्यूंकि प्लान ना करने से आपका काम ठीक नहीं हो पाता है ठीक ये नियम आपके घर के बजट के रूप में होता है आपको घर का बजट में किन चीज़ो में अधिक करना है किसमे नहीं ये सब बाते नोट करनी चाहिए दिखावटी वस्तुओ ना ख़रीदे इससे बजट कम होता है|

7- सही स्थान पर निवेश करें?

आज के समय में कई सारे निवेश के स्थान है प्रॉपर्टी, ऑनलाइन निवेश परन्तु आपको इन सभी स्थानों पर निवेश से पूर्व अच्छे से जानकारी प्राप्त कर लेनी चाहिए क्यूंकि ऑनलाइन ठगी के मामले काफ़ी बढ़ रहे है जिससे आपको बिना जानकारी के नुक्सान हो सकता है इसलिए जानकारी के अभाव में निवेश आपके धन को डूबा सकता है|

8- केवल ज़रूरी वस्तुओ को ख़रीदे?


आज के समय में बाजार में काफ़ी सारी आकर्षक चीज़े हम देखते ही उसको लेने की सोचते है जैसे नया मॉडल का मोबाइल विज्ञापन में देखकर या किसी दोस्त ने लिया है मेरे पास भी होना चाहिए आपको अपनी ज़रूरत को समझना है अगर आवशयक है तो ख़रीदे अन्यथा नहीं ले|इसके आलावा दिखावटी वस्तुओ में पैसे खर्च करने से दूर रहे क्यूंकि ये कुछ समय इस्तेमाल होती है फिर ये ख़राब हो जाती है या दिल भर जाता है|

9- घरेलू खर्चो पर काबू करें?


आपको बजट के अनुसार ही चलना है घरेलू खर्चो में बेवजह चीज़ो को ना ख़रीदे यदि आपके पास एक मोबाइल है ओर उससे काम चल रहा है तो अन्य मोबाइल को खरीदने से दूर रहना चाहिए इसके आलावा रोजमर्रा की चीज़ो में भी आपको बजट वाली चीज़ो को खरीदना चाहिए|

आपको अपने घर में फ्रिज अपनी क्षमता के अनुसार ख़रीदे यदि सिंगल डोर फ्रिज चाहिए तो वही ख़रीदे फ्रॉस्ट फ्री की चाहता में घरेलू खर्च को ना बढ़ाये|

10- EMI पर वस्तुओ को ना ख़रीदे?

आपको इंस्टालमेंट में किसी भी वस्तुओ को खरीदने से संभव हो बचना चाहिए यदि आवश्यकता ना हो क्यूंकि इन वस्तुओ को आप इन्सटॉलमेंट में खरीदते है तो मासिक ब्याज आपको उस वस्तु का देना पड़ता है काफ़ी अधिक|आपको अगर किसी चीज को लेना है तो एक समय निर्धारित करें उस समय ले जब बजट हो|

11- फालतू खर्चो पर काबू पाए?

आपके फालतू फिजूलखर्ची भी बजट को ख़राब करते है हम उनको लेने के बाद अपनी आवशयक वस्तुओ को खरीदने से वंचित रह जाते है ओर बचत किसी भी रूप में नहीं कर पाते है तो जहा तक हो दिखावटी वस्तु या आकर्षक चीज़ो को नहीं लेना चाहिए जो ज़रूरी हो जिसके बिना घर पर काम नहीं हो रहा है उसको ही ले|

FAQ-


प्रश्न 1)- मुझे प्रतिमाह कितनी बचत करनी चाहिए?

उत्तर- आपकी अगर प्रतिमाह 20000 रूपए आमदनी है तो आपको 2000 रूपए तो कम से कम बचत निवेश करना ही चाहिए या आप इससे अधिक व कम भी करते है जिससे बजट अच्छा रहे|

प्रश्न 2)- तुरंत पैसा चाहिए तो क्या उपाय है?

उत्तर-वैसे तो तुरंत पैसा किसी भी आकस्मिक कंडीशन में हमें आवश्यकता होती है तो आप क्रेडिट कार्ड या इंस्टा लोन से पैसा की आवश्यकता दू कर सकते है|


प्रश्न 3)- पैसा बचाना इतना कठिन क्यों है?

उत्तर- पैसा बचाना कठिन इसलिए है क्यूंकि हम आकर्षक चीज़ो, दिखावटी चीज़ो ओर दिखावा वाली चीज़ो से जल्दी प्रभावित होकर खरीद लेते है|


प्रश्न 4)- घर का खर्च कैसे कम करें?

उत्तर- घर का खर्च कम करने में कुछ चीज़े करनी चाहिए आपको बाहर का खाना कम खाना चाहिए, मॅहगी वस्तुओ को खरीदने से बचे, हवाई यात्राओं से बचे, मेहगे मोबाइल ओर फर्नीचर से बचे|

प्रश्न 5)- लोग पैसे कैसे नहीं बचाते है?

उत्तर- बेवजह खर्चे करते है जिस कारण से बचे नहीं बचाते है|

प्रश्न 6)- सेविंग कैसे करनी चाहिए?

उत्तर- सेविंग आपको प्रॉपर्टी खरीदने, स्टॉक मार्किट में, बैंक में जमा करके, सैलरी का कुछ हिस्सा अलग बैंक खाते में डाले|

CONCLUSION -


इस लेख में आपको बताया गया कि पैसे रखने का तरीका आपको आमदमी करके साथ साथ कुछ बचत निवेश भी करना ही चाहिए आप स्टॉक मार्किट या प्रॉपर्टी में निवेश कर सकते है इसके आलावा एक अन्य बैंक खाता खुलवाये जिससे बचत का पैसे उसमे डाले|आपको फिज़ूलखर्ची से बचना है आकर्षक चीज़ो को नहीं खरीदना चाहिए आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.