रेफ्रीजिरेटर कंप्रेसर कितने समय तक चलता है?
रेफ्रीजिरेटर कंप्रेसर कितने समय तक चलता है?
फ्रिज में कंप्रेसर एक ज़रूरी और मेहगा पार्ट होता है कंप्रेसर फ्रिज में हेर्मेटिक टाइप का प्रयोग किया जाता है जैसा की हम जानते है कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स मैकेनिकल होते है जिससे इसमें समय के साथ घिसावट व समस्या आने लगती है|
ये कभी कभी गलत रखरखाव व पुराने होने पर पर भी ख़राब हो सकता है वैसे इसकी कोई निश्चित समय सीमा नहीं है कंप्रेसर वैसे कंप्रेसर फ्रिज की वारंटी कंपनी 5 या 10 साल की देती है इसके आलावा आप कुछ तरीके अपनाकर फ्रिज के कंप्रेसर को लम्बे समय तक चला सकते है या इससे भी अधिक चला सकते है|
सही वोल्टेज रखकर, फ्रिज को बार बार ना बंद करके तो काफ़ी लोग ये सवाल पूछते है रेफ्रीजिरेटर कंप्रेसर कितने समय तक चलता है तो आज के इस लेख में हम आपको जानकारी देंगे तो बिना किसी देरी के चलिए शुरू करते है|
1- ये सही वोल्टेज पर निर्भर करता है?
फ्रिज का कंप्रेसर काफ़ी हद तक लम्बे समय तक चलता है वे निर्भर करता है सही वोल्टेज आने पर अगर बात करें फ्रिज का कंप्रेसर एक निश्चित सही वोल्टेज पर बेहतर तरीके से कार्य करता है 220 वोल्टेज पर कभी कभी उतार चढ़ाव होने के कारण से ये बंद हो जाता है अगर आपके फ्रिज में वोल्टेज की समस्या हो रही है तो ये भी कंप्रेसर ख़राब होने के लिए जिम्मेदार है|
2 फ्रिज कंप्रेसर रिपेयर है या नया है?
हम जानते है फ्रिज में कंप्रेसर कूलिंग पैदा करता है कभी कभी इसमें समस्या आने पर हम फ्रिज में एक रिपेयर कंप्रेसर लगवा लेते है ये कंप्रेसर जहा दोबारा से वाइंडिंग कार्य होते है पिस्टन, क्रैन्कशाफ़्ट से सम्बंधित सस्ते में भी किये जाते है इस कारण से ये लगातार चलने से ये गर्म हो जाते है कह सकते है ये नये से कम समय तक चलते है मेरा सुझाव है अगर आपका फ्रिज कंप्रेसर ख़राब है तो नया ही लगवाएं बजट बनाकर ये काफ़ी लम्बे समय तक चलते है|
3- फ्रिज की रिले व ओवरलोड का ठीक होना?
अक्सर हम लोग फ्रिज ख़राब होने पर लोकल रिले को चेंज करवाते है कुछ समय तक तो अच्छे से कार्य करती है रिले कंप्रेसर में फिर ये ख़राब हो जाती है जिस कारण से कंप्रेसर ख़राब हो जाता इसकी वाइंडिंग|
4- फ्रिज को बार बार बंद करने से?
फ्रिज को बार बार बंद करने से जहा बिजली की खपत बाद जाती है साथ ही बसर्फ देरी से जमती है इसके आलावा बार बार फ्रिज बंद करने स्वागत कंप्रेसर की मोटर वाइंडिंग गर्म हो जाती है जिससे हीट होकर वे ख़राब हो जाती है|आप बार बार फ्रिज को बंद नहीं करना चाहिए क्यूंकि इसके कारण से अन्य प्रकार की समस्याएं भी फ्रिज में हो सकती है गैस चोकिंग आदि|
5- पुराने कंप्रेसर कम समय तक क्यों चलते है?
पुराने कंप्रेसर कम समय तक इसलिए चलते है क्यूंकि उनके अंदुरुनी पार्ट्स गर्म हो जाते है घिसने के कारण वे गर्म हो जाते है|
6- कंप्रेसर गर्म क्यों हो जाता है?
फ्रिज में कंप्रेसर कभी कभी गर्म हो जाता है जिसके कारण से कूलिंग भी प्रभावित होने लगती है गर्म होने के कुछ संभावित कारण हो सकते है जो इस प्रकार से है -----
• वोल्टेज की समस्या के कारण
• फ्रिज की रिले ख़राब होने पर
• फ्रिज में मोटर ख़राब ख़राब होने पर
• फ्रिज की रिले ख़राब होने पर
• फ्रिज में गैस कम होने पर
• फ्रिज में गैस चोकिंग होने पर
• फ्रिज कंप्रेसर कम क्षमता का लगाने के कारण
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- फ्रिज का कंप्रेसर कितने का आता है?
उत्तर- फ्रिज का कंप्रेसर फ्रिज की क्षमता के अनुसार आते है अगर 190 लीटर का फ्रिज है तो 1340 मॉडल टेकमशाह का लगता है अगर 200 से 300 लीटर क्षमता का है तो 1365 का लगता है|
प्रश्न 2)- फ्रिज का कंप्रेसर कौन सा डलवाये?
उत्तर- फ्रिज का कंप्रेसर आप एल.ज़ी. कंपनी का डलवाये|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया कि रेफ्रीजिरेटर कंप्रेसर कितने समय तक चलता है तो ऐसा कोई निश्चित समय नहीं है हाँ ये सही वोल्टेज आने, सही रखरखाव पर निर्भर करता है इसके आलावा बार बार बंद करना भी ख़राब कर सकता है आदि|
कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment