सबसे अच्छा काम कौन सा है|

 सबसे अच्छा काम कौन सा है?


आज के समय में जहाँ टेक्नोलॉजी दिन प्रतिदिन तरक्की कम रही वही लोग जॉब से ज़्यादा प्राथमिकता अपने बिज़नेस को शुरू करने की सोच रहे है हमारे देश की अर्थव्यवस्था में भी आर्थिक विकास होता है जब हम अपना बिज़नेस को छोटे लेवल से बड़े लेवल तक पंहुचा सकते है|

सबसे अच्छा काम कौन सा है


 आज के समय में कई लोग जॉब की सीमाएं को लाघना चाह रहे है क्यूंकि उसमे आदमी एक निश्चित है समय तक याद रहती है वैसे तो कई सारे काम है जो आप कर सकते हो|

 लेकिन सबसे अच्छा काम कौन सा है ये महत्वपूर्ण इसलिए हो जाता है क्यूंकि पैसा इसी में है यहाँ ये बताये जा रहे बिज़नेस को आप चाहे गांव व शहर दोनों स्थानों पर कर सकते है इसमें कुछ आज के समय के ऑनलाइन बिज़नेस भी है जो अच्छा पैसा दे रहे है तो बिना किसी देरी के चलते है सीखते है|


1- ब्लॉॉगिंग करना
2- कपडे का बिज़नेस
3- कोचिंग क्लास
4- नारियल पानी का काम
5- मोबाइल शॉप
6- किराने का दुकान
7- पैकिंग का काम
8- मेवा ड्राई फ्रूट का काम
9- नाश्ते का काम
10- यूट्यूब का काम
11- डिलीवरी बॉय सर्विस
12- वेब डेवलपमेन्ट का काम
13- रेस्टॉरेंट का बिज़नेस
14- नमकीन का बिज़नेस
15- ओल्ड इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट सेल परचेस

FAQ -


प्रश्न 1)- सबसे ज़्यादा कमाई कौन से धंधे में है?

उत्तर- कैटरिंग, रेस्टॉरेंट,चाय की दुकान, रेडीमेड कपडे आदि|

प्रश्न 2)- सबसे सफल बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर- सबसे सफल बिज़नेस वही है जो 12 महीने चले क्यूंकि सीजनल बिज़नेस कुछ महीने अच्छी कमाई करते है तो ऐसे में 12 महीने वाला लाभ अधिक देने के सक्षम होता है जैसे वेडिंग प्लानर की हर समय आवशयकता रहती है क्यूंकि शादी हर सीजन में होती है, डीजे साउंड का काम भी हर समय हर स्थान पर चाहिए ही चाहिए चाहे शादी हो पार्टी हो, बर्थडे हो, याद कोई धार्मिक काम आदि|


प्रश्न 3)- 12 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?

उत्तर-फ़ास्ट फ़ूड काम, कपडे का काम, इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप आदि|

CONCLUSION-


इस लेख में आपको बताया कि सबसे अच्छा कसम कौन सा है तो आपको बता दू वही बिज़नेस अच्छा होता है जो काम पूंजी में अधिक मुनाफा दे जो हर कोई कर सके गांव अथवा शहर में तो इसमें आप रेस्टॉरेंट का काम अच्छा है, नाश्ते का काम हर जगह हर समय डिमांड में रहता है, इलेक्ट्रॉनिक्स शॉप फर्नीचर शॉप की भी हर समय ज़रूरत है क्यूंकि शादी में यही से सामान जाता है आदि ये सभी एक्सेप्ट कसम है और लाभ भी खूब देते है|अगर कोई प्रश्न हो रो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.