सफाई करते समय फ्रिज बंद कर देना चाहिए?

 सफाई करते समय फ्रिज बंद कर देना चाहिए?


फ्रिज काफ़ी समय इस्तेमाल करने के बाद हमारे फ्रिज में सफाई करने की आवश्यकता अगर बात करें तो सफाई करने में तकनीकी व नॉन तकनीकी चीज़े शामिल होती है सफाई में कंडसर कॉइल को सॉफ्ट ब्रश से साफ करना, फ्रिज के अंदुरुनी बॉडी को साफ करना आता है काफ़ी लोग ये सवाल पूछते है कि सफाई करने समय फ्रिज बंद कर देना चाहिए तो आपको बता दू|





 फ्रिज को सफाई के समय बंद कर दे तो अच्छा है क्यूंकि कभी कभी करंट आने का खतरा बढ़ जाता है आज के इस लेख में हम आपको सफाई के समय क्या क्या साफ करना चाहिए, कब सफाई करना चाहिए, पानी से धोना चाहिए अथवा नहीं तो काफ़ी सारी बाते इस लेख में सीखेंगे तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1- फ्रिज सफाई में क्या क्या आता है?

फ्रिज सफाई काफ़ी महत्वपूर्ण होती है फ्रिज को लम्बे समय तक चलने के लिए इससे काफ़ी सारे लाभ होते है आपको सफाई में क्या शामिल होता है ये सब है कंडसर कॉइल कि सफाई करना, फ्रिज कि बॉडी अंदर से साफ करना सॉफ्ट कपडे से, फ्रीज़र से ये सभी कार्य जो पूरे हो वे फ्रिज बंद करके ही होने चाहिए|

2- फ्रिज सफाई में फ्रिज बंद करें अथवा नहीं?


फ्रिज कि सफाई के दौरान गीले कपडे से फ्रिज को हम साफ करते है बिजली के तारों को बचाकर फिर भी ये आवशयक है कि फ्रिज को बंद ही कर दे सफाई करते समय जिससे किसी भी प्रकार के करंट या अन्य ददुर्घटना की सम्भावना ना रहे|

3- फ्रिज सफाई पानी से करें या नहीं?


आपको पानी से नहीं धोना चाहिए आपको हल्के गीले कपडे से साफ करना अच्छा है उसके पश्चात फ्रिज को हवा लगा ले या धूप में रख दे|

4- फ्रिज सफाई कितने दिन में करें?


फ्रिज में सफाई वैसे तो हर 2 महीने में करनी चाहिए ये आपकी ज़रूरत पर भी निर्भर करता है फ्रिज गन्दा है तो साफ करें|

5- क्या मै अपने फ्रिज कि सफाई खुद कर सकता हू?


हाँ अगर कुछ जानकारी है फिर भी इलेक्ट्रिकल पार्ट्स को साफ करते समय हाथ ना लगाए इसके आलावा अगर संभव तो ऊपर से ही साफ करें कभी कभी कोई तार हिलने से फ्रिज में समस्या हो जाती है|

6- सफाई क्यों ज़रूरी है?


सफाई ज़रूरी है क्यूंकी ये फ्रिज को लंबी समय तक चलाता है ओर किसी भी प्रकार की स्वस्थय सम्बन्धी समस्या भी नहीं रहती है इसके आलावा सफाई करने से कंडसर कॉइल की जिससे गैस अच्छे से तरल में बदल जाती है ओर कूलिंग जल्दी हो जाती है इसलिए समय पर सफाई करें|

FAQ-


प्रश्न 1)- सफाई क्यों ज़रूरी है?

उत्तर-इससे बंदबु नहीं आती है कूलिंग अच्छी होती है|


प्रश्न 2) सफाई कार्य कितने दिन में करना चाहिए?

उत्तर- आप 2 महीने या आवश्यकता पड़ने पर करें|

CONCLUSION-


इस लेख मै आपको बताया गया है कि सफाई करते समय फ्रिज बंद कर देना चाहिए तो आपको बंद कर देना चाहिए करंट का डर नहीं रहता है अगर लेख पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.