स्प्लिट एसी लोग पसंद क्यों करता है?
स्प्लिट एसी लोग पसंद क्यों करता है?
आज के समय में घरों में दो ही प्रकार के एसी की मांग काफ़ी अधिक हो रही है विंडो और स्प्लिट एसी आमतौर से विंडो एसी काफ़ी पुराना मॉडल है वही स्प्लिट एसी विंडो एसी का सुधरा हुआ रूप है स्प्लिट एसी शोर कम करता है और ये स्थान कम घेरता है इस कारण से लोग आज इसको पसंद कर रहे है|
साथ ही ये रूम को जल्दी ठंडा कर देता है जबकि विंडो एसी को इंस्टाल करने के लिए खिड़की होनी चाहिए और ऐसे में ये नहीं है तो दीवार को फोड़ना पड़ सकता है तो आज के समय में काफ़ी बातो से स्प्लिट को लोग पसंद कर रहे है आज के लेख में आपको पूरी जानकारी देंगे तो आखिर क्या कारण है जिससे स्प्लिट एसी लोग पसंद क्यों करता है आपको जानना है तो बिना किसी देरी के जानते है|
1- ये कही इंस्टाल हो सकता है
2- ये शोर नहीं करता है
3- दीवार को तोड़ फोड़ नहीं करना पड़ता है
4- इसकी सर्विस अकेले संभव होती है
5- रूम में कूलिंग बढ़ाता है
6- स्टडी रूम के लिए अच्छा है
7- इसको निकालने में गैस का नुक्सान नहीं होता है
8- ये ऑफिस रिसेप्शन को सुन्दर बनाता है
FAQ-
प्रश्न 1)- स्प्लिट एसी के क्या फायदे है?
उत्तर- स्प्लिट एसी विंडो का सुधरा हुआ रूप है तो इसके कई फायदे होते है ये शोर नहीं करता है, इंस्टालेशन कमरे के किसी भी कोने में संभव है, कमरे को देर तक ठंडक देता है|
प्रश्न 2)- स्प्लिट एसी की कूलिंग कैसे बढ़ाये?
उत्तर- स्प्लिट एसी की कूलिंग बढ़ाने के लिए दोनों यूनिट की सर्विस करवाये साल में एक बार क्यूंकि सर्विस ना होने पर कूलिंग प्रभावित होती है|
प्रश्न 3)- बेहतर विंडो या स्प्लिट एसी क्या है?
उत्तर-विंडो एसी खिड़की में लगता है जबकि स्प्लिट को किसी भी दीवार पर एक पत्ती (माउंटिंग प्लेट) पर लटका दिया जाता है विंडो एसी की सर्विस उतार कर दो लोग करते है स्प्लिट में एक ही कर सकता है स्प्लिट एसी शोर के कारण अधिक लोकप्रिय है| स्प्लिट एसी स्टडी रूम, ऑफिस रिसेप्शन और हॉस्पिटल में मुख्य रूप से अधिक इस्तेमाल हो रहा है|
प्रश्न 4)- स्प्लिट एसी यूनिट क्या है?
उत्तर-स्प्लिट एसी जैसे नाम से ही स्पष्ट हो रहा है दो भागो में होता है एक जो कमरे में यूनिट लगती है उसको इंडोर यूनिट कहा जाता है और जो कमरे के बाहर वातावरण में लगती है आउटडोर यूनिट होती है|
CONCLUSION-
इस लेख में आपको बताया स्प्लिट एसी लोग क्यों पसंद करता है तो कई कारण है ये शोर कम करता है विंडो एसी की तुलना में ये कमरे में किसी भी स्थान पर लगाया जा सकता है, स्प्लिट एसी स्टडी रूम, ऑफिस रिसेप्शन और अन्य शांत स्थानों के लिए उत्तम विकल्प होता है|अगर कोई प्रश्न गो तो कमेंट करें और पसंद आये तो अधिक शेयर करें|
Post a Comment