village business ideas in hindi?
Village business ideas in hindi?
आज भी कई लोग सोचते है कि केवल शहर में ही जाकर बिज़नेस को किया जाता है परन्तु ये आपकी सोच ठीक नहीं है आप अगर गांव में निवास करते है तो भी आप गांव में बिज़नेस कर सकते है इनको शुरू करने के लिए नूयनतम पैसो की ज़रूरत पडती है एक बात बता दू अगर आपके पास पर्याप्त रूप से पैसे है तो आप कोई भी बिज़नेस को कही पर भी शुरू कर सकते है|
प्रारभ से ही आज भी गांव के लोगो की यही मानसिकता है कि अगर पैसा कमाना है तो आपको अपने घर दूर जाकर शहर में ही कुछ काम बिज़नेस कर सकते है इस कारण से शहर में मेहगाई काफ़ी होती है तो इस कारण से भी वह अधिक पूंजी बचत नहीं कर सकते है|
गांव के लोग केवल यही सोचते है कि आप गांव में कोई काम को नहीं कर सकते है तो सवाल उठता है गांव में कौन सा बिज़नेस को शुरू करें या village business ideas in hindi के बारे में जानना चाहिए यदि आप काफ़ी समय से तलाश में है तो गांव में कौन से बिज़नेस करें तो आर्टिकल को पूरा पढ़ना चाहिए|
आज के इस लेख आपको काफ़ी सारे बिज़नेस के बारे जानकारी देंने जा रहे है जो अगर आपने समझ लिए तो आप आसानी से गांव में इस बिज़नेस को करके उससे सफल हो सकते है तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|
1- खाद बीज की दुकान
2- टेलर की दुकान
3- किराने का दुकान
4- फूलो की दुकान
5- मेडिकल स्टोर की दुकान
6- टेंट हाउस का बिज़नेस
7- छोटा सिनेमा घर खोलकर
8- ब्यूटी पार्लर
9- आटा मिल का बिज़नेस
10- मोबाइल रिचार्ज व रिपेयरिंग काम काम
FAQ-
प्रश्न 1)- village में सबसे ज़्यादा चलने वाला बिज़नेस कौन सा है?
उत्तर- वैसे तो कई सारे बिज़नेस गांव में करने हेतु है परन्तु गांव में खेती सम्बन्धी काम होते है अधिक ऐसे में आप खाद बीज की दुकान खोल सकते है ये ऐसा बिज़नेस है जो आपका हर समय चलेगा क्यूंकि खेती के काम होते ही है गांव में हमेशा तो इस बिज़नेस को आप अच्छा बिज़नेस आईडिया कह सकते है लाभ का भी है|
प्रश्न 2)- ग्रामीण क्षेत्र में कौन सा धंधा करें?
उत्तर- ग्रामीण में आप बीज दुकान, नर्सरी, बिल्डिंग मटेरियल का दुकान आदि|
प्रश्न 3)- गांव में क्या रोजगार कर सकते है?
उत्तर- गांव में आप पानी पूरी दुकान, पिज़्ज़ा शॉप, मोमोज शॉप, आदि|
CONCLUSION
इस लेख में आपको बताया कि village business ideas in hindi के बारे में बताया आप शहर ना जाकर इन बताये कामों को गांव में भी कर सकते है पैसा कमा सकते है बीज दुकान, नर्सरी,बिल्डिंग मेटेरियल दुकान आदि कर सकते है जो हर समय डिमांड में रहता है चलता है|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment