एसी मे गैस का जीवन कितना होता है?

 एसी मे गैस का जीवन कितना होता है?


एसी मे गैस के द्वारा ही ठंडक उत्पन्न की जाती है जब तक गैस एसी सिस्टम मे रहती है तो तब तक रूम अच्छे से ठंडा होता है इसके आलावा गैस के अभाव मे ठंडक कम या नहीं होती है अगर बात करें तो एक समय के बाद गैस लीकेज सम्बन्धी समस्याएं आने लगती है कंडसर कॉइल के पास से लीकेज, फ़िल्टर के पास लीकेज होना, डिस्चार्ज लाइन से लीकेज होने लगती है कुछ लोगो के एसी मे हर साल गैस डलवानी पडती है|




 कुछ एसी सर्विस ना करवाने पर गैस लीकेज हो जाती है व कुछ गलत रखरखाव इंस्टालेशन के कारण से भी तो आखिर एक सवाल मन मे आता है कि लोग पूछते है मेरे एसी मे गैस का जीवन कितना होता है यें प्रश्न काफ़ी अच्छा है परन्तु सीधे मे उत्तर देना मुश्किल है हम विस्तार से बतायेगे किन बातो पर निर्भर करता है|

 वैसे आपको बता दू एसी मे गैस कभी भी खत्म नहीं होती है चाहे 1 साल या 50 साल कोई भी समस्या नहीं आती है ना ही ख़राब होती है तो जीवन काल गैस लीकेज पर होता है निर्भर हम. गैस लीकेज को रोक सकते है कुछ हद तक यहां पर गैस लीकेज के कई कारणों को जानेगे तो बिना किसी देरी के जानेगे|

एसी मे गैस का जीवन कितना होता है?


एसी मे गैस का जीवन रिसाव होने पर निर्भर होता है यदि एसी सिस्टम मे गैस है तो वे ठंडक देगी व कभी भी ख़राब नहीं होंगी यहां नीचे हम एसी मे गैस को कैसे लीकेज रोक सकते है बताने जा रहे तो जानते है ----

1- एसी की सर्विस समय पर ना होना
2- एसी का सही जगह इंस्टाल करें
3- एसी का सही जगह से मरम्मत करवाना
4- एसी के फ़िल्टर साफ करें
5- एसी चार्ज से पहले वैक्यूम करें

FAQ-अक्सर पूछे जाने सवाल


प्रश्न 1)-एसी गैस कितने साल तक चलती है?

उत्तर- एसी मे गैस लीकेज होने पर ही समाप्त होती है और इसकी समय सीमा कुछ नहीं है|

प्रश्न 2)- एसी की लाइफ कितनी होती है?

उत्तर- एसी की लाइफ 20 साल हो सकती है अगर सही से एसी की सर्विस करवाये|

प्रश्न 3)- क्या हमें हर साल एसी मे गैस भरने की ज़रूरत है?

उत्तर- एसी मे गैस लीकेज हो रही है तभी इसकी ज़रूरत होती है|


प्रश्न 4)-एसी मे गैस लीक हो रहा है कैसे पता करें?

उत्तर- एसी मे गैस लीकेज है तो आयल आप जाता है उस जगह पर और ठंडक समाप्त हो जाती है|


प्रश्न 5)- हमें एसी गैस कब बदलनी चाहिए?

उत्तर- एसी मे गैस कभी भी नहीं बदली जाती है गैस लीकेज पर ही बदली जाती है या गैस चॉक पर बदली जाती है|

CONCLUSION- निष्कर्ष 

इस लेख मे आपको बताया गया है कि एसी मे गैस का जीवन कितना होता है तो गैस लीकेज होने पर ही गैस समाप्त होती है जिस वजह से उसमे गैस रिफिलिंग करवाना पड़ता है आप एसी की सर्विस सही समय 1 साल मे करवाये और एसी को सही तापमान पर चलाये ऑटो मोड मे ऐसा करके आप एसी मे गैस लीकेज को रोक सकते है व जीवन बढ़ा सकते है अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|





कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.