बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?

 बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए?


आज का दौर डिजिटली हो गया है यानि पूरा एक बड़े गांव के रूप मे लग रहा है क्यूंकि गांव के एक कोने मे जो चीज़े मिल रही है वही दूसरे कोने पर भी एक मूल्य पर मिल. रही है वैसे तकनीकी प्रगति के होने से सभी कारोबार व्यापार मे काफ़ी कॉम्पीटिशन चुनौतीयों को पैदा कर दिया है|


बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए



यानि की आज के दौर मे वही बिज़नेस सफल हो जो मार्किट की मांग को समझकर अपने विकास कर रहे है आज का समय हर स्थान पर विकसित हो रहा है नई नई चीज़े कंपनिया, विकसित कर रही है तो इस कारण दाम मे कॉम्पीटिशन बढ़ गया है यानि कि आज के दौर मे बिज़नेस शुरू करना कठिन कार्य नहीं है|

 जितना कि उसको कामयाब करना यूँ कह सकते है जिसमे इसमें महारत हासिल कर लिया वही राजा हो गया यहां पर हम आपको बतायेगे कि बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या क्या करना चाहिए तो बिना किसी देरी के जानते है|

बिज़नेस बढ़ाने के लिए क्या करें?


कई महान लेखक का कहना है कि जहा पर प्रचार नहीं है वहा पर व्यापार नहीं है ठीक बात कही है चाहे आप बिज़नेस को आगे बढ़ाने विकसित करने के लिए प्रचार नहीं करते है तब तक वे सफल नहीं होता है आप अपने प्रोडक्ट को बेचने के साथ छूट भी दे रहे है या नहीं लोगो को प्रोडक्ट कितना पसंद आप रहा है अथवा नहीं|यहां पर आपको कुछ तरीके बता रहे है जो निम्न है ----

1- बिज़नेस का प्रचार करिये
2- ग्राहक से सही आचरण करना
3- वैरायटी प्रोडक्ट रखना
4- अधिक मेहगे प्रोडक्ट को क्रेडिट पर देना
5- ग्राहक से सही वाणी मे बात करें
6- बीच बीच मे ऑफर देना
7- प्रोडक्ट को बनाना ग्राहक की ज़रूरत के अनुसार
8- दुकान की लोकेशन सही ना होना
9- पूंजी ना होने पर लेना
10- ग्राहकों से प्रोडक्ट फीडबैक

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- बिज़नेस मे सफलता पाने के लिए क्या करना चाहिए?

उत्तर-सकारात्मक सोच, ग्राहक संतुष्टि, निरन्तर, कार्य पर सदैव फोकस आदि|

प्रश्न 2)- गांव देहात मे कौन सा बिज़नेस करना चाहिए?

उत्तर-ट्रेक्टर रिपेयरिंग, खेती सम्बन्धी सामान, बिल्डिंग मटेरियल सामान आदि|

प्रश्न 3)- 24 महीने चलने वाला बिज़नेस कौन सा है

उत्तर-कपडे का काम, पंचर दुकान, परचून दुकान, मोबाइल रिपेरिंग करना आदि|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख मे आपको बताया कि बिज़नेस को आगे बढ़ाने के लिए क्या करना चाहिए तो आपको सकारात्मक सोच रखनी है चाहे व्यापार हानि है या लाभ मे इसके आलावा प्रोडक्ट गुणवत्ता पर ध्यान दे और सर्विस भी अच्छी करें, ऑफर दे बीच बीच मे आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.