मेरा फ्रिज गैस चॉक क्यों करता है?Freeze cooling problem in Hindi
मेरा फ्रिज गैस चॉक क्यों करता है?Freeze cooling problem in Hindi|
फ्रिज जहा हमारे लिए काफ़ी महत्वपूर्ण उपकरण है जो हर समय इस्तेमाल किया जाता है परन्तु एक समय के बाद मैकेनिकल कार्यविधिव इलेक्ट्रिक सिस्टम होने के कारण से इसमें कुछ समस्याएं भी आने लगती है जिसके कारण फ्रिज में ठंडक कम या समाप्त हो जाती है अगर बात करें तो एक समस्या कॉमन आती है वे है गैस लीकेज का होना इसके आलावा भी कंप्रेसर से जुडी समस्या आती है|
रिले ख़राब होना, थरमोस्टेट ख़राब होना आदि वही कुछ फाल्ट हमारे कारण से भी होते है गलत रखरखाव जिसमे गैस चॉक एक मुख्य है अगर बात करें तो गैस चॉक होने से ठंडक कम हो जाती है बर्फ कम जमती है साथ ही गैस चॉक होने के से हमारी बिजली खपत भी बढ़ने लगती है तो अब यें प्रश्न उठ रहा है कि क्या मेरा फ्रिज गैस चॉक क्यों करता है यें गैस चोकिंग गैस का एक स्थान पर जाम होना ही है नमी के कारण तो बिना किसी देरी के इसके कुछ कारणों के बारे में जान लेते है|
1- फ्रिज को शिफ्ट करने से?
फ्रिज को हम एक स्थान से दूसरे स्थान पर शिफ्ट करते है कभी घर बदलते है या फिर फ्रिज का स्थान तो हमेशा फ्रिज को शिफ्ट करें तो सीधा लेकर जाये उल्टा करने से कंप्रेसर का तेल लाइन मे रिसने लगता है जिससे आप फ्रिज ऑन करते है तो गैस रुकना शुरू हो जाती तो इस बात का विशेष ध्यान रखे|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज बंद करना चाहिए या नहीं?
2- फ्रिज को सर्दीयों में बंद करने से?
काफ़ी सारे लोग ऐसे है जो बिजली बचत के चककर मे फ्रिज को सर्दीयों मे बंद करके रख देते है जिससे उनका बिजली बिल कम आये परन्तु ये उनकी समझदारी बाद मे मूर्खता मे बदल जाती है फ्रिज गैस बंद करने से चॉक हो जाती ||||आप जब सर्दी के उपरांत फ्रिज को गर्मियों मे चालू करते है तो कूलिंग नहीं आती है तो आपको सर्दी मे फ्रिज को बंद नहीं करना है उसको कम तापमान पर चलाना है ताकि कंप्रेसर के अंदुरुनी पार्ट्स सही से वर्क करें चॉक ना हो|
3- लम्बे समय के लिए घर से दूर जाने,?
L
कुछ मेरे भाई ऐसे भी है जो लम्बे समय के लिए घूमने या अन्य किसी काम से घर से दूर जाते है वे फ्रिज को बंद कर जाते है यदि आप 2 या 7 दिन के लिए घर से दूर है तो फ्रिज को कम तापमान पर सेट करें और यदि 15 या 1 महीने के लिए दूर है तो फ्रिज का प्लग निकाल कर जाये और एमसीबी घर की बाब्ड कर दे ताकि किसी भी प्रकार की शॉर्ट सर्किट का खतरा ना रहे|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज मे बर्फ कितनी देर मे जमती है
4- फ्रिज को बार बार बंद करने के कारण से?
फ्रिज को बार बार बंद करना बिजली बचत नहीं करना होता है कुछ लोग ऐसा करते है इससे बिजली खपत बढ़ती है बार बार से कंप्रेसर लोड लेता है आपको ऐसा नहीं करना और कभी कभी चॉक भी होने का डर हो जाता है|
5- मरम्मत के समय फ़िल्टर का ना बदलना?
जब आपके फ्रिज मे समस्या गैस की है तो आपको कुछ चीज़ो का विशेष ध्यान रखना चाहिए मरम्मत कार्य के समय फ़िल्टर को अवशय ही बदलवाये इससे भी चोकिंग हो जाती है जब ये फ़िल्टर नहीं बदला जाता है|
6- कैपिलरी ट्यूब की फ्लशिंग ना करने से?
कैपिलरी ट्यूब फ्रिज का मुख्य पतला एक तार होता है इसमें बारीक़ होल होता है जिसमे से गैस जाती है कभी कभी इसमें कचरा या तेल आ जाता है आपको इसकी सफाई फ्लशिंग करनी चाहिए जिससे चोकिंग ना हो|
7- फ्रीज़र की फ्लशिंग ना करने से?
फ्रीज़र मे तेल होने पर इसकी सफाई या फ्लशिंग अच्छे से ना करने पर भी फ्रिज चॉक हो सकता है आपको अच्छे से क्लीन करना है|
इन्हे भी पढ़े- फ्रिज मे मोटी बर्फ जमने के कारण
8- कंप्रेसर का आयल फेकने के कारण?
कई बार हमारा कंप्रेसर दोषपूर्ण हो जाता पुराना होने पर है ये तेल फेकने लगता है डिस्चार्ज लाइन से जिससे सारा तेल कंडसर कॉइल मे चला जाता है और आगे फ़िल्टर मे जाकर चोकिंग उत्पन्न करता है इस अवस्था मे आपको एक नया कंप्रेसर चाहिए होता है व गैस चार्ज फिर से होती है|
9- कंडसर कॉइल का ना बदलना?
कंडसर कॉइल मे आयल या कार्बन इतना जम जाता है पुराना होने के कारण से बार बार गैस चार्ज के बाद भी गैस चोकिंग होती है इस कंडीशन मे आपको एक नये कंडसर को लगाना है अगर आपका सिंगल डोर का फ्रिज है तो पुराना सैंपल ले जाये
10- फ्रिज को नमी स्थान पर बंद करके रखने से?
कई बार हम फ्रिज को बंद करके नामी वाले स्थान पर रख देते है जिससे फ्रिज मे गैस चोकिंग की समस्या आ जाती है|
11- गैस चार्जिंग से पहले वैक्यूम ना करने से?
आपको हमेशा गैस चार्जिंग से पहले वैक्यूम करना चाहिए ये वैक्यूम सारी नमी फ्रिज की लाइन मे होती है निकल जाती है आपको एक अच्छे वैक्यूम पंप का इस्तेमाल करना चाहिए|
12- ब्रेजिंग जॉइंट का ठीक ना लगना?
फ्रिज मे कई सारे ब्रेजिंग जोड़ होते है अगर ये कमजोर हो जाते है तो लीकेज की सम्भावना बढ़ जाती है जब मरम्मत कार्य होता है तो ब्रेजिंग वाले स्थान को अच्छे साफ नहीं किया जाता है जिससे बाद मे लीकेज होने लगती है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- फ्रिज में क्या क्या खराबी हो सकती है?
उत्तर- फ्रिज में गैस लीकेज, गैस चोकिंग,फ्रिज आवाज, कंप्रेसर मोटर समस्या, फ्रिज चालू ना होना आदि|
प्रश्न 2)-फ्रिज की गैस कितने साल तक चलती है?
उत्तर- फ्रिज में गैस कितने साल चलती है तो इसका कोई सटीक उत्तर नहीं है यें गैस लीकेज पर निर्भर करता है कुछ फ्रिज 1 या 2 साल में लीकेज हो जाते है वही कुछ फ्रिज 30 साल तक भी गैस लीकेज की समस्या से दूर रहते है तो यें कहना गैस कितने साल चलती है मुश्किल है हाँ फ्रिज ब्रांड, फ्रिज रखरखाव शामिल है|
प्रश्न 3)- फ्रिज को कितनी बार रिगैस किया जाना चाहिए?
उत्तर- गैस लीकेज पर ही रिगैस होता है या कंप्रेसर के बदलने पर गैस चोकिंग होने पर|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया गया है कि मेरा फ्रिज गैस चॉक क्यों करता है तो इसका सबसे बड़ा कारण है फ्रिज को सर्दियों के मौसम में बंद कारण, फ्रिज को बार बार गलत उठाना शिफ्ट करना, मरम्मत कार्य में गैस के काम में फ़िल्टर का ना बदलना आदि|अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर|
Post a Comment