क्या मेरे फ्रिज के पीछे बर्फ होनी चाहिए?

 क्या मेरे फ्रिज के पीछे बर्फ होनी चाहिए?


आज के समय में फ्रिज मुख्य आवशयक घरेलू करण बनता जा रहा है यें हमारे खाद्य पदार्थो को बेक्टिरिया के खतरे से बचाता है जिससे वे सुरक्षित लम्बे समय तक रह पाते है नुक्सान बच जाता है अगर बात करें तो फ्रिज में ठंडक गैस के द्वारा ही पूरी होती है|





इसलिए ज़रूरी है गैस सही मात्रा में हो कई बार फ्रिज के पीछे बर्फ लाइन में अधिक जमने लगती है इसका मुख्य कारण गैस का अधिक चार्ज होना होता है जब मरम्मत कार्य मैकेनिक करने आता है तो वे जल्दबाज़ी में गैस को बिना मीटर या अन्य कारण से अधिक डाल देता है गैस अधिक हो जाती है तो अब सवाल उठता है है कि क्या मेरे फ्रिज के पीछे बर्फ होनी चाहिए तो इसका सीधा उत्तर नहीं होनी चाहिए बर्फ जमने से कई सारे नुक्सान हो सकते है तो इनको जानना अति आवशयक है जो इस प्रकार है -----

1- कंप्रेसर अधिक गर्म हो सकता है?

हम जान चुके है कि अगर फ्रिज के पीछे बर्फ जम रही है तो गैस की मात्रा आशिक चार्ज है तो इससे आपके कंप्रेसर के अधिक गर्म होने की सम्भावना बढ़ जाती है उस पर लोड होने लगता है वे गर्म होकर ट्रिप कर सकता है  ओवरलोड प्रोटेक्टर ख़राब हो सकता है,जिससे फ्रीज़र में बर्फ देरी से जमने की समस्या आने लगती है तो आपको गैस को सही मात्रा में चार्ज करें थोड़ी सी गैस निकाल दे ताकि वे अधिक गर्म ना हो|

2- इससे थरमोस्टेट कट ऑफ नहीं करेगा?


जब फ्रिज के पीछे बर्फ अधिक जमने लगती है लाइन के ऊपर तो इससे तापमान प्राप्त नहीं हो पाता है इसमें लगा थरमोस्टेट डिवाइस कूलिंग को सेंस नहीं कर पाता है जिससे वे कट ऑफ नहीं करता है जिस वजह से हमारा कंप्रेसर अधिक लम्बे समय तक चलता रहता है|

3- बिजली बिल में बढ़ोतरी हो सकती है?


फ्रिज के पीछे बर्फ अधिक जमने के कारण फ्रिज कट ऑफ नहीं करता है जिससे फ्रिज लगातार चलता है और बिजली बिल में वृद्धि हो सकती है आपको अगर कुछ करना है तो गैस को सही मात्रा में चार्ज करवाये तभी आपके बिल में कमी आएगी|

4- गैस लीकेज हो सकती है?

फ्रिज में अधिक गैस चार्ज करने के कारण जहा एक ओर कूलिंग बर्फ जमने की समस्या आती है वही तापमान भी बढ़ने लगता है कंडसर या अन्य साइड में जिससे कमजोर जॉइंट पर से गैस लीकेज होने का खतरा बढ़ने लगता है और गैस उस स्थान से लीक हो जाती है|

5- जंग लगने से फ्रिज ख़राब होना?


फ्रिज के किसी भी हिस्से में अगर पानी गिरता है तो वे हिस्सा जंग से प्रभावित होने लगता है जब फ्रिज के पीछे बर्फ अधिक जमने लगती है तो बर्फ पिघल पर पानी रूप में फ्रिज बॉडी में गिरता है लोहे पर गिरने से जंग लगने लगता है|इसके लिए आप गैस का सही लेवल में करें व इंसुलेशन फोम को फ्रिज की उस लाइन में लगाए जिस पर बर्फ जाम रही है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- मेरे फ्रिज के पीछे की दीवार पर बर्फ क्यों पड़ी है?

उत्तर- अगर फ्रिज के पीछे दीवार पर बर्फ पड़ी है तो गैस अधिक चार्ज हो गई है उसको कम करवाये इससे कंप्रेसर पर लोड पड़ेगा वे अधिक गर्म होगा|

प्रश्न 2)- फ्रिज किधर होना चाहिए?

उत्तर- फ्रिज को हमेशा खुले हवादार स्थान पर ही होना चाहिए, दीवार से 4 इंच की दूरी पर रखा हो, वे हवादार स्थान पर हो नमी रहित स्थान पर हो और फ्रिज स्टैंड पर ही रखे|

प्रश्न 3)-फ्रिज का दरवाजा खुला रहना से क्या होता है?

उत्तर- फ्रिज दरवाजा खुला रहने से क्या होता है तो इससे कूलिंग कम होती ही है साथ कंप्रेसर अधिक गर्म होकर ओवरहीट भी हो सकता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि क्या मेरे फ्रिज के पीछे बर्फ होनी चाहिए तो इसका जवाब आसान है अगर पीछे की लाइन में बर्फ आ रही है तो गैस चार्ज फ्रिज में अधिक हो गई है इससे लोड कंप्रेसर पर अधिक होने लगता है बर्फ नहीं होनी चाहिए इसलिए सही मात्रा में गेज मीटर से गैस को नापकर डाले आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.