क्या पूरे दिन एसी चलाना नार्मल है?

 क्या पूरे दिन एसी चलाना नार्मल है?


गर्मी आते आते हम अपने घरों में एसी लगवाने या उसको उसको सर्विस करवाते है जिससे एसी कूलिंग अच्छी कर सके इसके आलावा एसी में अधिक बिजली खपत करता है जिस कारण से लोग आवश्यकता के समय ही इसका प्रयोग करते है|

 अधिक गर्मी में हम लोग एसी को दिन भर चलाते है ताकि हमारे शरीर को आराम मिले यदि एसी को लगातार पूरे दिन चलाते है तो इससे क्या नुक्सान हो सकते है|

बिजली खपत बढ़ती है, एसी के पार्ट अधिक घिसते है, कंप्रेसर गर्म होने लगता है आदि तो अब सवाल उठता है कि क्या पूरे दिन एसी चलाना नार्मल है तो आज के इस लेख में हम जानेगे इसी के बारे में फिर भी कुछ खास बातो का ख्याल रखेंगे तो एसी को लम्बे समय तक चला पाएंगे व कूलिंग भी ले पाएंगे बिजली बचत भी होंगी जानते है|

एसी को पूरे दिन चलाये बिजली बिल भी कम आएगा?


जब एसी खरीदने की बारी आती है तो हम यें सोचकर पीछे हट जाते है बिजली बिल में बढ़ोतरी होती है यदि आपको यें जानना है आप एसी को पूरे दिन भी चलाये बिल भी कम आये तो नीचे बतायी बातो को समझ ले ----

1- एसी को सही तापमान पर सेट करें
2- एसी को 18 पर नहीं 24 डिग्री पर चलाये
3- एसी के साथ फैन चलाये
4- एसी की सर्विस कार्य समय पर करवाये
5- बिजली बचत के लिए बंद चालू करें
6- एसी को धूप में ना लगाए

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- मेरा एसी प्रतिदिन कब तक चलना चाहिए?

उत्तर- एसी को दिन में 4 घंटे चलाये और रात में स्लीप मोड में सेट करके चलाये यानि की 8 घंटे चलाये अच्छा है|

प्रश्न 2)- क्या हम लगातार एसी का इस्तेमाल कर सकते है?

उत्तर- आपको एसी को लगातार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे बिजली बिल बढ़ता है और अधिक एसी चलने से कूलिंग बढ़ती है जो शरीर के लिए अच्छा नहीं है आपको 24 डिग्री तापमान पर चलाना चाहिए|

प्रश्न 3)- क्या एसी आपको गोरा बनाती है?

उत्तर- अगर आप गर्मी में रहते है तो आपके शरीर का रंग कला को सकता है धूप के कारण तापमान के कारण वही एसी चल रहा है तो यें गोरा करती है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि क्या पूरे दिन एसी चलाना नार्मल है आपको एसी को ऑटो मोड में ही चलाना चाहिए साथ ही दिन में 5 से 6 घंटे चलाये और रात के समय में स्लीप मोड पर सेट करके चलाये आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.