एसी का बिल कैसे कम करें?

 एसी का बिल कैसे कम करें?


बिजली खपत अधिक करने के चककर मे आज भी लोग एसी को प्रयोग करने से डरते है क्यूंकि लोड काफ़ी लेता है जब एसी को लगातार चलाते है तो अगर बात करें कई लोगो के बिजली बिल मे काफ़ी बढ़ोतरी हो जाती है|





यदि आप भी यें जानना चाहते है एसी का बिल कैसे कम करें तो आज का लेख आपको जानकारी देगा एसी सही तापमान पर सेट करना, बार बार बंद ना करनासही समय पर सर्विस करवायें तो आपको आज इसी के बारे मे बता रहे है|

1-एसी धूप मे ना लगाए?


एसी को अच्छी ठंडक देने के लिए आवशयक है कि एसी को धूप मे ना लगाए क्यूंकि अगर एसी धूप मे लगया जाता है तो गैस अपनी तरल अवस्था मे नहीं आप पाता है जिससे एसी देर मे ठंडा करता है जिस कारण से बिजली खपत बढ़ने लगती है इसके लिए आपको एसी को हमेशा ऐसे स्थान पर इंस्टाल करना चाहिए जहा पर सीधी धूप एसी पर ना पड़े|



2- एसी सही क्षमता का ख़रीदे?


कई बार हम अपने रूम के अनुसार एसी का चयन नहीं करते है उससे बड़ी क्षमता का एसी लगा लेते है जिस कारण से रूम तो ठंडा होता है जबकि बिजली बिल मे भी वृद्धि होती है आप रूम साइज के अनुसाए एसी को ही लगाए जिसके बारे मे नीचे बताया है ---

1.0 टन -  100 स्क्वेयर/फ़ीट

1.5 टन -   150 " /  "

2.0- टन - 200/ " / "

3- एसी का सही तापमान सेट करें?


एसी का तापमान सेटिंग सही होनी चाहिए इससे भी बिल कम या अधिक होता है अगर आपके एसी में तापमान 16 डिग्री है तो एसी लम्बे समय तक कार्य करेगा और बिल में वृद्धि होंगी वही अगर एसी 24 डिग्री पर सेट है तो ये एसी को कम समय के लिए चलाएगा और बिल में कम होंगी आपको एसी को ऑटो मोड या फिर 24 डिग्री तापमान पर ही सेट करके चलाना चाहिए|

4- एसी को सही इंस्टाल करें?


एसी को लेने के बाद सबसे महत्त्वपूर्ण कार्य उसको सही जगह पर इंस्टाल करना होता है यदि एसी धूप में में लगा है या एसी पाइपलाइन के बीच की दूरी कम अधिक है तो इससे भी कही ना कही बिल में वृद्धि होती है जहा तक हो एसी लगाने से पूर्व स्थान का सही चुनाव करें|

5- समय पर सर्विस करवाये?


एसी में सर्विस कार्य काफ़ी महत्त्वपूर्ण होता है सर्विस करवाने से सही समय पर 1 साल में इससे कूलिंग बढ़ती है और एसी का लोड कम होता है जिससे आपके एसी में बिजली बिल में कमी आती है कुछ लोग एसी की सर्विस को भूल जाते है कर लापरवाही करते है जिससे उनके एसी की परफॉरमेंस कम होती है और कूलिंग भी कम होती है|

6- खिड़की दरवाजो को बंद करके रखे?


एसी जिस रूम में लगाया जाता है वे पूरी तरह से बंद होना चाहिए उसमे धूप या बाहरी हवा का प्रवेश ना हो इस कारण से बंद करना चाहिए क्यूंकि बंद नहीं होने पर एसी में ठंडी हवा बाहर जाने लगती है जिससे एसी जल्दी कूलिंग नहीं करता है और बिजली बिल में वृद्धि होती है|

7- एसी को बार बार बंद ना करें?


एसी को बार बार बंद करने से कंप्रेसर पर लोड पड़ता है जिससे वे अधिक बिजली खपत करने लगता है आपको चाहिए कि एसी को बार बार बंद ना करें ये कारण कही ना कही बिजली बिल की बढ़ोतरी में मदद करता है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या मुझे पूरे दिन छोड़ देना चाहिए?


उत्तर- एसी को ज़रूरत के अनुसार चलाये पूरे दिन ठीक नहीं है|


प्रश्न 2)- गर्मी मे एसी के लिए कौन सा मोड बेस्ट है

उत्तर- गर्मी मे आप एसी को कूल मोड पर चलायें


प्रश्न 3)- एसी को कितनी बार चालू और बंद करना चाहिए?

उत्तर- एसी को कम ही करें क्यूंकि इससे बंद चालू करने से गर्म हो है|

CONCLUSION- 


इस लेख मे बताया कि एसी का बिल कैसे कम करें तो एसी कि समय पर सर्विस करवाये, एसी फ़िल्टर साफ करें, एसी पर धूप ना आये, एसी को बार बार चालू बंद ना करें आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये आये ततो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.