एसी का कौन सा मोड कम बिजली की खपत करता है

एसी का कौन सा मोड कम बिजली की खपत करता है?


एसी काफ़ी बिजली खपत की खपत करता है फिर भी लोग गर्मियों मे इसको लिए बगैर नहीं मानते है व इस्तेमाल करते है क्यूंकि यें एक आरामदायक स्थान को ठंडा करता है जो पंखे व कूलर नहीं कर पाते है जब हम एसी को काफ़ी लगातार घंटे चलाते है तो बिजली बिल में भी हर महीने की बढ़ोतरी होती है|




 फिर भी हम ना चाहते हुए एसी की मांग करते है दूसरे विकल्प को तलाशते है जिससे हमें लाभ हो अगर बात करें तो एसी में काफ़ी सारी फीचर होती है जिससे आप कम बिजली यूज़ कर सकते है|

 जैसे स्लीप मोड रात के समय में अधिक प्रयोग होता है, फैन मोड में फैन चलता है केवल और ऑटो मोड तो क्या आप जानते एसी का कौन सा मोड कम बिजली की खपत करता है तो आपको यहां पर इससे जुडी सारी जानकारी मिलने वाली है तो अंत तक पढ़ना जिससे जानकारी पूरी मिले तो बिना किसी देरी के चलते है अपने ब्लॉग की तरफ|

1- एसी फैन मोड?


यें एसी मे मोड केवल एयर वेंटीलेशन व सर्कुलेशन के लिए प्रदान किया गया है जब आप इसको रिमोट कण्ट्रोल से मोड को ऑन करते है तो केवल एसी का यें ब्लोवर मोटर ही चलता है कंप्रेसर बाय डिफाल्ट बंद ही रहता है यही फैन मोड होता है|

2- एसी ऑटो मोड?


एसी मे ऑटो मोड सामान्य रूप से बिजली बचत के लिए ही बनाया गया है अगर इसके तापमान की बात करें तो यें फिक्स रहता है केवल 25 डिग्री रहता है इससे कूलिंग भी एक निश्चित लेवल पर मेन्टेन रहती है जिसके कारण बिजली खपत भी कम हो जाती है|

3- एसी का 26 डिग्री तापमान


अगर वातावरण का बाहरी तापमान अच्छा है तो आप 26 डिग्री तापमान पर एसी को सेट करके चलाये इससे भी काफ़ी बचत हो जाती है|

4- एसी स्लीप मोड या काईमीन मोड?


दिन के समय मे अधिक गर्मी रहती है जिस कारण से हम एसी को काफ़ी नीचे तापमान पर सेट करके चलाते है रूम ठंडा हो जाता है वही रात होते होते एसी की सेटिंग मोड मे भी बदलाव देखने को मिलता है तो इसलिए रात के समय आप स्लीप व काईमीन मोड पर चला सकते है|

5- एसी मे टाइमर का प्रयोग करके?


एसी का अनावशयक इस्तेमाल ना हो  इसलिए टाइमर का प्रयोग कर सकते है आप अगर घर से बाहर कुछ समय के लिए जा रहे है मार्किट मे तो टाइमर का प्रयोग करें जिससे आपके आने से पहले एसी ऑन मिले आप रात के समय मे टाइमर का प्रयोग कर सकते है जिससे कुछ घंटो के चलने के बाद आपका एसी बंद हो जायेगा|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- कौन सा एसी मोड बिजली बचाता है?


उत्तर- एसी का स्लीप मोड, फैन मोड, काईमीन मोड, ऑटो मोड बिजली बचाता है|

प्रश्न 2)- क्या एसी पंखे मोड मे बिजली की खपत करता है?

उत्तर- फैन मोड मे एसी का कंप्रेसर बंद रहता है केवल फैन ही चलता है जो कि एयर सर्कुलेशन के लिए इस्तेमाल किया जाता है|

प्रश्न 3)-- एसी मे ड्राई मोड और कूल मोड मे क्या अंतर है?

उत्तर- एसी मे ड्राई मोड बरसात के मौसम मे प्रयोग होता है इसमें ब्लोवर फैन मोटर ब्लोवर मोटर कि गति सबसे कम होती है जबकि कूल मोड गर्मी मे ही प्रयोग होता है इसमें तापमान 16 डिग्री से 32 डिग्री तक सेट कर सकते है साथ ही फैन की फैन स्पीड भी कर सकते है|

प्रश्न 4)- एसी मे कूल मोड क्या होता है?

उत्तर-एसी मे कूल मोड मे आप तापमान को कम अधिक कर सकते है यें आशिक गर्मी मे प्रयोग होता है|

प्रश्न 5)- एसी रिमोट मे ऑटो मोड क्या है?

उत्तर- एसी मे ऑटो मोड 25 डिग्री पर सेट करते है जिसको ऑटो मोड के नाम से जाना जा सकता है|


प्रश्न 6)- एसी कितने डिग्री पर चलाना चाहिए?

उत्तर- एसी को आप 22 डिग्री और 24 डिग्री के बीच चलाये|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख मे आपको बताया गया है कि एसी का कौन सा मोड कम बिजली की खपत करता है तो स्लीप मोड, फैन मोड, काईमीन मोड, टाइमर लगाकर आप बिजली बचा सकते है ऊर्जा का बचाना ही इसका उत्पादन है तो अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.