एसी की कूलिंग कम क्यों होती है?

 एसी की कूलिंग कम क्यों होती है?


एसी आज के समय मे अधिक इस्तेमाल हो रहा है क्यूंकि अधिकतम गर्मी होने पर कूलर पंखे फेल हो जाते है तो एसी ही हमें अधिक ठंडक देकर आरामदायक तापमान देता है|कभी कभी एसी की कूलिंग कम क्यों होती है क्या आप जानते है?




 अगर देखे तो एसी एक समस्या कॉमन आती है कूलिंग की|जब एसी कूलिंग कम करना बंद कर देता है तो इसके कारण जिम्मेदार होते है गैस लीकेज होना, कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना, कंडसर कॉइल गन्दा होना आदि इसी कारण के बारे जाने तो बिना देरी के जानते है|

1- कंडसर कॉइल का गन्दा होना?

एसी में कंडसर कॉइल सबसे बड़ा व मुख्य पार्ट्स होता है ये कंडसर गैस को तरल अवस्था में बदलने का कार्य करता है हवा के माध्यम से गैस ठंडी की जाती है जिससे वे तरल में परिवर्तित हो जाता है कभी कभी कंडसर कॉइल में धूल मिट्टी जम जाती है जिस फैन अच्छे से गैस की गर्मी को निकाल नहीं पाता है जिससे एसी में कूलिंग कम होने लगती है हर साल एसी की कॉइल साफ करवानी चाहिए|अगर आप ऐसा करेंगे तो एसी में कूलिंग बढ़ेगी|

2- आउटडोर यूनिट पर धूप पड़ना?


अक्सर देखा गया है कि एसी में कूलिंग कम होती है तो आउटडोर अधिक धूप में इंस्टाल किया होता है जिससे धूप पड़ने पर गैस तरल में बदलने में समस्या आती है आपको एसी को आउटडोर यूनिट को छायादार स्थान पर लगाना चाहिए किसी पेड़ के नीचे लगा सकते है|

3- गैस लीकेज होना?


एसी में कूलिंग का ये सबसे बड़ा कारण गैस लीकेज अगर बात करें तो एसी में गैस लीकेज की शुरुआत कही ना कही सर्विस में देरी से ही शुरू होती है आप ये कार्य करवाये इसके आलावा एसी में लीकेज कई साल एसी चलने के बाद ब्रेजिंग जोड़ से आने लगती है गैस लीकेज हो ऐसा पूरी तरह से संभव नहीं है आप सर्विस व सही मरम्मत कार्य करके कम ज़रूर कर सकते है|

4- एसी पाइपलाइन की अधिक दूरी होना?


स्प्लिट एसी में इंडोर और आउटडोर की पाइपलाइन की दूरी कम से कम होनी चाहिए जिससे एसी रूम में जल्दी ठंडा करें 5 मीटर लम्बाई इन दोनों के बीच ठीक है अगर ये काफ़ी अधिक हो रही है तो एसी कूलिंग कम होंगी आपको एसी की लम्बाई चेक करनी चाहिए|

5- फैन मोटर का नहीं चलना?


फैन मोटर का प्रयोग एसी में गर्म गैस का तापमान कम करना होता है कभी कभी इसके ना चलने के कारण से भी कूलिंग कम होती है|

6- इवार्पोरेटर कॉइल का गन्दा होना?


एसी के सामने ये कॉइल लगी होती है इसके गंदे होने पर जहा कूलिंग कम हो जाती है और हवा का फ्लो भी घट जाता है 1 साल में एक बार इसको अवशय धोये|

7- एयर फ़िल्टर का चॉक होना?


एयर फ़िल्टर का काम कमरे में शुद्ध हवा को साफ करना होता है कभी कभी इसको साफ करना भूल जाते है जिससे रूम में हवा कम हो जाती है ठंडी आपको हर 7 दिन में फ़िल्टर साफ करने चाहिए इससे भी कूलिंग बढ़ती है|

8- गैस चोकिंग होना?


एसी में गैस चोकिंग एक जटिल समस्या में से एक है जब गैस के रास्ते में कोई आयल लाइन में आ जाता है तो चोकिंग कहलाती है आप एसी को वैक्यूम करें गैस चार्जिंग के समय|

9- कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना?


एसी में यह समस्या ये काफ़ी समय बाद आती है जब एसी कई सालो चल चुका होता है कंप्रेसर का प्रेशर कम होने से गैस पूरे सिस्टम में घूम नहीं पाती है वैसे 300 प्रेशर अच्छा होता है इससे कम प्रेशर हो तो कूलिंग में समस्या है अगर पंपिंग डाउन होती है ये पंपिंग की समस्या कई सालो के बाद आती है|

10- गैस कम चार्ज होना?


एसी में गैस कम होना भी कूलिंग को प्रभावित करता है आपको गेज मीटर से गैस चार्ज करें ताकि गैस ना तो कम हो ना तो अधिक|

11- गैस अधिक चार्ज होना?


एसी में गैस सही मात्रा में होनी अत्यंत ज़रूरी है कई बार हमारी लापरवाही भी गैस अधिक करती है

12- कंप्रेसर गलत क्षमता का लगाना?

उत्तर- एसी में कंप्रेसर सही क्षमता का लगाना चाहिए अगर आपका रूम बड़ा है और कमरा छोटा तो सही लगाए|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- मेरा एसी अचानक ठंडा क्यों नहीं कर रहा है?

उत्तर- वोल्टेज का कम अधिक होना

प्रशन 2)- मेरा एसी कूलिंग धीमा क्यों है?

उत्तर- गैस लीकेज बारीक़ है, सर्विस नहीं हुई है

प्रश्न 3)- गर्मी मे एसी के लिए कौन सा मोड बेस्ट है?

उत्तर- गर्मी मे कूल मोड बेस्ट मोड है क्यूंकि आप अपनी मर्जी से जितना चाहे तापमान सेट कर सकते है|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख मे आपको बताया गया है कि एसी कूलिंग कम क्यों होती है तो इसका मुख्य कारण सर्विस नहीं होना, गैस बारीक़ लीक होना, पंपिंग डाउन आदि सभी कारण होते है अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.