एसी लगाने के बाद मुझे क्या चैक करना चाहिए?

 एसी लगाने के बाद मुझे क्या चैक करना चाहिए?


जब एसी हम अपने घर में लगाने का विचार करते है तो कई सारी चीज़े पोइटंस को देखते है जिससे एसी में कूलिंग अच्छी बनी रहे व वह लम्बे समय तक बेहतरीन तरीके से कार्य करें जैसे एसी धूप में ना लगाए, एसी के बीच की दूरी कम से कम हो, सर्विस कार्य आसानी से हो|

एसी लगाने के बाद मुझे क्या चैक करना चाहिए


इसके आलावा एसी इंस्टाल या लगाने के बाद भी हमको कुछ बातो का विशेष ध्यान रखना चाहिए इससे एसी की गुणवत्ता बढ़ती है और समय रहते किसी भी समस्या का निवारण संभव होता है|

आपको लगाने के बाद ग्रिल तापमान नापना चाहिए, एसी में आवाज़ चैक करना चाहिए, एसी वोल्टेज, कंप्रेसर गर्म आदि पॉइंट्स को देखना अति आवशयक है तो यदि आप भी एसी लगाने के बाद मुझे क्या चैक करना चाहिए तो यें लेख आपको लिए ही है अगर नीचे बताई बातो को अच्छे से समझकर फॉलो करते है तो एसी में मरम्मत लागत कम होती है व कूलिंग भी अच्छी होती है तो बिना किसी देरी के जानते है|

1- ग्रिल तापमान को चैक करें
2- वोल्टेज को चैक करें
3- एमपीयर को चैक करें
4- कंप्रेसर अधिक गर्म तो नहीं है
5- एसी पर धूप तो नहीं है
6- गैस लीकेज चैक करें
7- एसी में आवाज को चैक करें
8- कनेक्शन को चैक करें
9- इंसुलेशन को चैक करें
10- गैस प्रेशर को चैक करें
11- एसी से पानी टपकना चैक करें 
12- वाइब्रेशन पैड को चैक करें 

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- मुझे कैसे पता चलेगा कि मुझे अपने घर के एसी में फ्रीऑन चाहिए?

उत्तर- एसी में कूलिंग कम कर रहा है रूम में तापमान ठीक नहीं आ रहा है|


प्रश्न 2)- एसी कितने डिग्री पर चलना चाहिए?

उत्तर- एसी को बिजली बचत करने हेतु ऑटो मोड या तापमान 22 डिग्री से 24 डिग्री के बीच में चलाना अच्छा रहता है|


प्रश्न 3)- क्या 16 डिग्री पर एसी चलाना अच्छा है?

उत्तर- एसी का 16 डिग्री तापमान सबसे कम तापमान सेटिंग होती है कूलिंग ज़्यादा करता है एसी इस तापमान पर इसके आलावा लगातार कंप्रेसर के चलने पर बिजली खपत भी बड़तो है आपको 22 डिग्री व 24 डिग्री के बीच में चलाये|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि एसी लगाने के बाद मुझे क्या चैक करवाना चाहिए तो आपको एसी में वोल्टेज सही अहुच रही है, सर्विस कार्य के लिए पानी की व्यवस्था ठीक है, तापमान कण्ट्रोल कर रहा है आदि अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.