एसी में कूलिंग कैसे बढ़ाये?

 एसी में कूलिंग कैसे बढ़ाये?


एसी आज की ज़रूरत बन गया है क्यूंकि गर्मियों में तापमान अधिक हो जाने पर कूलर, व पंखे काम करना बंद कर देते है एसी जब नया होता है तो वे कूलिंग अच्छे से करता है परन्तु पुराना होने पर या किसी अन्य कारण से कूलिंग प्रभावित कम हो सकती है|


एसी में कूलिंग कैसे बढ़ाये



 यें एसी में एक कॉमन है गैस कम होना कई कारणों से कूलिंग कम हो जाती है गैस लीकेज, कंप्रेसर ट्रिप होना, तापमान सेटिंग ठीक ना होना आदि सर्विस ना होना आदि तो आखिरकार अब सवाल उठता है कि रूम में कूलिंग कैसे बढ़ाये तो आज के लेख में हम इसी के बारे में विस्तार से जानेगे तो बिना देरी के जानते है|

1- फ़िल्टर को समय पर साफ करें?


एसी रूम में ताजी हवा देता है इसके लिए एसी में फ़िल्टर का प्रयोग किया जाता है ये फ़िल्टर धूल मिट्टी को इकठ्ठा करता है हमको चाहिए की फ़िल्टर को हर 7 दिन के बाद साफ करें ये आप फ़िल्टर पानी से भी साफ कर सकते है और एयर से भी फ़िल्टर साफ करने से कूलिंग बाद जाती है|



2- एसी कॉइल को समय पर सर्विस करवाये?


एसी कॉइल ठंडी होने के कारण इसमें नमी हो जाती है धूल मिट्टी चिपक जाती है जिससे हमको कॉइल को साफ करना चाहिए|

3- एसी को सही तापमान पर सेट करें?


एसी को सही तापमान पर सेट करके चलाने से जहा शरीर को एक अच्छा तापमान प्राप्त होता है साथ ही बिजली बचत भी होती है व कूलिंग भी एक सही मिल पाती है|

4- एसी गैस को चेक करें?


एसी में गैस की मात्रा ठीक होनी चाहिए ना तो कम और ना ही अधिक अगर गैस अपने प्रेशर से कम है तो भी कूलिंग कम आती है|अगर एसी R-22 सिस्टम का है तो 65 psi ठीक है|

5- एसी थरमोस्टेट को चेक करें?


एसी में थरमोस्टेट का काम तापमान को नियंत्रण करना होता है कभी कभी ये ऑफ पोजीशन में हो जाने के कारण से भी कूलिंग कम करता है|


6- एसी को सही स्थान पर इंस्टाल करें?


एसी में कूलिंग अच्छी आये इसके लिए आवशयक है कि एसी को सही स्थान पर इंस्टाल करवाये जिससे बेहतर कूलिंग परिणाम मिले धूप में ना लगाए किसी छायादार स्थान पर लगाए|

7- रूम को बंद रखे?


आपका एसी जिस रूम मे लगा है उस रूम को बार बार नहीं खोलना चाहिए इससे एसी की ठंडक बाहर कमरे से चली जाती है इससे एसी देर समय तक चलता है कूलिंग कम होती है व बिजली खपत भी बढ़ती है आपको सदैव रूम को बंद रखना चाहिए अनावश्ययक नहीं खोलना है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी कितने डिग्री पर चलाना चाहिये?

उत्तर- एसी को 24 डिग्री पर चलाना चाहिए 

प्रश्न 2)- क्यों एसी ठंडा नहीं हो रहा है?

उत्तर- गैस लीकेज है, फ़िल्टर चॉक है, एसी में वोल्टेज चेक करें|

प्रश्न 3)- एसी कूलिंग कम करें तो क्या करना चाहिए?

उत्तर- एसी में गैस लीकेज को चेक करें|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया गया कि एसी में कूलिंग कैसे बढ़ाये तो आपको गैस चेक करवानी चाहिए, सर्विस 1 साल में करवाये, एसी को 22 डिग्री तापमान पर सेट करें या कम आदि से कूलिंग बढ़ती है आदि अगर कोई प्रश्न हो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.