एसी मे ड्राई मोड और कूल मोड मे क्या अंतर है?
एसी मे ड्राई मोड़ और कूल मोड मे क्या अंतर है?
जब एसी खरीदकर नया लेकर आते है तो काई सारी फीचर जानकारियों का अच्छे से मालूम नहीं है इस जानकारी के अभाव के कारण एसी का सही इस्तेमाल व सेटिंग नहीं कर पाते है जिससे एसी ठीक से ठंडा नहीं करता है व बिजली खपत बढ़ती है|
यदि आप भी एसी को सही सेटिंग पर करना चाहते है तो मोड को समझना होगा एसी को सही सेटिंग पर करना चाहते है तो मोड को समझना होगा एसी मे कई सारे मोड़ होते है जैसे फैन मोड, ड्राई मोड, कूल मोड, पावरफुल मोड आदि यदि आपको यें जानना है कि ड्राई मोड और कूल मोड मे क्या अंतर है तो आपको जानना होगा ड्राई मोड बरसात के मौसम मे इस्तेमाल होता है वही कूल मोड को गर्मियों मे यूज़ करते है तो चलिए इसके बारे मे जानते है|
1- ड्राई मोड
यें ड्राई मोड एसी मे बरसात के मौसम मे प्रयोग किया जाता है जब एसी कूलिंग करता है तो उस समय ब्लोवर फैन मोटर की गति धीमी हो जाती है|
2- कूल मोड
यें कूल मोड एसी मे गर्मियों के समय काफ़ी लाभ देता है इस मोड मे आपको तापमान कम अधिक करने की आजादी मैप जाती है जिसमे आप रिमोट कण्ट्रोल से 16 डिग्री और 32 डिग्री के बीच मे तापमान को घटा बढ़ा सकते है जो काफ़ी प्रयोग मे आता है|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1- एसी मे ड्राई मोड कब इस्तेमाल करना चाहिए?
उत्तर-यें ड्राई मोड बरसात के मौसम मे यूज़ होता है जब वातावरण मे चिपचिपा पन रहता है|
CONCLUSION - निष्कर्ष
इस लेख मे आपको बताया गया है ड्राई मोड व कूल मोड मे क्या अंतर है तो अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment