एसी में गैस कैसे चेक करें?

 एसी में गैस कैसे चेक करें?


एसी मे गैस ठंडक देने का कार्य करती है जब तक वे एसी सिस्टम में रहती है ठंडक रहती है जब वे लीक हो जाती है ठंडक समाप्त हो जाती है तो हम यें जांचने व पता करने का प्रयत्न करते है कि गैस कैसे चेक करें जिससे लीकेज वाले स्थान का मालूम हो सके तो आप गैस लीक वाले स्थान पर आयल आ जाता है|


एसी में गैस कैसे चेक करें


 यें इस बात का संकेत होता है कि गैस लीक है इसके आलावा लीक चेक करने का सरल तरीका सोप सलूशन होता है जिसमे एसी सिस्टम में प्रेशर डालने पर सोप लगाकर लीकेज जाची जाती है अगर बुलबुले आ जाते है तो लीकेज है इलेक्ट्रॉनिक लीक डिटेक्टर का भी इस्तेमाल किया जाता है इसके आलावा भी एसी में गैस लीक चेक करने के कई अन्य तरीके भी होते है अगर आपको और अधिक जानना है एसी में गैस कैसे चेक करें तो बिना किसी देरी के चलते है और जानते है|

1-एसी का कंप्रेसर चल रहा है?

एसी में गैस लीकेज होने पर कंप्रेसर खाली चलता है जिस कारण से उस पर लोड पड़ता है व आवाज करने लगता है इसके आलावा एसी रूम में तापमान प्राप्ति भी नहीं हो पाती है जिससे कंप्रेसर बिना रुके लगातार कार्य करता है अगर ऐसा आपको लगे तो गैस लीकेज हो सकती है|


2-एसी के पीछे से गर्म हवा आ रही है या नहीं?


एसी के पीछे से गर्म हवा आती है जब एसी कूलिंग करता है तो वे कमरे की गर्म हवा को बाहरी वातावरण को देता है जिस कारण से एसी के पीछे गर्म हवा आती है यदि कभी गर्म हवा ना आये तो यें भी कही ना कही गैस लीकेज का संकेत होता है आप इसको बिना किसी टूल के बिना एसी मैकेनिक से एक अनुमान से गैस लीकेज का पता कर सकते है हाँ फिर भी आपको पूरी तरह से चेक व ठीक करवाने के लिए मैकेनिक बुलाना ज़रूरी है|

3- गेज मेनीफोल्ड लगाकर गैस का पता करना?



एसी में गैस कैसे चेक करें



अगर आपको एसी में गैस लीकेज की जांच करनी है तो गेज मेनिफोल्ड लगाकर गैस का प्रेशर चेक करना चाहिए अगर निश्चित वैल्यू से कम आ रहा है तो गैस लीकेज है यें गैस का प्रेशर अलग अलग होता है सामान्य रूप से R-22 एसी है तो 65 psi होता है जो अच्छा है|

4- कमरे में ठंडक ना होने पर?


कमरे का तापमान गैस के अभाव में बढ़ने लगता है वे लगातार कार्य करने पर भी कमरे को ठंडा करने में असमर्थ रहता है काफ़ी घंटे एसी कार्य करने पर भी हमे पसीने आने लगते है|

5- कमरे का तापमान ना प्राप्त होना?

एसी में कूलिंग आने पर तापमान प्राप्त होने पर एसी कुछ समय के लिए बंद हो जाता है व फिर चालू हो जाता है अगर एसी लगातार बिना रुके चल रहा है तो गैस लीक की सम्भावना अधिक है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी में गैस है या नहीं कैसे पता करें?

उत्तर- एसी में गैस है या नहीं पता करने का आसान तरीका है ठंडक समाप्त हो जाती है लीक वाले स्थान पर आयल आ जाता है|


प्रश्न 2)- एसी गैस लेवल कितना होना चाहिए?

उत्तर- एसी में अगर R-22 गैस है तो 65 psi बैक प्रेशर होना चाहिए आमतौर से यें अलग अलग होंता है हर एक रेफ्रीजिरेंट का|


प्रश्न 3)-हमें एसी गैस कब रिफिल करवानी चाहिए?

उत्तर- एसी में गैस रिफिल गैस लीकेज हो जाने पर व कंप्रेसर बदलने पर होता है|


प्रश्न 4)- मेरा एसी हर साल लीक क्यों हो जाता है?

उत्तर- एसी में कॉइल में बारीक़ लीक हो गयीं है इसके आलावा एसी की सर्विस ना होने के कारण से भी हर साल गैस लीक होने का खतरा रहता है|

प्रश्न 5)- क्या मै घर पर एसी मै गैस भर सकता हूँ?

उत्तर- एसी में गैस भरना सरल काम भी है यें अनुभव व लगातार कार्य करने से आता है अगर आप साधारण व्यक्ति है तो आपको गैस भरने के कार्य को नहीं करना चाहिए क्यूंकि कई गैसे एसी में प्रयुक्त हो रही है वे जल्दी आग पकड़ लेती है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया है कि एसी में गैस कैसे चेक करें तो आप गेज मेनिफोल्ड की सहायता से गैस का लेवल को नाप सकते हो इसके आलावा कूलिंग कम होने भी गैस लीकेज का मुख्य कारण होता है अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.