एसी से पानी कब गिरता है?

 एसी से पानी कब गिरता है?


आज के समय मै गर्मीया इतनी बढ़ गयीं है कि एसी के बिना रहना नामुमकिन सा हो गया है अगर बात करें एसी काफ़ी अधिक तापमान पर चलता है जिस कारण से एक समय के बाद एसी के अंदर कुछ एक समस्यायें आने लगती है|

एक कॉमन समस्या गैस लीकेज की है वैसे एक समस्या जहा एसी मरम्मत खर्च तो बढ़ता ही है साथ ही इसके आलावा इस समस्या के होने के एसी हमारे घर के कुछ उपकरण को भी ख़राब कर देती है क्या आप जानना चाहते एसी पानी गिरने की समस्या होना|

अगर समझें तो एसी में यें पानी गिरने की समस्या अक्सर बरसात के मौसम में आती है एसी के सामने से पानी गिरता है अमूमन यें बरसात में अधिकतर आती है कई बार सामने से पानी गिरने से सामने रखा टीवी में पानी चला जाता है वे ख़राब हो जाता है आज के इस लेख में पानी गिरने के कारण समाधान के बारे में सीखेंगे तो बिना देरी के शुरू करते है|

एसी में पानी कब गिरता है?


एसी में से पानी गिरना कई बार यें हमारे टीवी का अन्य चीज़ो को भी ख़राब कर देती है कारण की बात करें तो मूल सर्विस सही समय पर ना होना होता है फिर भी अगर एसी को सही से रखरखाव किया जाये और कुछ बाते हम खुद ठीक करें तो एसी में पनिन्ही गिरेगा तो नीचे के पॉइंट्स को जानते है------

1- एसी का इंस्टालेशन कार्य ठीक ना होना?

एसी में यदि आगे से पानी गिर रहा है तो कभी कभी एसी कि गलत इंस्टालेशन भी हो जाती है इससे भी पानी गिरता है संभावित कारण कुछ एक है स्प्लिट एसी के इंडोर का पाइप मुड़ना या स्लोप ना देना,आदि||

2- एसी के फ़िल्टर चॉक होना?

एसी के फ़िल्टर हर 10 दिन बाद क्लीन कर लेने चाहिए कभी कभी यें कई महीनों तक क्लीन नहीं होते है व धूल मिट्टी जमने के कारण आगे से पानी गिरता है

3- एसी की सर्विस लेट होना?

एसी की सर्विस कार्य हर 1 साल में होनी ही चाहिए जिससे वे कूलिंग अच्छी करें कभी कभी हमारी भूल के कारण सर्विस समय पर नहीं होती है धूल मिट्टी के कारण से भी पानी गिरता है|

4- एसी में पाइप ना जोड़ने के कारण?

कई बार विंडो एसी के ड्रेन पाइप में पाइप नहीं जोड़ते है वे छोटा रेह जाता है जिससे भी पानी इधर उधर गिरता है आप पानी का पाइप जोड़े और उस पानी को किसी भी बाल्टी में गिरा दे|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी में पानी क्यों टपकता है?

उत्तर- एसी में पानी आगे से आने का मतलब एसी कॉइल चॉक है|

प्रशन 2)- क्या पानी आगे गिरने से उपकरण घर के ख़राब हो सकते है?

उत्तर- अगर एसी के यूनिट के नीचे पानी गिर रहा है तो टीवी में जा सकता है|

CONCLUSION-निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि एसी में पानी कब गिरता है तो पानी गिरने का एक मुख्य कारण एसी कॉइल कि सफाई समय पर ना होना है इसके आलावा एयर फ़िल्टर गंदे है अगर आपके एसी मे पानी गिरता है तो तुरंत एसी बन करें एक बाल्टी या कुछ रख दे जिससे पानी इधर उधार ना गिरे आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करे और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.