एसी या कूलर मै से ज़्यादा बिजली की खपत करता है?

 एसी या कूलर में से ज़्यादा बिजली की खपत करता है?


धीरे धीरे वातावरण का तापमान बढ़ता जा रहा है जिस कारण से लोग अपने आराम के लिए कई सारे विद्युत् उपकरणों को इस्तेमाल करता है जिसमे से पंखा और कूलर भी है परन्तु अधिक गर्मी होने पर इन उपकरणों की एक निश्चित कार्य करने की सीमा होती है जिस कारण से हम अन्य उपकरण की तलाश करते है जिसमे से एसी भी एक है वास्तव में एसी मेहगा उपकरण है बिजली खपत भी करता है|

फिर भी लोग अधिक आराम के लिए इसको अधिक प्रयोग करते है कूलर और एसी में मुख्य अंतर बिजली खपत का ही जिस कारण से लोग इसको चुनते है|कूलर कम बिजली खपत के जबकि एसी अधिक आज हम इसके कई बातो को जानेगे जो अंतर के के साथ कई बाते हमें सीखने को मिलेगी वैसे एसी या कूलर में से ज़्यादा बिजली की खपत करता है यें काफ़ी महत्वपूर्ण है तो बिना किसी देरी के जानते है|


एसी और कूलर में अंतर क्या है?


अगर बात करें तो एसी व कूलर में मुख्य अंतर जो होता है वे बिजली खपत का कूलर कम बिजली खपत करता है जिस वजह से कम बजट के लोग इसको अधिक प्रयोग करते है इसके आलावा एसी अधिक बजट वाले ही प्रयोग करते है लेकिन एक बात बता दू आज जो एसी आप रहे है वे इन्वेर्टर तकनीक पर आधारित है वे बिजली खपत कम करते है तो चलिए इन दोनों के अंतर को जानते है जो इस प्रकार से है ---

1- मेहगा कौन सा है कूलर या एसी?


आज के समय में काफ़ी चीज़े बदल रही है पहले के समय में कूलर काफ़ी कम कीमत में मिलते थे आज भी मिल रहे है वही आजकल के कुछ कूलर की कीमत एसी के बराबर है उषा जैसी कंपनी के कूलर वैसे सामान्यतया एसी की कीमत ही अधिक है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- बेहतर एसी या कूलर कौन है?

उत्तर- वैसे एसी एक आरामदायक तापमान कण्ट्रोल के साथ देता है|

प्रश्न 2)- एसी का तापमान 24 क्यों होना चाहिए?

उत्तर- एसी का तापमान यें बिजली बचाता है और एक आरामदायक शरीर को तापमान भी प्रदान करता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि एसी या कूलर में से ज़्यादा बिजली की खपत करता है तो एसी अधिक करता है अगर आपको एसी लेना है तो जिससे बिजली बचत भी हो तो आपको इन्वेर्टर तकनीक वाले एसी खरीदने चाहिए कूलर अगर बजट कम है तभी ख़रीदे आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.