बैडरूम मे एसी कहा लगाना चाहिए?

 बैडरूम मे एसी कहा लगाना चाहिए?


जब भी हम अपने बैडरूम मे एसी लगाने की बात करते है तो दो तरह के एसी सामने दिखते है स्प्लिट और विंडो एसी इन दोनों को लोग अपनी ज़रूरत के अनुसार लगाते है इनके अपने अपने गुण अवगुण होते है अभी के समय मे स्प्लिट एसी अपने शांत स्वभाव के कारण अधिक इस्तेमाल हो रहा है|




 शोभा भी बढ़ाता है फिर भी एसी लगाना हो तो स्थान की कमी है तो स्प्लिट एसी बेस्ट माना जाता है इसके आलावा विंडो एसी किसी किसी रूम मे नहीं लगता है खिड़की ना होने के कारण से तो आप सवाल उठता है बैडरूम मे एसी कहा लगाना चाहिए यें ज़रूरी है यें जानना ज़रूरी है

तो एसी को दीवार के बीचो बीच मे लगाए, धूप एसी मे ना पड़े, कमजोर दीवार पर एसी ना लगाए, अधिक ऊचाई पर ना लगाए इससे कूलिंग समस्या होंगी अगर आप एक एसी लगाने का मन बना रहे है बैडरूम मे तो कहा लगाए के लेख मे आपको पूरी जानकारी मिलने वाली है तो बिना देरी के जानते है|

1- खिड़की के पास लगाना चाहिए
2- दीवार के बीचो बीच एसी लगाए
3- धूप एसी पर ना आती हो
4- चौखट पर ऊचाई पर ना लगाए
5- कमजोर दीवार पर ना लगाए
6- बेड के समीप लगाना चाहिए
7- टीवी के नीचे एसी ना लगाए
8- हिताची ट्विन फ्लो एसी इस्तेमाल करें

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- कमरे मे विंडो एयरकंडीशनर कहा लगाए?

उत्तर- विंडो एसी कमरे की खिड़की मे लगाए व बीचो बीच दीवार पर 3 से 4 फ़ीट ऊचाई पर लगाए|


प्रश्न 2)- घर मे एसी लगाने मे कितना खर्च आता है?

उत्तर-  एसी मे खर्च कितना आता है विंडो एसी 800 रुपये इंस्टालेशन खर्च आता है और स्प्लिट एसी इंस्टालेशन खर्च 1800/- रुपये खर्च आता है|

प्रश्न 3)- एसी कितने साल चलता है?

उत्तर- एसी की लाइफ 20 साल होती है अगर आपके एसी सर्विस सही हो रही है फिर भी कुछ एसी इससे अधिक चलते है|

CONCLUSION


इस लेख मे आपको बताया गया कि बैडरूम मे एसी कहा लगाना चाहिए तो अगर कमरे मे विंडो नहीं है तो स्प्लिट एसी लगाए, एसी को बैडरूम मे बीचो बीच लगाए, धूप ना लगे एसी को अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.