10+ तरीके बिजली बचत के आपको पता है|10 ways to save electricity at home?

बिजली बचाने के लिए हम क्या कर सकते है|बिजली की बचत के फायदे|जानकर हैरान हो जायेगे?


आज के समय में बिजली से चलने वाले उपकरणों को खरीदना तो आसान है परन्तु बिजली बिल अधिक आने पर हमें इनको खरीदने के बारे में सोचना पड़ता है क्यूंकि यह अगर सही से ना ख़रीदे गए व इस्तेमाल ना किये गए तो बिजली बिल बढ़ सकते है आज के समय में पूरी दुनिया बिजली बचत के तरीके को खोजने में लगी है|




 क्यूंकि यें बिजली आज प्रयोग हो रही है उसका उत्पादन एक निश्चित तक ही संभव है आजकल  सौर ऊर्जा भी एक विकल्प रूप में सामने है आपको घर में बिजली उपकरणों के सही प्रयोग पर विशेष ध्यान देना चाहिए जैसे रूम में ना हो तो फैन को बंद कर दे, एसी को सही तापमान पर सेट करके चलाये, गीजर का का सही से प्रयोग करना आदि यदि आप भी बिजली बचाने के लिए हम क्या कर सकते है कि जानकारी को आज के लेख में जानेगे तो बताये तारीको को सीखे व बिजली बचत करें|

बिजली बचाने के तरीके?

बिजली को बचाने के तरीके का ध्यान हमें रखना चाहिए नीचे बताये गए तरीके को जानते है अगर आप सही से समझ लेते है तो जानते है ----

1- सोलर ऊर्जा उपकरणों का इस्तेमाल करें?


बिजली काफ़ी मॅहगी हो रही है तो इसके विकल्प के तौर पर काफी सारे ऊर्जा स्रोत आ गए है जिसमे से सोलर ऊर्जा भी एक है ये सस्ता ऊर्जा स्रोत है क्यूंकि ये सूरज से ऊर्जा लेता है|

 आपको अधिक से अधिक सोलर प्लेट का इस्तेमाल करें और सरकार भी छूट दे रही है इसकी खरीदारी पर आपको सोलर उपकरण का इस्तेमाल करना चाहिए आप पंखे,एसी, कूलर सभी इससे चला सकते है इससे भी बिजली बचत होती है|



2- प्रेस का कम करें प्रयोग?


प्रेस काफ़ी बिजली खाता है आपको ज़रूरत के समय में इसका इस्तेमाल करना चाहिए|

3- फ्रिज को करें ध्यान से प्रयोग?


फ्रिज आपको वैसे तो कभी भी बंद नहीं करना चाहिए आपको सही तापमान पर फ्रिज को सेट करना चाहिए|

4- गीजर का सही प्रयोग?


गीजर का प्रयोग आपको टाइमर के साथ करना चाहिए ये भी काफ़ी बिजली खाता है आपको अच्छे स्टार रेटिंग उपकरण का इस्तेमाल करना चाहिए|



5- बंद करें स्विच?


अगर आपका फैन चल रहा है और आप कमरे से बाहर जा रहे है तो बंद करके जाये स्विच जिससे बिजली बेवजह खर्च ना हो संभव हो दूसरों को भी बताये बिजली बचत के बारे मे जिससे ऊर्जा बचे|

6- अधिक LED का करें प्रयोग?


आज के समय मे जहा बिजली मॅहगी हो गई है वही काफ़ी सारे उपकरण आ गए है जो बिजली बचाता है हमारे घरों मे पहले बड़े बल्ब लगते थे 100 वाट् के जो बिजली खर्च करते थे परन्तु आज LED बल्ब का जमाना है जो एक 100 वाट् बल्ब की बिजली मे 5 LED बल्ब का प्रकाश कर सकता है इसलिए इसका प्रयोग करें और ये मरम्मत योग्य भी है|



7- एसी का सही से इस्तेमाल करें?


एसी का सही से प्रयोग करके बिजली बचत भी कर सकते है आप एसी को ऑटो मोड मे चलाना चाहिए ये भी बचत है एसी को सर्विस समय पर करवाये आदि|

8- अधिक पुराने उपकरणों को बदल ले?


अगर आपके घर मे फ्रिज है वाशिंग मशीन है जो स्टार रेटिंग नहीं है तो आपको 5 स्टार उपकरणों का अधिक इस्तेमाल करना चाहिए पुराने को एक्सचेंज मे दे देना चाहिए|

9- बिजली उपकरणों को जांच करवाये??


आपको समय समय पर अपने इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों की जांच करवानी चाहिए इलेक्ट्रिसिटी मीटर कही अधिक रीडिंग तो नहीं दे रहा है इससे भी बिल मे वृद्धि होती है इसके आलावा फ्रिज या एसी का कंप्रेसर भी चेक करवाये|

10- स्टार रेटिंग उपकरणों का अधिक प्रयोग करना?


आपको जहा तक हो सअधिक स्टार रेटिंग 5 स्टार का अधिक से अधिक प्रयोग करना चाहिए ये भी प्रभावी तरीका है बचत का|

FAQ- अक्सर पूछे जानेवाले सवाल


प्रश्न 1)- बिजली बचाने के लिए मै क्या उपयोग कर सकता हूं?

उत्तर- स्टार रेटिंग उपकरणों का अधिक इस्तेमाल करना ये तरीका भी है|

प्रशन2)- बिजली बचत कैसे की जा सकती है?

उत्तर- कमरे से दूर जाने पर फैन बंद करें, स्टार रेटिंग ले 


प्रश्न 3)- हमें ऊर्जा बचाने की आवश्यकता क्यों है?

उत्तर- ऊर्जा बचाने की आवश्यकता है बिजली बिल मे कमी भी आये|

CONCLUSION--


इस लेख में आपको बताया है कि बिजली बचाने के लिए क्या कर सकते है तो आपको एसी को ऑटो मोड में चलाये, स्टार रेटिंग उपकरणों को प्रयोग करें, पुराने उपकरणों को बदले अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.