बिना इन्वेस्टमेंट किये पैसे कैसे कमाए?

 बिना इन्वेस्टमेंट किये पैसे कैसे कैसे कमाए?


आज के समय मे मेहगाई काफ़ी अधिक बढ़ गयीं है जिस कारण से लोग आर्थिक रूप से कमजोर होते जा रहे है अगर बात करें तो जॉब मे भी काफ़ी मुश्किलें हो गयीं है करोना के बाद से नौकरी गयीं पैसा कम मिल रहा है वे अन्य कमाई के विकल्प को ढूढ़ रहे है तो इन सब को देखते हुए कई लोग इंटरनेट पर जाकर यें सवाल पूछते है कि क्या कोई काम ऐसा है जिससे बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाया जा सके|


बिना इन्वेस्टमेंट किये पैसे कैसे कमाए


जी हा कई तरीके है आज के समय मे जो आपको एक पैसा लगाए बिना भी लाखो रुपये कमाकर दे सकते है तो अब सवाल उठता है कि बिना इन्वेस्टमेंट किये पैसे कैसे कमाए तो यूट्यूब, ब्लॉॉगिंग, एफिलिएट मार्केटिंग, फ्रीलेंसर वर्क शामिल है जो आपको बिना पैसे लगाए अच्छा कमाई कर सकते है इसके लिए कोई कुछ स्कील भी नहीं चाहिए ना ही कोई क्वालिफिकेशन हाँ आपके कुछ भी स्कील हो जो लोग इंटरनेट पर चाह रहे हो तो चलिए आपको कुछ महत्वपूर्ण तरीको के बारे मे बताते है आपको काफ़ी लाभ होगा|

बिना इन्वेटमेंट किये पैसे कैसे कमाए?


आज के समय इंटरनेट पर बिना इन्वेस्टमेंट किये पैसे कमाने के कई सारे तरीके है यहां पर आपको इसी के बारे मे बतायेगे यहां बताये तरीके सुरक्षित सिक्योर भी है और अच्छा खासा पैसा भी देंगे कमाकर तो चलिए नीचे बताये कुछ तरीके जो देखे ---

1- एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमाए?

आज के समय मे एफिलिएट मार्केटिंग काफ़ी अच्छा माध्यम है अच्छा पैसा कमाने का अगर इसको समझें तो यें एक कमीशन बेस माध्यम है यहां आपको किसी कंपनी के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन करना होता है और उनके प्रोडक्ट को बिकवाने मे आपको कुछ कमीशन के रूप मे पैसा मिलता है यही एफिलिएट मार्केटिंग कहलाती है अमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट के एफिलिएट प्रोग्राम मुख्य है|

 अगर आपका ब्लॉग है तो प्रोडक्ट के लिंक को ब्लॉग आर्टिकल मे लगाना होता है अगर लिंक को ओपन करके खरीदारी कर लेता है तो वे कंपनी पैसा कुछ देता है ऐसा ही यूट्यूब के डिसक्रिपशन मे आपको काफ़ी सारे प्रोडक्ट के लिंक मिल जाते है कैमरा, tripod, मोबाइल अगर यहां से कोई यूजर खरीदारी करता है तो आपको पैसा कमीशन के रूप मे मिलता है तो आज के समय मे एफिलिएट मार्केटिंग से लोग लाखो रुपये कमा रहे है बिना इन्वेस्टमेंट किये बिना आप चाहे तो कर सकते है|

2- यूट्यूब से पैसे कमाए?


पहले यूट्यूब केवल वीडियो देखने का ही माध्यम हुआ करता था धीरे धीरे इंटरनेट की स्पीड व डेटा सस्ता हुआ जिससे यूट्यूब से भी पैसा कमाने का ऑप्शन आप गया आज बिना इन्वेस्टमेंट के लोग लाखो रूपए कमा रहे है आपको यहां यूट्यूब पर अपना एक चैनल बनाना होता है किसी भी niche मे और वीडियो अपलोड करनी होती है लोगो के व्यूज आते है|

 वीडियो पर उससे चैनल मोनीटाइज हो जाता है गूगल की ऐड चलती है और आप पैसा कमाना शुरू कर देते है इसके आलावा आप यूट्यूब से स्पोंसर पोस्ट,एफिलिएट मार्केटिंग से भी पैसा कमा सकते है तो यें यूट्यूब भी अच्छा तरीका है बिना इन्वेस्टमेंट के पैसा कमाने का आप भी करें|

3- ब्लॉॉगिंग से पैसे कमाए?

यूट्यूब के बाद ब्लॉॉगिंग काफ़ी अच्छा तरीका है पैसा कमाने का अगर बात करें तो ब्लॉॉगिंग लिखने की कला है जिसमे आप एक वेबसाइट बनाकर अपने ब्लॉग को स्टार्ट कर सकते है ब्लोगर से शुरुआत करें अगर बजट बिलकुल भी नहीं है ब्लॉग पर एडसेंस अप्रूवल मिल जाने के बाद ब्लॉग पर ऐड दिखती है कोई क्लिक करता है उसका पैसा आपको मिलता है यें ब्लॉॉगिंग काफ़ी अच्छा है क्यूंकि आप इसको कही से भी कर सकते है और चाहे तो पार्टटाइम भी कर सकते है कुछ घंटे काम करके|यानि यें भी बिना इन्वेस्टमेंट के लिए अच्छा ऑप्शन है|

4- फेसबुक से पैसे कमाए?


पहले के समय मे फेसबुक केवल लोगो को जानने व पोस्ट शेयर करने का माध्यम था आज के समय मे लोग फेसबुक से पैसे भी कमा रहे है आपको फेसबुक पर अपना पेज बनाना होता है पेज मोनीटाइज हो जाने के बाद आपको उससे कमाई भी हो जाती है इसके आलावा स्पोंसर पोस्ट से भी पैसे मिल जाते है और एफिलिएट मार्केटिंग भी कर सकते है यानि फेसबुक पर पैसा कमाने के लिए आपको अधिक मेहनत नहीं करनी है क्यूंकि जो यूट्यूब पर वीडियो पब्लिश करी है वही वीडियो को फेसबुक पर शेयर करें तो यें बिना इन्वेस्टमेंट का अच्छा तरीका पैसा कमाने का|

6- फ्रीलेंसर वर्क करके कमाए?


फ्रीलेंसर वर्क काफ़ी लोग करके बिना इन्वेस्टमेंट के अच्छा खासा पैसा कमा रहे है अगर फ्रीलेंसर का मतलब जाने तो आप खुद के बॉस होते है आप घर या किसी भी स्थान बैठ करके पैसा कमा सकते हो आपके पास कोई स्कील है तो अच्छा है वीडियो एडिटिंग, कॉडिंग, वेबसाइट डिज़ाइन आदि तो आप फ्रीलेंसर वर्क फाईवर, फ्रीलंसर, अपवर्क जैसे प्लेटफार्म पर से काम ले सकते है|

आपको इनकी मुख्य वेंबसाइट को खुद को रजिस्टर करना होता है उसके बाद आपको काम मिलता है आप पैसा कमाते है हाँ अगर आपके पास कोई स्कील नहीं भी है तो परेशान नहीं होना है आप 2 से 3 महीने यूट्यूब के वीडियो से सीख सकते है अपने इंटरस्ट के अनुसार तो यें फ्रीलेंसर वर्क भी बिना इन्वेस्टमेंट के अच्छा पैसा देता है आप चाहे तो पार्ट टाइम भी कर सकते है|

7- टीचिंग करके पैसे कमाए?

शिक्षा हमारे जीवन को बदलने व आप अच्छा इंसान बनने मे सहायता करता है अगर आपके पास टीचिंग का शौक है तो आप पढ़ाकर भी पैसे कमा सकते है पहले टीचिंग के लिए कोचिंग इंस्टिट्यूट थे आज भी है परन्तु आज ऑनलाइन शिक्षा अधिक बढ़ रही है|

 जब से करोना काल आया लोग ऑनलाइन के माध्यम से पढ़ने लगे यें सरल है आप यूट्यूब पर अपना चैनल बना ले अपने विषय से जुडी वीडियो डाले चैनल मोनीटाइज हो जाने पर आपको पैसा मिलेगा और कई तरह की कंपनीया स्पोंसर पोस्ट के भी पैसे देती है यें बिना इन्वेस्टमेंट के अच्छा ऑप्शन है|

8- खाली ज़मीन से पैसे कमाए?


पहले के समय मे ज़मींन कीमत कुछ नहीं थी लेकिन आज के समय मे किसी के ज़मीन है वे राजा है धनी है अगर आके पास खाली ज़मीन है तो आप किराये पर देकर पैसा कमा सकते है मैरिज होने बना सकते है जिससे बिना कमाना शुरू कर सकते है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- बिना इन्वेस्टमेंट के रोजाना 100 रुपये कैसे कमाए?

उत्तर- आप यूट्यूब या ब्लॉॉगिंग करके आसानी से रोजाना के 100 रुपये कमा सकते है यहां कुछ घंटे काम करके भी पैसे कमा सकते है|

प्रश्न 2)- गूगल से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर- यूट्यूब चैनल बनाकर कमाए, ब्लॉॉगिंग से कमाए, एफिलिएट मार्केटिंग से कमाए, गूगल एडसेंस से पैसे कमाए|


प्रश्न 3)- मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

उत्तर- इंस्ट्राग्राम रील्स से पैसे कमाए, रिसेलिंग बिजनेस से कमाए|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख मे आपको बताया कि बिना इन्वेस्टमेंट किये पैसे कैसे कमाए तो यें सभी तरीके सिक्योर है आपको अगर स्कील है पास तो करें नहीं है तो सीख ले यूट्यूब के माध्यम से आपको या बताये तरीको को लम्बे समय तक करना है और शुरुआत मे धन का लालच नहीं रखना है इससे काम मे नहीं लगेगा आप छोड़ देंगे और लोगो की सहायता करें जिससे उनको वैल्यू मिले आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.