वीडियो वायरल कैसे किया जाता है?

 वीडियो वायरल कैसे किया जाता है?


आज के समय मै काफ़ी सारे सोशल मीडिया प्लेटफार्म हो गए है जिसके कारण लोग इन पर अपना अधिक समय दे रहे है वीडियो को डाल रहे है ताकि उनसे पैसा कमा सके|

 लेकिन नये नये लोगो की यें काफ़ी समस्या होती है रहती है कि वीडियो वायरल कैसे किया जाता है तो अगर आप भी काफ़ी समय से इस प्रश्न को वायरल कैसे करें हम कुछ तरीको को बताने जा रहे है|

वीडियो वायरल कैसे किया जाता है

काफ़ी सारे लोग इन तरीको को फॉलो करके कम समय मै ही अपनी वीडियो को वायरल कर देते है यदि आपको भी काफ़ी कुछ जानना है जिससे आपकी वीडियो जल्दी ही वायरल हो जाये तो यें लेख आपके लिए रामबाण साबित होगा तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|

वीडियो वायरल कैसे करें?


वायरल करना काफ़ी आसान काम है यदि आप सही दिशा निर्देशों को पालन करते है यहां पर आपको वीडियो वायरल करने के कुछ तरीके बताने जा रहे है चाहे वे फेसबुक हो, इंस्टाग्राम हो, यूट्यूब ही क्यों ना हो आप आसानी से यहां पर काम कर सकते है यहां पर हम आपको काफ़ी तरीको को बताने जा रहे है जो काफ़ी % आपको करने मै कम समय मै मदद करेंगे चाहे आप यूट्यूब पर हो या अन्य प्लेटफार्म पर जैसे इंस्टाग्राम, फेसबुक, पर हो आदि पर बना रहे है|

यादो आपको कुछ तरीको की जानकारी मिल जाएगी तो आपको लाखो व्यूज कम समय में ले आएंगे तो जानते है नीचे कुछ महत्वपूर्ण तरीको को जो ज़रूरी है -----

1- सोशल मीडिया पर शेयर करें
2- सही समय पर अपलोड करें
3- ट्रेंडिंग टॉपिक पर वीडियो को बनाये
4- रोजाना वीडियो को अपलोड करें
5- पॉपुलर # का यूज़ करें
6-कॉपी राइट फ्री कंटेंट डाले
7- यूजर को अधिक समय तक रोके
8- आर्गेनिक ट्रैफिक पर अधिक फोकस करें
9- आकर्षक केची थंबनेल बनाये
10- ऑडियो की क्वालिटी को सुधारे
11- वीडियो की वीडियो अच्छी हो
12- यूट्यूब शॉर्ट्स वीडियोज बनाये 

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल 


प्रश्न 1)- वीडियो वायरल कब होता है?

उत्तर- जब आपके वीडियो पर व्यूज 1 मिलियन आने लगते है यें वायरल होने लगता है|


प्रश्न 2)- किसी वीडियो को वायरल होने में कितना समय लगता है?

उत्तर- अगर निरन्तर वीडियो डाल रहे है तो 6 महीने का अधिकतम समय मान सकते है|

प्रश्न 3)- वीडियो वायरल क्यों होते है?

उत्तर- जब आप यूनिक कंटेंट को पब्लिश करते है जिससे यूजर को कुछ वैल्यू ऐड होती है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया गया है कि वीडियो वायरल कैसे किया जाता है तो आपको अच्छे वैल्यू कंटेंट को रोजाना पब्लिश करना है, नये नये पॉपुलर टॉपिक को बनाना है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.