कूलर का पानी कैसे निकाले|cooler ka pani kaise nikale?

 कूलर का पानी कैसे निकाले?


गर्मी आते आते हमारे घरों मे कूलर की साफ सफाई शुरू हो जाती ताकि पूरी गर्मी कूलर अच्छे से कार्य व ठंडक दे कोई कूलर की घास बदलता है तो कोई नया कूलर खरीदता है वही कूलर मे कई प्रकार के रखरखाव के कार्य भी एक समय पर किये जाते है हम जानते है कूलर मे पानी बदला जाता है|

 जिससे कूलर मे बदबू ना आये कूलर अच्छी ठंडक दे तो अगर आप भी यें ढूढ़ रहे है कि कूलर का पानी कैसे निकाले तो कई सारे तरीके है कूलर के नीचे एक प्लग होता है, बाल्टी से पानी निकाले, पम्प से पानी निकालना आदि अगर आपको पूरी जानकारी चाहिए तो लेख को अंत तक पढ़ना चाहिए तो बिना किसी देरी के चलिए जानते है|

कूलर का पानी कैसे निकाले?


कूलर का पानी साफ करने व निकालने से टैंक साफ हो जाता है कूलर मे बदबू नहीं आती है तो नीचे तरीके बताये है पानी निकालने के जानते है ------

1- बाल्टी से पानी निकालना?


अगर आप कूलर मे से गन्दा पानी निकालने का मन बना रहे है तो सबसे पूर्व कूलर को बंद करके उसके पावर प्लग को बिजली बोर्ड से निकाल लीजिये उसके बाद खुले स्थान पर कूलर को ले जाये जहा पर आपको कूलर का गन्दा पानी बहाना हो आप एक छोटी बाल्टी लेकर कूलर का पानी निकाले नाली मे बहा दे अथवा पेड़ पौधों मे डाल सकते है यें पानी की बचत होंगी|संभव हो हाथो मे ग्लव्स पहन ले|

2- उल्टा कूलर करके पानी निकाले?


कूलर का पानी निकालने के सबसे पहले उसको बंद कर दे उसके पश्चात थोड़ा सा कूलर उल्टा करके उसका पानी नाली मे बहा दे या गार्डन मे गिरा दे हाँ पानी ऐसे स्थान पर डाले जहा पर लोग कम आते है क्यूंकि फिसल सकता है कोई|

3- ड्रेन प्लग नीचे से पानी निकाले?


कूलर का पानी गन्दा होने के बाद उसको निकालने कूलर के नीचे के ड्रेन प्लग होता है इसके द्वारा सारा पानी निकल जाता है आपको एडजस्टबल रिंच से हल्का प्लग को खोलना है व पानी भरने पर टाइट कर दे|

4- पंप से पानी निकालना?


कूलर का गन्दा पानी निकालने के लिए आप कूलर का पंप का इस्तेमाल कर सकते हो या अलग से एक छोटा पंप इस्तेमाल करें इसके द्वारा थोड़े ही समय मे पानी निकल जायेगा उसके पश्चात कूलर के टैंक को अच्छे से साफ कपडे से साफ करें व पानी भरे|

5- पंप जाम हो गया है क्या करें?


अक्सर देखा गया है कि कूलर की घास हल्की हल्की झड़कर कूलर के टैंक वाले पानी मे गिरती है जिससे कूलर के पंप का पंप मे वे जमा हो जाती है जैस्मिन हो जाता है और पानी घास मे नहीं फेकता है आपको पंप को चैक करना है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या मुझे कूलर से पानी निकालना चाहिए?

उत्तर- जब कूलर ठंडी हवा कम दे, उससे बदबू आये, और टैंक गन्दा हो तो पानी निकालना चाहिए आप 7 दिन मे पानी एक बार निकाले|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख मे आपको गया है कि कूलर का पानी कैसे निकाले तो यहां पर आप बाल्टी से पानी निकाल सकते है, ड्रेन करके निकाले, आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.