कंटेंट क्रिएटर्स फेल क्यों हो जाते?

 कंटेंट क्रिएटर्स फेल क्यों हो जाते है?


आज के समय में हर कोई पैसा कमाना चाहता है इसको देखते हुए ऑनलाइन सबसे जल्दी पैसे कमाने का माध्यम बन गया है जिसमे से यूट्यूब भी काफ़ी चर्चित है इसके आलावा भी काफ़ी सारे सोशल प्लेटफार्म हो गए है अगर बात करें तो कंटेंट क्रिएटर वे होते है|




 जो अपने पास मौजूद जानकारी चाहे वे ब्लॉग के रूप में हो लिखित, वीडियो के माध्यम से और ऑडियो या इमेज हो परन्तु जब हम कंटेंट क्रिएटर के शुरुआत में होते है तो कई कारणों से फेल हो जाते है यें आकड़ा काफ़ी लंबा है 90 % लोग कुछ गलतियों के कारण फेल हो जाते है|

जैसे काम में जूनून की कमी, निरंतरता ना होना, आदि आप भी यें जानना चाहते है कंटेंट क्रिएटर्स फेल क्यों हो जाते है तो आज के लेख में सम्पूर्ण कारणों के बारे में मिलेगा तो बिना किसी देरी के शुरू करते है|

1- निरंतरता की कमी होना
2- जूनून की कमी होना
3-अधिक लाभ कमाने की चाह
4- नयी चीज़ो को नहीं सीखना
5- कॉपी पेस्ट कंटेंट पर कसम करना
6- कोई गोल सेट ना करना
7- ट्रेंडिंग टॉपिक पर लाम ना करना
8- किताब का ना पढ़ना
9- यूनिक आर्टिकल ना लिखना
10- यूजर को वैल्यू ना देना

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- इतने सारे यूट्यूबर फेल क्यों हो जाते है?

उत्तर- निरंतरता की कमी होना,शुरुआत में पैसे को महत्त्व देना कंटेंट बनाने पर ना देना|

प्रश्न 2)- यूट्यूबऱ कैसे लोकप्रिय हो जाते है?

उत्तर- वे सोशल मीडिया के माध्यम से यूट्यूब से लोकप्रिय हो जाते है

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में बताया गया है कि कंटेंट क्रिएटर्स फेल क्यों हो जाते है तो कुछ कारणों में रोजाना कार्य ना करना, नये टॉपिक पर काम ना करना, यूजर को वैल्यू कंटेंट ना देना आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.