कूलर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?

 कूलर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए?


हर किसी इंसान का बजट एसी को खरीदने का नहीं होता है क्यूंकि एसी की कीमत कूलर से काफ़ी ज़्यादा व मॅहगी होती है इसके आलावा एसी की बिजली खपत भी अधिक होती है अगर बात करें तो बाजार में दो प्रकार के कूलर मौजूद है लोहे और प्लास्टिक टाइप के लोग अपने बजट व शौक के अनुसार ही खरीदते है लोहे कूलर सस्ते होते है प्लास्टिक की तुलना में इसके आलावा लोहे के कूलर में जंग लगने का डर रहता है|




 यें समस्या प्लास्टिक कूलर में नहीं आती है अगर आपको इस गर्मियों में एक अच्छा कंपनी का कूलर लेना है तो कूलर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए तो आपको बता दू खरीदारी से पहले अच्छी ब्रांड कंपनी का हो, कीमत अच्छी के साथ गुणवत्ता भी बेहतर हो, मरम्मत लागत कम हो, कॉपर मोटर वाइंडिंग होनी चाहिए कूलर आदि|

 यदि आपको कूलर खरीदने से पहले ज़रूरी बातो को सीख लेना चाहिए यहां आपको जो पॉइंट्स बताये है आपको समझना के उसके अनुसार ख़रीदे तो देर ना करते हुए जानते है|

1- बजट कम का होना चाहिए
2- मरम्मत लागत कम होनी चाहिए
3- अच्छा ब्रांड का कूलर हो
4- कॉपर मोटर होना चाहिए
5- प्लास्टिक गुणवत्ता अच्छी हो
6- पंप मोटर पानी अच्छी सप्लाई करें
7-टैंक अच्छे लीटर का हो
8- टैंक की सफाई अच्छे से हो सके
9- मरम्मत कार्य आसानी से हो सके
10- अपने मित्रो रिश्तेदारों से सलाह ले
11- इसको शिफ्ट करना सरल हो

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- कौन सी कंपनी के कूलर अच्छे होते है?

उत्तर- बजाज, सिमफनी, हैवेल्स, आदि 

प्रश्न 2)- कौन सा कूलर अच्छा प्लास्टिक या लोहा है?

उत्तर- कूलर प्लास्टिक का अधिक इस्तेमाल हो रहा है यें स्टाइलिश आ रहे है नये रंगों में मॉडल में कीमत इसकी अधिक है लोहे की तुलना में, लोहे के कूलर में जंग लग सकता है अगर आपको लेना है तो प्लास्टिक का ले ले अच्छा रहेगा|

प्रश्न 3)- प्लास्टिक कूलर कितने रुपये का आता है?

उत्तर- प्लास्टिक कूलर कंपनी का अच्छा 5000/- का आसानी से मिल जाता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि कूलर खरीदने से पहले क्या देखना चाहिए तो आपको सर्वप्रथम अपना बजट चाहिए, कौन सा ब्रांड लेना है, मोटर कॉपर की होनी चाहिए आदि अगर कोई प्रशन तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें,



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.