एग्जाम से 3 दिन पहले पढ़ाई कैसे करें?

एग्जाम से 3 दिन पहले पढ़ाई कैसे करें?


काफ़ी सारे स्टूडेंट एग्जाम काफ़ी नजदीक आने पर  ही परीक्षा की तैयारी करते है जिसके कारण वे एग्जाम मे फेल या फिर कम अंत ला पाते है अगर एग्जाम मे अच्छे मार्क्स आते है तो आप आगे भविष्य मे अच्छे स्थान पर सेट हो जाते है|


एग्जाम से 3 दिन पहले पढ़ाई कैसे करें



फिर भी अगर आपको यें जानना है एग्जाम पास है तो एग्जाम से 3 दिन पहले पढ़ाई कैसे करें तो आज का लेख आपको काफ़ी कुछ सीखने को मिलेगा वैसे कम समय मे आपको नोट्स को पढ़ना चाहिए, अपने सिलेबस के अनुसार स्टडी करें इसके आलावा भी काफ़ी टिप्स बताई है आपको काफ़ी लाभ होगा|

1- तैयार नोट्स को पढ़े?

परीक्षा मे अच्छे मार्क्स व टॉप आने मे नोट्स काफ़ी कारगर साबित होते है ठीक इसी प्रकार अगर आपके नोट्स तैयार है किसी कारण वश आपको एग्जाम तैयारी का समय नहीं मिल पाया तो आप परेशान ना हो तैयार नोट्स को अच्छे से पढ़ ले जिससे आप निश्चित ही एग्जाम मे आप सफल हो पाएंगे|


2- शांत स्थान स्टडी के लिए चुने?


दिमाग़ को बेहतर कार्य करने मन लगने मे एक शांत स्थान होना ही चाहिए अगर आपके पास कम समय बचा है और अच्छे मार्क्स लाना चाहते है तो आपको एक शांत स्थान पर स्टडी को करना चाहिए घर मे उपलब्ध कोई खाली रूम मे स्टडी कर सकते है यानि कही पर भी स्थान मिल जाये हाँ वे शोर वाला ना हो क्यूंकि दिमाग़ इधर उधर जाता है|


3- सुबह जल्दी पढ़ाई करें?


वैसे पढ़ाई का एक अच्छा समय भी होता है काफ़ी सारे स्टूडेंट मेरी बात सुनकर चौक गए होंगे परन्तु ऐसा ही है अगर बात करें तो शरीर मे दिमाग़ सबसे अधिक ऊर्जा वान सुबह का समय रहता है इस समय अगर आप किसी चीज को याद करते है तो पूरे दिन की अपेक्षा दिमाग़ मे याद हो जाती है इसलिए आवशयक है कि सुबह जल्दी उठकर पढ़ाई कि आदत बनाये इसके लिए ज़रूरी है आप रात मे देर रात पढ़ाई ना करें|

4- सिलेबस को साथ मे रखे?


परीक्षा मे अच्छे अंक व टॉप आने मे सिलेबस काफ़ी ज़रूरी होता है सिलेबस मे हमें अपने विषय पाठ से सम्बंधित पूरी जानकारी मिल जाती है कितने अंक का प्रशन कौन कौन से पाठ से आ रहा है इसलिए 3 दिन पूर्व इस सिलेबस की कॉपी करवाकर साथ रख ले जिससे पढ़ाई मे मदद मिले|


5- मोबाइल को दूर ही रखे?

आज के समय मे मोबाइल जहा एक उपयोगी है वही यें हमारा ध्यान इधर उधर भटकाता भी जब एग्जाम हो रहे होते है तो आपको इससे दूरी बनाये रखनी चाहिए यहां तक की पढ़ाई जिस रूम मे कर रहे है मोबाइल वहा ना हो क्यूंकि कई बार मोबाइल साथ होने से मैसेज नोटिफिकेशन से ध्यान चला जाता है और मन पढ़ाई से हटता है|


6- ज़्यादा बातचीत ना करें?

जब आपके परीक्षा के कुछ दिन बचे है तो आपको कम लोगो से बात करनी चाहिए क्यूंकि इससे ध्यान स्टडी से भटक जाता है अपने परिवार से बात करनी है तो पढ़ाई के समय ना करें उनको कुछ समय दे कभी कभी अधिक बात करने से लोग नकारात्मक बोलते है जिससे आपकी पढ़ाई मे बाधा पैदा होती है|

7- कुछ समय गार्डन मे घूमे?

 शरीर अच्छा है तो सब अच्छा है इसलिए आपको कुछ समय गार्डन मे घूमना चाहिए इससे मन शांत और दिमाग़ ऊर्जावान हो जाता है|

8- टीचर की बताई बातो को याद करें?

टीचर ने आपको जो क्लास मे पढ़ाई करवाई थी उसको याद करना है या किसी भी नोट्स दिए है उसको भी पढ़े जिससे काई बार परीक्षा मे वे आ जाता है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- मैं परीक्षा मे कम स्कोर क्यों करता हूँ?

उत्तर- समझकर पढ़ाई नहीं करते है रटते है और सिलेबस से अनुसार स्टडी नहीं करते है|


प्रश्न 2)- क्या मुझे बोर्ड मे 95 मिल सकते है?

उत्तर- हाँ मिल सकते है आपको स्टडी शुरुआत से करनी चाहिए नोट्स बनाकर और निरन्तर तो आप ऐसा कर सकते है|

प्रश्न 3)- जल्दी याद कैसे करें?

उत्तर- जल्दी याद करने के लिए कॉपी मे लिखकर याद करें, शांत स्थान पर पढ़ाई करें, मोबाइल से दूरी बनाये एग्जाम टाइम मे, चित्रों के माध्यम से पढ़ाई करें|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख मे आपको बताया है कि एग्जाम से 3 दिन पहले पढ़ाई कैसे करें तो आपको एक सही टाइम टेबल बनाना है, सिलेबस को देखना, बनाये नोट्स को पढ़ना है सकारात्मक सोच रखनी है मोबाइल का प्रयोग ना करें आदि बातो को अपनाकर ही आप 3 दिन मे अच्छा स्कोर कर पाएंगे और अगर लेख पसंद आया हो तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.