फ्रिज मे क्या प्रॉब्लम है?

 फ्रिज मे क्या प्रॉब्लम है?


फ्रिज आज के समय मे लगभग सभी के घरों मे हो गया है क्यूंकि यें हमारे खाने पीने के सामानो को ख़राब होने से बचाता है ठंडक देकर अगर बात करें तो फ्रिज मे ठंडक कंप्रेसर के द्वारा व गैस के सहयोग से होती है परन्तु मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल कार्यप्रणाली सिस्टम के होने के कारण फ्रिज के अंदर एक समय के बाद कई सारी समस्यायें होने लगती है|




 जैसे गैस लीकेज का होना, गैस चोकिंग होना,कंप्रेसर का आवाज करना, फ्रिज स्टार्ट ना होना आदि कई सारी वैसे जब फ्रिज हमारा नया होता है तो समस्या कम रहती है धीरे धीरे समय बीतने के बाद इसकी खराबी आने लगती है पार्ट्स घिसने ख़राब होने पर|

अगर आपको यें जानना है मेरे फ्रिज मे क्या प्रॉब्लम है तो आज का लेख आपको इसी के बारे मे महत्त्वपूर्ण जानकारी प्रदान करेगा जिसमे आप छोटी समस्या होने पर घर पर ठीक कर सकते है व समझकर खर्च जान सकते है वे भी बिना किसी को पैसे दिए तो बिना किसी देरी के हम आपको लेख की तरफ ले चलते है|

फ्रिज मे क्या प्रॉब्लम है?


अगर आपके फ्रिज मे कुछ प्रॉब्लम है तो उसे कैसे पहचाने क्या संभावित कारण हो सकते है व इसके निवारण मे क्या करना चाहिए यहां नीचे हम आपको कुछ बता रहे है पॉइंट्स जो आपको काफ़ी लाभ देंगे देखते है क्या है -----

1- फ्रिज मे कूलिंग या ना होना


अगर बात करें तो फ्रिज मे कूलिंग ना होना एक कॉमन प्रॉब्लम है जो अक्सर आती है जब फ्रिज कुछ सालो चल चुका होता है या अन्य कारण से अगर जाने इसके कारण की तो कूलिंग ना होने के कारण यें है ---

• गैस लीकेज होना

• कंप्रेसर का प्रेशर कम होना

• फ्रिज मे गैस चोकिंग होने से

• वोल्टेज ठीक ना आने से 

2- फ्रिज मे आवाज आ रही है?

फ्रिज मे जब कंप्रेसर चलता है कूलिंग आती है तो थोड़ी आवाज तो आती ही है परन्तु यदि आवाज थोड़े थोड़े समय के बाद आ रही है तो कुछ कारण यें हो सकते है ---

• कंप्रेसर को सही वोल्टेज नहीं मिल रही है

• फ्रिज से पानी अंदर तरफ टपक रहा है

• बंद होने पर आवाज आना फ्रिज से

• तापमान प्राप्ति होने पर कंप्रेसर का बंद होने से

• कंप्रेसर के अंदुरूनी पार्ट्स लूज़ होने से

• मोटर वाइंडिंग ख़राब होने से 

3- फ्रिज बार बार बंद चालू हो रहा है?

अगर आपका फ्रिज बंद चालू हो रहा है और कूलिंग ठीक कर रहा है तो तो यें समस्या नहीं है क्यूंकि फ्रिज का तापमान आने पर यें होता ही है हाँ अगर कूलिंग मे समस्या है बर्फ जमने मे तो कंप्रेसर या वोल्टेज को चेक करिये|

4- फ्रिज लगातार बर्फ जमा रहा है?

फ्रिज मे बर्फ जमती है तभी फ्रिज के सभी हिस्सों मे ठंडक होती है यदि बर्फ आवश्यकता से अधिक जम रही है फ्रीज़र मे तो इससे कूलिंग नीचे के हिस्सों मे कम आती है यें अधिक बर्फ जमना मुख्य कारण फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट नहीं किया है आपको हर 7 दिन मे बाद डिफ़्रॉस्ट करना चाहिए जिससे फ्रीज़र मे मोटी बर्फ की परत ना जमे व कूलिंग अच्छी रहे है|

5- फ्रिज के आगे से पानी आ रहा है?

फ्रिज मे अगर पानी आगे से लीक कर रहा है या आ रहा है तो आपको ड्रेन लाइन चॉक हो गयीं है कई बार फ्रीज़र मे कुछ तरल पदार्थ ड्रेन मे जाकर उसमे जमा हो जाता है जिस कारण से पीछे पानी नहीं जाता है आगे की और गिरने लगता है तो इसके लिए आपको फ्रिज बंद करना है उसके बाद थोड़ा सा गर्म पानी उस ड्रेन लाइन मे डालना है और एक लोहे के पतले तार से नाली साफ करनी है जो भी कुछ फसा होगा वे पानी से निकल जायेगा|

6- फ्रिज से जलने की स्मेल आ रही है?


फ्रिज मे अगर किसी भी प्रकार के जलने की स्मेल आये तो सर्वप्रथम कार्य आपको यें करना है फ्रिज को बंद करके उसके पावर प्लग को बोर्ड से निकाल दे जिससे की समस्या वही पर रुक जाये आगे ना बढ़े|

7- फ्रिज अचानक से बंद हो गया है?


अगर आपका फ्रिज अचानक से बंद हो गया है तो सबसे पआपको फ्रिज के इन चीज़ो को चेक करना है हा ध्यान रहे फ्रिज मे हाथ लगाने कार्य से पहले फ्रिज के प्लग को निकाल ले जिससे किसी भी प्रकार का करंट का खतरा ना रहे|

• फ्रिज की तार को चेक करें कही यें जल या शॉर्ट तो नहीं हो गयीं है|

• फ्रिज की रिले व ओवरलोड का ख़राब होना

• वोल्टेज स्टेबलाइज़र का ख़राब होना

• वोल्टेज का अचानक से बढ़ना ना कम हो जाना

• फ्रिज का कंप्रेसर मोटर वाइंडिंग ख़राब होना

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल

प्रश्न 1)- फ्रिज कूलिंग ना करें तो क्या करें?

उत्तर- फ्रिज कूलिंग ना करें तो यें देखे कंप्रेसर चालू है या नहीं, कंडसर कॉइल गर्म हो रही है है या नहीं, फ्रीज़र मे कितनी लाइन मे बर्फ जम रही है अगर वारंटी मे है तो कंपनी को सूचित करें अगर जानकारी नहीं है तो फ्रिज रिपेयर करने वाले को बुलाये|

प्रश्न 2)- फ्रिज मे क्या खराबी हो सकती है?

उत्तर- फ्रिज मे गैस लीकेज, गैस चोकिंग, कंप्रेसर प्रेशर कम हो जाना, मोटर का जलाना आदि|


प्रश्न 3)- कौन से रेफ्रीजिरेटर मे सबसे ज़्यादा समस्या है?

उत्तर-अगर आप लोकल ब्रांड का फ्रिज खरीद लेते है जो बाजार मे नया है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख मे बताया है कि फ्रिज मे क्या प्रॉब्लम है जो अक्सर आती है अगर आपको जानकारी को तभी फ्रिज मे कुछ करें वरना ना करें हाँ अगर कोई भी कार्य करें तो पहले प्लग को निकाल ले जिससे करंट ना लगे सुरक्षा पहले ज़रूरी है|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|


कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.