फ्रिज का कंप्रेसर गर्म क्यों होता है?

फ्रिज का कंप्रेसर गर्म क्यों होता है?


फ्रिज मे कूलिंग करने के लिए एक माध्यम या मुख्य पार्ट  जिसे कंप्रेसर प्रयोग किया जाता है यें गैस को पूरे भागो मे घुमाकर ठंडक देता है कंप्रेसर क्यूंकि मैकेनिकल व इलेक्ट्रिकल दोनों का संयुक्त रूप है इसको सिस्टम का दिल भी कहा जाता है एक समय के बाद इसके अंदुरुनी पार्ट्स और मोटर वाइंडिंग मे समस्या आने शुरू हो जाती है|

जैसे कंप्रेसर का ना चलना, कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना, ट्रिप की समस्या इसके आलावा हमारे फ्रिज कंप्रेसर मे एक समस्या अक्सर आती है कंप्रेसर का गर्म होम हालांकि कंप्रेसर मैकेनिकल सिस्टम होता है तो जान चलता है तो पार्ट्स गर्म होना एक साधारण घटना है|

फिर भी आवश्यकता से अधिक कंप्रेसर का गर्म होना एक समस्या की तरफ इशारा देता है तो आखिर फ्रिज का कंप्रेसर गर्म क्यों होता है तो यें जानना ज़रूरी है अगर गर्म होगा तो इससे कूलिंग प्रभावित होंगी बिजली अधिक खायेगा तो अगर आपको पूरी जानकारी आसान शब्दों मे चाहिए तो लेख को अंत तक पूरा पढ़े|

1- वोल्टेज का कम अधिक होना
2- ओवरलोड रिले की समस्या होना
3- गैस अधिक चार्ज हो जाना
4- कम की मात्रा कम है
5- मोटर वाइंडिंग ख़राब हो गयीं है
6- स्टेबलाइज़र का ख़राब होना
7- कंप्रेसर गलत क्षमता का लगाना
8- गैस चोकिंग होना

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रशन 1)- क्या फ्रिज का कंप्रेसर गर्म होना चाहिए?

उत्तर- हाँ साधारणतया कंप्रेसर कुछ गर्म होते है कोई समस्या नहीं अगर अधिक गर्म होकर ट्रिप कर रहा है और कूलिंग प्रभावित हो रही है बर्फ नहीं जाम रही है तो समाया की ओर संकेत है|

प्रश्न 2)- फ्रिज गर्म हो तो क्या करें?

उत्तर- फ्रिज गर्म हो यमतो वोल्टेज चैक करें मे,गैस चैक करें, कंप्रेसर का प्रेशर चैक करें|

प्रश्न 3)- फ्रिज ठंडा ना होने के पीछे क्या कारण है?

उत्तर- गैस लीकेज, गैस चोकिंग, वोल्टेज कम ज़्यादा होना आदि|

CONCLUSION- 


इस लेख मे बताया गया कि फ्रिज का कंप्रेसर गर्म क्यों होता है तो वोल्टेज कम अधिक होना, ओवरलोड रिले ख़राब हो गयी है, आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें ओर पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.