फ्रिज को कीचन में कैसे रखना चाहिए?

 फ्रिज को कीचन में कैसे रखना चाहिए?


फ्रिज आज के समय में हर घर में मिल जायेगा क्यूंकि इसके बिना हमारे खाने पीने के सामानो को सुरक्षित रख पाना काफ़ी मुश्किल है वैसे फ्रिज में कूलिंग जब तक आती है हमारे सामान सुरक्षित चलते है|

 परन्तु कभी कभी इसमें एक समय के साथ प्रॉबलम आती है साथ ही कुछ गलत रखरखाव भी होता है जिसके कारण से भी फ्रिज ख़राब हो जाते है इसके आलावा लोग किचन में भी फ्रिज को रखते है|

 यें वैसे तो ठीक नहीं है यहां का तापमान वैसे ही अधिक रहता है परन्तु घर छोटा होने के कारण हमारी मज़बूरी बन जाती है या फिर अन्य कारण से जिसके कारण फ्रिज को किचन में रखना ही पड़ता है फ्रिज को किचन में कैसे रखना चाहिए आज के लेख में हम इसी पर चर्चा करेंगे तो बिना देरी के जानते है|

फ्रिज को किचन में रखना ठीक है?


फ्रिज को हमें हमेशा ही हवादार स्थान पर ही रखना चाहिए जिससे कंडसर कॉइल गैस की गर्मी वातावरण को देकर कूलिंग दे फिर भी किचन में फ्रिज रखने के कारण कूलिंग तो कम होती है व बिजली खपत भी बढ़ जाती है आज हम सीखेंगे क्या फ्रिज को किचन में रखना ठीक है या नहीं अन्य कारण ---

1- गैस लीकेज होने का खतरा
2- फ्रिज में बिजली खपत में बढ़ोतरी
3- कूलिंग बर्फ देरी से जमना
4- कंप्रेसर ख़राब होना बार बार ट्रिप होना

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- क्या फ्रिज को किचन में रखना ठीक है?

उत्तर- फ्रिज को किचन में रखने से बर्फ देर से बिजली खपत बढ़ जाती है|

प्रश्न 2)- फ्रिज बार बार ट्रिप कर रहा है?

उत्तर- किचन का तापमान बढ़ गया है जिससे कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप कर रहा है|

CONCLUSION


इस लेख में आपने सीखा कि फ्रिज को किचन में कैसे रखना चाहिए तो फ्रिज को संभवतया हो तोनी हवादार स्थान पर रखे बार बार कंप्रेसर ट्रिप की समस्या आने लगती है जो किचन में ना रखे अगर हवादार स्थान पर ही रखे आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.