हायर एसी कूलिंग नहीं कर रहा है तो क्या होगा
हायर एसी कूलिंग नहीं कर रहा है तो क्या होगा?
आज के समय मे एसी कंपनी काफ़ी सारी बाजार मे हो गयीं है अगर बात करें तो एसी मे एक कंपनी हायर भी एक है अगर बात करें तो एसी मे कई सारी समस्याएं समय के बाद यानि पुराने होने पर आती है जिनमे से गैस लीकेज भी एक है|
साधारणतया एसी मे गैस जब तक मौजूद रहती है कूलिंग करता है जैसे ही गैस सिस्टम से निकल जाती है ठंडक कम या पूरी तरह से दूर हो जाती है इसके आलावा गैस कूलिंग ना करने के अन्य कारण भी होते है जैसे सर्विस कार्य ना करना, एसी को धूप मे लगाने से तो बात आती है अगर आपका हायर एसी कूलिंग नहीं कर रहा है तो क्या होगा तो आज के इस लेख मे हमको बतायेगे तो बिना किसी देरी के जानते है और समझते है इसके कारणों के बारे मे तो बिना किसी देरी के समझते है|
1- एसी मे गैस लीकेज है?
एसी में कूलिंग या ठंडक कम या समाप्त हो गयीं है तो इसका मुख्य कारण एसी सिस्टम में से गैस का रिसाव हो गया होता है ते एसी में लीकेज एक कॉमन समस्या होती है यें एक समय के बाद जब ब्रेजिंग जोड़ कमजोर होने लगते है वहा से लीकेज होने लगती है आपको अगर लीकेज को पहचानना है तो आप बिना टूल की मदद से आसानी से कर सकते है लीक वाले स्थान पर आयल आप जाता है यें सरल तरीका है लीक ढूढ़ने का आप खुद भी चैक कर सकते है|
2- एसी मे सर्विस नहीं हुई है?
एसी में कूलिंग कम होने के कारण में एसी सर्विस का नहीं होना शामिल होता है अगर आपका एसी कई सालो से सर्विस नहीं किया गया है तो तो इससे एसी का तापमान बढ़ने लगता है और धीरे धीरे ब्रेजिंग जॉइंट के पास से लीकेज हो जाती है|
3- एसी धूप मे लगा है?
एसी जितनी छायादार स्थान पर लगा होता है एसी की वर्किंग अच्छी होती है वे बिना लोड लिए काफ़ी अच्छी कूलिंग देता है वही अगर एसी अधिक धूप के संपर्क में है तो एसी गैस तरल अवस्था में बदलने में समस्या आएगी जिसके कारण कूलिंग प्रभावित होंगी वे ठंडक कम होंगी तो सदैव एसी को धूप के आलावा एक अच्छे हवादार व छायादार स्थान पर इंस्टाल करें|
4- कंप्रेसर का प्रेशर कम है?
एसी में कंप्रेसर एक मुख्य व मेहगा पार्ट होता है जो प्रेशर उत्पन्न करके गैस को पूरे सिस्टम में घुमाने का काम करता है यें कंप्रेसर का प्रेशर 300 psi अच्छा माना जाता है कभी एक समय के बाद यें काफ़ी कम रह जाता है जिससे एसी में गैस अच्छे से घूमने में दिक्कत आती है और इस प्रकार एसी में ठंडक कम हो जाती है अगर बात करें तो प्रेशर सम्बन्धी समस्या एसी पुराने होने पर आती है नये एसी में नहीं|
5-एसी का ब्लोवर ख़राब हो गया है?
एसी में ब्लोवर कभी कभी ख़राब हो जाता है जिसके कारण एसी की ठंडी हवा एसी सिस्टम में नहीं घूम पाती है जिस कारण से ठंडक नहीं होती है|
6- आउटडोर यूनिट का फैन मोटर ख़राब होना?
स्प्लिट एसी में दो यूनिट होती है जिसमे से बाहरी वातावरण में जो लगती है वे आउटडोर यूनिट है कभी कभी आउटडोर यूनिट का फैन मोटर ख़राब हो जाता है किसी कारण से तो इसके कारण कंडसर कॉइल की गर्मी नहीं निकलती है और कंप्रेसर बार बार ट्रिप करता है जिससे भी एसी में कूलिंग प्रभावित होती है|
7- एसी मे गैस अधिक चार्ज है?
एसी सिस्टम में गैस एक निश्चित मात्रा में चार्ज की जाती है यें कम या अधिक नहीं होनी चाहिए इसलिए गेज मेनिफोल्ड का प्रयोग किया जाता जो बताता है आपकी गैस ठीक चार्ज हुई है या नहीं R-12 का गैस होने पर प्रेशर 65 psi रहता है अब आजकल की नई गैसो को प्रेशर अलग अलग आता है|
8- एसी की दूरी अधिक होना?
स्प्लिट एसी में दो यूनिट प्रयोग करी जाती है एक इंडोर बंव दूसरी आउटडोर होती है इन दोनों में पाइपलाइन से गैस आती जाती है कभी कभी इन दोनों के बीच की दूरी अधिक हो जाती है यें 5 मीटर रहे तो ठीक है इसलिए कम ही दूरी रखे जिससे कूलिंग अच्छी आये व बिजली खपत भी कम से कम हो|
FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- एसी कूलिंग नहीं करें तो क्या करना चाहिए?
उत्तर-एसी को बंद कर देना चाहिए और एसी मैकेनिक को बुलाना चाहिए|
प्रश्न 2)- रूम मे एसी कूलिंग कैसे बढ़ाये?
उत्तर- रूम मे एसी कूलिंग बढ़ाने के लिए सर्विस करवायें 1 साल मे,गैस सही मात्रा मे चार्ज करें और एसी को इंस्टाल सही स्थान छायादार पर लगाए|
प्रश्न 3)- एसी मे सबसे अच्छा मोड कौन सा है?
उत्तर- एसी मे कूलिंग मोड सबसे अच्छा है आप चाहे तो बिजली बचत हेतु ऑटो मोड पर चलाये|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख मे आपको बताया कि हायर एसी कूलिंग नहीं कर रहा है तो क्या होगा एसी का कंप्रेसर गर्म होने लगता है, एसी की सर्विस करवाये और एसी को धूप मे ना लगाए आदि अगर कोई प्रशन हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|
Post a Comment