हमें रेफ्रीजिरेटर को डिफ़्रॉस्ट करने की आवश्यकता क्यों है?

 हमें रेफ्रीजिरेटर को डिफ़्रॉस्ट करने की आवश्यकता क्यों है?


आज के समय मे रेफ्रीजिरेटर या फ्रिज के बिना रहना नामुमकिन है क्यूंकि यें हमारे खाने वा अन्य पेय पदार्थो को लम्बे समय तक बेक्टीरिया से सुरक्षित करता है फ्रिज मे कंप्रेसर कूलिंग करता है इसको इस सिस्टम का दिल भी कहा जाता है|




अगर बात करें तो फ्रिज मे कूलिंग को अपने अनुसार एक निश्चित तापमान पर सेट करना बेहद ज़रूरी है क्यूंकि आधी बर्फ या ठंडक फ्रिज मे रखे सामानो के लिए अच्छी नहीं है इस कारण से फ्रिज के तापमान को कण्ट्रोल करना भी आवशयक है इस बात को ध्यान मे रखते हुए फ्रिज मे बर्फ फ्रीज़र मे एक निश्चित मात्रा मे होनी चाहिए|

 क्यूंकि इससे लाभ यें होता है नीचे के कम्पार्टमेंट मे तापमान एक जैसा रहता है तो अब सवाल उठता है कि क्या हमें रेफ्रीजिरेटर को डिफ़्रॉस्ट करने की आवश्यकता क्यों है तो आपको साधारण भाषा मे बता दे फ्रीज़र मे अधिक जमीं या मोटी बर्फ की परत को हटाने मे जो विधि प्रयोग होती है|

 वे ही डिफ़्रॉस्ट कहलाती है तो चलिए समझते है डिफ़्रॉस्टिंग फ्रिज मे करने से क्या क्या लाभ होता है साथ ही कौन कौन से फ्रिज मे डिफ़्रॉस्ट किस प्रकार की होती है तो बिना किसी देरी के शुरू करते है तो लेख को अंत तक पढ़ना जिससे पूरी जानकारी मिले|

फ्रिज मे डिफ़्रॉस्ट सिस्टम क्या होता है?

फ्रिज मे डिफ़्रॉस्ट सिस्टम का मतलब जब फ्रीज़र मे बर्फ काफ़ी मोटी परत के रूप मे जम जाती है इस बर्फ को हटाने के लिए जिस विधि का प्रयोग करते है वे डिफ़्रॉस्ट सिस्टम कहलाता है इसको आप फ्रिज मे लगे थरमोस्टेट से कर सकते है इसमें लगे एक पुश डिफ़्रॉस्ट बटन से अंदर की और दबाकर|

फ्रिज मे डिफ़्रॉस्ट के प्रकार?

फ्रिज जो आमतौर से जो घरों मे प्रयोग आते है वे सिंगल व डबल डोर है अगर बात करें तो सिंगल डोर फ्रिज मे मैन्युअल डिफ़्रॉस्टिंग विधि प्रयोग मे लायी जाती है इसके आलावा फ्रॉस्ट फ्री मे आटोमेटिक डिफ़्रॉस्ट होती है जो एक निश्चित समय पर आटोमेटिक रूप से फ्रीज़र की बर्फ को हटा देती है|

फ्रिज को कब तक डिफ़्रॉस्ट करना चाहिए?


अगर आपका सिंगल डोर फ्रिज है तो आपको हर 7 दिन या 10 दिन के बाद मे डिफ़्रॉस्ट करना चाहिए जिससे बर्फ हट जाये|

डिफ़्रॉस्ट ना करने से क्या नुक्सान हो सकते है?

फ्रिज मे डिफ़्रॉस्टिंग करने के काई सारे लाभ होते है ---

• डिफ़्रॉस्टिंग करने से फ्रीज़र मे मोटी बर्फ हट जाती है

• डिफ़्रॉस्टिंग करने से फ्रिजर मे बर्फ के कारण हम कुछ बर्तन नहीं रख पाते है डिफ़्रॉस्ट करने से हमारी समस्या हल हो जाती है|

• इससे फ्रिज मे एक समान तापमान बना रहता है

• बिजली बिल मे कमी आती है

• कंप्रेसर पर लोड कम होता है 

मुझे कैसे पता चलेगा मेरा फ्रिज डिफ़्रॉस्ट कर रहा है?


फ्रिज मे डिफ़्रॉस्ट हो रहा है या नहीं तो इसकी जांच आसान होती है अगर डिफ़्रॉस्ट करा है तो कंप्रेसर बंद रहता है और फ्रिज के अंदर की बल्ब जलती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रिज को डिफ़्रॉस्ट करना क्यों महत्त्वपूर्ण है?

उत्तर- इससे फ्रीज़र की मोटी परत की बर्फ हटती है साथ ही बिजली बिल मे कमी आती है व कंप्रेसर को भी अरस्म मिल जाता है|


प्रश्न 2)-मेरा फ्रिज फ्रीज़र डिफ़्रॉस्ट क्यों नहीं कर रहा है?

उत्तर- इसका कारण थरमोस्टेट स्विच ख़राब हो सकता है इसके आलावा डिफ़्रॉस्ट नॉब जाम हो गयीं है जंग लगने के कारण|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख मे आपको बताया गया है कि हमें रेफ्रीजिरेटर को डिफ़्रॉस्ट करने की आवश्यकता क्यों है तो इससे फ्रीज़र मे जमीं मोटी बर्फ हट जाती है साथ इससे करने से बिजली बचत भी होती है एक फ्रिज मे एक समान तापमान प्राप्त होता है हमको हर 7 दिन मे डिफ़्रॉस्ट करना चाहिए आदि अगर प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.