कौन सा रेफ्रीजिरेटर बेस्ट फ्रॉस्ट फ्री या डायरेक्ट कूल है?

 कौन सा रेफ्रीजिरेटर बेस्ट फ्रॉस्ट फ्री या डायरेक्ट कूल है?


अगर बात करें तो फ्रिज प्रारम्भ में केवल सिंगल डोर ही आया करते थे समय बदला मनुष्य की आवश्यकता को देखकर धीरे धीरे कई प्रकार के फ्रिज बाजार में आ गए है आज सिंगल डोर या डायरेक्ट कूल फ्रिज के आलावा फ्रॉस्ट फ्री, ट्रिपल डोर, साइड बाई साइड फ्रिज, कन्वर्टेबल फ्रिज आ रहे है|




परन्तु एक मध्यम वर्ग कम बजट परिवार में दो ही फ्रिज मुख्य रूप से प्रयोग हो रहे है फ्रॉस्ट फ्री व डायरेक्ट कूल है अगर समझें तो फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में बर्फ एक फैन के द्वारा ही होती है|

 डायरेक्ट कूल में फ्रीज़र पर बर्फ जमती है वैसे इन दोनों में काफ़ी अंतर है कीमत का लीटर का तो अब सवाल है कौन सा रेफ्रीजिरेटर बेस्ट फ्रॉस्ट फ्री या डायरेक्ट कूल है यों बिना किसी देरी के जानते है|

डायरेक्ट कूल फ्रिज?


इस फ्रिज में बर्फ सीधे ही फ्रीज़र पर जमती  जब पानी का कोई बर्तन रखते है तो ठंडक से बर्फ जम जाती है इसलिए डायरेक्ट कूल फ्रिज कहते है|

फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज?

इस फ्रिज में बर्फ ज़माने के लिए फ्रीज़र में एक फैन मोटर का प्रयोग किया जाता है जब इसकी कॉइल में बर्फ जमती है तो तो फैन ठंडी हवा को खींचता है और फ्रिज के सभी कम्पार्टमेंट में पंहुचाता है|

कीमत?


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज डायरेक्ट कूल फ्रिज से मेहगे होते है यें कई सारे रंगों व डिज़ाइन में उपलब्ध है इस कारण से कीमत अधिक होती है|

मरम्मत?


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में मरम्मत खर्च अधिक रहता है  काफ़ी सारे स्पेयर पार्ट्स लगे होते है फैन मोटर, डिफ़्रॉस्ट हीटर, बाईमेटल आदि व कंप्रेसर व गैस चार्जिंग व फिटिंग का खर्च अधिक रहता है डायरेक्ट कूल फ्रीज से|


स्टोरेज?


फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज की लीटर क्षमता अधिक होती है इस कारण से स्टोरेज अधिक होती है इसके आलावा frozon food भी आप काफ़ी लम्बे समय तक स्टोर करके रख सकते है परन्तु डायरेक्ट कूल फ्रिज में यें कार्य नहीं है क्यूंकि लीटर कम होती है|

लीटर

फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज 200 लीटर से ऊपर कीमत से शुरू होते है जबकि डायरेक्ट कूल 190 लीटर से कम लीटर के आते है हाँ कुछ मॉडल में आपको डायरेक्ट कूल मिल जाता है जो 240 लीटर तक होता है|

बजट

अगर आपके घर का बजट कम है तो आपको एक डायरेक्ट कूल फ्रिज ही लेना चाहिए वही अगर बजट सही है तो आपको एक फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज में तरफ मुँह मोड़ना ही ठीक है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज का क्या मतलब है?

उत्तर- इसमें कूलिंग सीधे फ्रीज़र के माध्यम से नहीं होती है एक फैन ठंडी हवा को खींचता है व पूरे फ्रिज में ठंडक पंहुचाता है|

प्रश्न 2) क्या फ्रॉस्ट फ्रिज को डिफ़्रॉस्टिंग की ज़रूरत है?

उत्तर- नहीं फ्रॉस्ट फ्रिज आटोमेटिक डिफ़्रॉस्ट होता है हर 8 घंटे के अंतराल पर|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया गया कि कौन सा रेफ्रीजिरेटर बेस्ट फ्रॉट फ्री या डायरेक्ट कूल है तो एक बात बता दू अगर बजट ठीक है मरम्मत खर्चे वहन कर सकते है व घर में स्टोरेज अधिक है तो फ्रॉस्ट फ्री फ्रिज ही ख़रीदे और अगर कम बजट है परिवार छोटा है, मरम्मत कम कर सकते है तो इसको ख़रीदे मेरी सलाह है अगर संभव हो तो डायरेक्ट कूल ही ले ले सरल, व मरम्मत में कम लागत खर्च करवाता है|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.