क्या 24 घंटे एसी चल सकता है?
क्या 24 घंटे एसी चल सकता है?
आज के समय में एसी हमारी ज़रूरत बन गया है क्यूंकि जब गर्मी अधिक होती है तो कूलर पंखे काम करना बंद कर देते है तो हम एक एसी घर में लगा लेते है एसी काफ़ी बिजली की खपत करता है इस कारण से आज भी कई लोग एसी को लगवाने से डरते है
अक्सर हम घर में एसी कुछ घंटो ही चलाते है बिजली की बचत हो पाए वही कुछ काफ़ी समय चलाते है क्या 24 घंटे एसी चल सकता है तो आपको इस लेख में यही जानना है तो लेख को अंत तक पढ़े तो बिना देरी के जानते है अगर आप एसी को 24 घंटे चालू रखते है बिजली खपत तो बढ़ती है और कंप्रेसर भी गर्म हो जाता है अधिक जानने के लिए पढ़ते है|
1- बिजली खपत बढ़ जाती है?
एसी बिजली अधिक खपत करता है जिस कारण से आप उसको 24 घंटे चलाते है तो बिजली बिल में वृद्धि तो होंगी ही साथ ही अधिक चलने के कारण से हमारी सेहत को भी ख़राब कर सकता है तो इस बात ख्याल रखे आवशयाक्तानुसार ही चलाये|
2- कंप्रेसर के पार्ट्स घिसने लगते है?
जब एसी काफ़ी लम्बे समय तक चलता है तो कंप्रेसर से इसमें एक मुख्य पार्ट होता है मैकेनिकल रूप में जो अधिक चलने के कारण इसके अंदुरुनी पार्ट्स घिसने लगते है व ख़राब भी हो सकते है तो आपको ज़रूरत के अनुसार ही चलाना है अगर आपके पास नार्मल एसी है तो उसको बदलकर इन्वेर्टर एसी ले लीजिये जो अधिक समय तक कार्य करता है और बिल भी कम करता है|
3- एसी आवाज करने लगता है?
एसी को जब लम्बे समय तक चलाते है तो उसके अंदर के पार्ट्स गर्म होने लगते है मोटर या कंप्रेसर के पार्ट्स जिस कारण से एसी में लोड के कारण आवाज आने लगती है हाँ यें आवाज कोई समस्या नहीं होती है हाँ यें समस्या का एक संस्कृत हो सकती है इसके लिए एक समय के अनुसार ही चलाये|
4- एसी में गैस लीकेज हो सकती है?
एसी में गैस लीकेज एक कॉमन समस्या होती है जो रखरखाव करने पर कम हो सकती है आप चाहे पूरी तरह से समाप्त करना तो संभव नहीं है जब एसी लम्बे समय के लिए कार्य करता है तो इसके ब्रेजिंग जॉइंट कमजोर हो सकते है क्यूंकि कुछ एसी के पाइप अधिक समय तक कार्य के कारण लीकेज हो जाती है|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- दिन भर एसी चलने से क्या होता है?
उत्तर- इससे बिजली बिल में वृद्धि होती है व समस्या आ सकती है जैसे गैस लीकेज की|
CONCLUSION- निष्कर्ष
इस लेख में आपको बताया गया है कि क्या 24 घंटे एसी चल सकता है तो अगर पसंद आये तो शेयर करें और प्रश्न हो तो कमेंट करें|
Post a Comment