क्या कार का एसी रेफ्रीजिरेंट ख़राब होते है?

 क्या कार का एसी रेफ्रीजिरेंट ख़राब होते है?


कार में रेफ्रीजिरेंट ठंडक उत्पन्न करने का काम करता है जब तक यें रेफ्रीजिरेशन सिस्टम में रहता है कूलिंग होती है इसके निकलने पर ठंडक समाप्त हो जाती है अक्सर कई बार लोग यें प्रश्न पूछते है कि क्या कार का एसी रेफ्रीजिरेंट ख़राब होते है तो आपको बता दू कि एसी में जो रेफ्रीजिरेंट है|

 वे कभी भी समाप्त ख़राब नहीं होता है चाहे उसको एक साल हो जाये या फिर 20 साल हा अगर कभी कंप्रेसर की मोटर वाइंडिंग सॉर्ट हो जाये तो वे रेफ्रीजिरेंट पुन प्रयोग करने लायक नहीं रहता है आपको प्रयोग नहीं करना चाहिए रिकवर करके भी अगर आप जानना चाहते है रेफ्रीजिरेंट लम्बे समय तक कैसे चलाये व उससे जुड़े ज़रूरी सवाल तो लेख को अंत तक पढ़े|

1- एसी का सही से रखरखाव करें?


एसी चाहे रूम हो या फिर कार एसी दोनों की ही मरम्मत व सही रखरखाव ज़रूरी है आपको समय समय पर एसी की सर्विस कॉइल धोना चाहिए, और एसी को लगातार इस्तेमाल नहीं करना चाहिए इससे भी वे ख़राब हो सकते है|

2- एसी गैस कितने साल तक चलती है?


एसी में गैस कितने साल तक चलती है तो इसका कोई निश्चित समय बिल्कुल नहीं है यें एसी के इस्तेमाल व सही रखरखाव पर निर्भर करता है एसी गैस कभी भी समाप्त नहीं होती है अगर आप सही से एसी का इस्तेमाल सर्विस करवा रहे है तो कोई दिक्कत भी नहीं है|

3- एसी गैस ख़राब कब होती है?


एसी गैस ख़राब होने का एक ही कारण होता है जब कंप्रेसर वाइंडिंग सॉर्ट हो जाती है जिसके कारण से भी गैस ख़राब होती है इसके आलावा गैस को आप रिकवर करके बचा सकते है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- कार एसी गैस लीक क्यों होती है?

उत्तर- कंडसर कॉइल अधिक गन्दी होने पर, पाइप लाइन ब्रेक होने पर, पिन चार्जिंग वाल्व लीक होने पर गैस लीक होती है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि क्या कार का एसी रेफ्रीजिरेंट ख़राब होते है तो उत्तर है अगर कंप्रेसर वाइंडिंग सॉर्ट हो गई है तो रेफ्रीजिरेंट प्रयोग नहीं कर सकते है इसके आलावा लीक होने पर रेफ्रीजिरेंट को रिकवर किया जा सकता है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.