क्या स्प्लिट एसी नीचे गिर सकता है?

 क्या स्प्लिट एसी नीचे गिर सकता है?


अगर एसी की बात करें तो घरेलू स्तर पर हम अपने घरों में मुख्य रूप से दो प्रकार के एसी को लगाते है एक विंडो एसी और दूसरा स्प्लिट एसी होता है अभी के समय स्प्लिट एसी का अधिक इस्तेमाल प्रचलन है क्यूंकि विंडो एसी काफ़ी पुराना किस्म का एसी होता है स्प्लिट एसी दो भागो में में बटा होता है|




 एक इंडोर यूनिट जो रूम में लगता है इसके आलावा आउटडोर यूनिट वातावरण में छत या दीवार पर फिक्स करा जाता है|आउटडोर यूनिट दीवार या छत या अन्य स्थान बिल्डिंग पर ऊचाई पर लगाया जाता है जिस कारण से कभी कभी इसके ज़मीन में नीचे गिरने का भी खतरा रहता है|

 अगर आउटडोर यूनिट कमजोर दीवार पर लगाया जाता है या फिर स्टैंड पर नहीं लगाया जाता है जिस इसके गिरने का खतरा बना रहता है अक्सर आधी बारिश में भी एसी गिरने का खतरा रहता है तो अब सवाल उठता है कि क्या स्प्लिट एसी नीचे गिर सकता है हमें किन बातो को ख्याल रखना चाहिए जिससे वे गिरे नहीं तो चलिए बिना किसी देरी के जानते है|

 क्या एसी नीचे गिर सकता है?


अगर एसी सही से इंस्टाल नहीं हुआ है तो यें गिर सकता है आपको कुछ बातो का ख्याल रखना चाहिए जिससे आप सुरक्षित रह सकते है नीचे बताई बाते जान ले -----

1- एसी कंपनी से इंस्टाल करवाये?

काफ़ी बार लोग एसी जब खरीद कर लाते है तो जाने अनजाने मे किसी बजी जगह से लोकल से इंस्टाल करवा लेते है ये गलती मॅहगी पडती है एसी अच्छी से इंस्टाल नहीं हो पाता है अगर आप चाहते है एसी नीचे ना गिरे तो कंपनी से ही इंस्टाल करवाये हाँ अगर लोकल मे मैकेनिक अच्छा है तो करवा सकते है|

2- एसी यूनिट के नीचे कार ना खड़ी करें?


आपका एसी स्प्लिट है तो आउटडोर को अपनी कार से हटकर कुछ दूरी पर लगाए ये सुरक्षा की दृष्टि से अच्छा है कभी दुर्भाग्यवश एसी गिर जाता है तो कार बच जाएगी

3- कमजोर दीवार पर इंस्टाल ना करवाये?


आपको एसी को मजवत दीवार पर ही लगाना चाहिए जिससे कभी एसी ना गिरे कमजोर दीवार पर इंस्टालेशन ना करवाये

4- पूरे फ़ास्टनर लगायें?


एसी यूनिट को फास्टैनर या बोल्ट से रोका जाता है इसलिए
 अगर 6 लग रहे है तो पूरे लगाए ताकि खतरा ना ही रहे|

5- बरसात या हवा आधी में बंद करें एसी?


एसी को हमेशा बारिश आधी मे बंद कर देना चाहिए कई बार अधिक तेज हवा के चलते फैन ब्लेड भी टूट जाता है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी को कहा लगाए?

उत्तर- एसी को छत पर स्टैंड पर खुली हवादार स्थान पर इंस्टाल करें|

प्रश्न 2)- फ्रिज को लगाने मे कितना समय लगता है?

उत्तर- ये आपके एसी और कहा लग रहा है निर्भर करता है 5 से 6 घंटे मान लीजिये|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि क्या स्प्लिट एसी नीचे गिर सकता है तो हा अगर आप कंपनी से इंस्टालेशन वर्क नहीं करवाते है और कमजोर दीवार पर ना लगाए और आसपास कोई वस्तु ना रखी हो जिसको नुक्सान हो आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.