लोग इतना पैसा क्यों खर्च करते है?

लोग इतना पैसा क्यों खर्च करते है?


आज के समय मे लोग अपनी आमदनी से अधिक खर्चे कर रहे है जिससे उनका आर्थिक समस्या होनी लगी है जिससे घर का परिवार मे धन की समस्या हो रही है इसलिए हमें कुछ अपनी आमदनी मे से पैसा कुछ ज़रूर बचत करना चाहिए|

 जिससे कभी धन की आवश्यकता आकस्मिक मे पड़े तो आपको कोई दिक्कत ना हो फिर भी लोग पैसे का मूल्य सही से नहीं समझते है वे बेवजह धन को खर्च करते है|

 जिस पर ज़रूरत नहीं है उस पर भी आमतौर से लोग आज के समय मे दिखावटी जिंदगी जी रहा है वे लोगो को दिखाने के चककर मे पैसे को अधिक खर्च कर रहा है तो सवाल उठता है कि लोग इतना पैसा क्यों खर्च करते है जानेगे 

 वे नयी मॅहगी गाड़ी लेने मे, मेहगा मोबाइल आई फ़ोन खरीदने मे, मेहगे सजावटी घर के सामान यें ज़रूरत नहीं है बल्कि पैसे कि बर्बादी है और कुछ नहीं तो आज के लेख मे हम आपको बताने जा रहे है पैसा लोग क्यों खर्च कर रहे व इसको कैसे रोके बचत करें तो लेख को अंत तक पढ़ना और पसंद आये तो शेयर ज़रूर करना|

लोग इतना पैसा क्यों खर्च करते है?


आज के समय जहा आमदनी कम हो रही है मेहगाई का लेवल बढ़ता जा रहा है फिर भी लोग इतना पैसा क्यों खर्च करते है तो नीचे बताया गया है-

1- दिखावटी वस्तुओ की खरीदारी के लिए?


आज के समय मे मनुष्य आवशयक्ताओ की वस्तुओ को कम दिखावटी लोग को दिखाने वाली का अधिक इस्तेमाल कर रहा है अगर उसने अपने मित्र के घर कोई सामान देख लिया तो वे उसको लेने की होड़ मे लग जाता है जिससे उसका बजट बिगड़ जाता है यें शौक उसका कुछ दिनों के लिए ही रहता है|

2- लक्ज़री कार खरीदने के लिए?


आज के समय मे शहरो मे कार हर घर पर हो गयीं बढ़ती कारो की रेंज ने इंसान को महत्वाकक्षी जिससे वे अपने घर एक लक्ज़री स्टलिश ला सके क्यूंकि यें कारे मॅहगी होती इससे बजट बिगड सकता है|

3- क्रेडिट कार्ड का होना?


आज के समय मे क्रेडिट कार्ड सभी के पास है यें एक तरह का उधार है जो आपको धन ना होने पर कोई भी वस्तु को खरीदने मे मदद करता है लेकिन कभी कभी यें अनावशयक खरीदारी भी करवाता है जिससे हम कुछ मेहगे सामान खरीद कर ले आते है इससे भी खर्चे बढ़ते है|

FAQ-अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- खर्चे क्यों बढ़ते है?

उत्तर- हम बचत से अधिक खर्चे करते है|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख मे आपको बताया कि लोग इतना पैसा क्यों खर्च करते है तो आपको बता दू वे बाजार कि दिखावटी वस्तु को देखकर आकर्षित हो जाते है आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.