Low value content error adsense kaise fix kare?
लों वैल्यू कंटेंट एरर एडसेंस कैसे फिक्स करें?
जब आप अपना ब्लॉग बना लेते है तो कुछ पोस्ट लिखने के बाद उसको पब्लिश करते है तो फिर गूगल एडसेंस अप्रूवल के लिए भेजते है जिससे हम कमाई कर सके परन्तु किसी कारण से कुछ दिनों में एक ईमेल आता है लों वैल्यू कंटेंट का एरर आ जाता है|
तो हमारी सारी आशाये निराशा में बदल जाती है यें एरर इस कारण से आता है कि ब्लॉग पर अच्छी क्वालिटी के पोस्ट नहीं है कॉपी कंटेंट लिखा गया है आदि कारण से ऐसा नहीं एक बार एरर आने के आप अप्लाई नहीं कर सकते है|
हाँ 14 दिन के बाद ही अप्लाई करें रिजेक्शन के बाद अगर आप भी इस एरर के सलूशन और किन कारणों से हमें प्राप्त होता है तो आज का लेख काफ़ी ज़रूरी है तो आपको कारणों की पूरी जानकारी देंगे तो बिना देरी के शुरुआत करते है|
Low value content error के कारण?
1- कॉपी राइट content का लिखना?
आपको ब्लॉग में किसी भी कंटेंट को कॉपी करके नहीं लिखना चाहिए इससे भी आपको लो वैल्यू कंटेंट एरर आ सकता है इसके आलावा आप किसी ब्लॉग को पढ़कर अपनी भाषा में लिख सकते हो हाँ जिस ब्लॉग की हेल्प के रहे है उसकी भाषा आपकी भाषा अलग होनी चाहिए लिखने का तरीका इस बात का विशेष ध्यान रखे|
2- ज़रूरी pages नहीं बनाने के कारण?
आपको कुछ ज़रूरी pages को अवशय बना लेना है जिससे ही एरर ना आये जो इस प्रकार है ---
• About us
• Contact us
• Privacy Policy
• Terms & Condtions
• Disclaimer
3- ब्लॉग को सर्च console में ऐड करवाना?
आपको ब्लॉग पोस्ट को मैन्युअली सर्च console में ऐड करना चाहिए साथ ही index भी हो तो अच्छा है इस कारण से भी एरर आ जाता है|
4- ब्लॉग पोस्ट सही शब्दों में ना लिखना?
आपको ब्लॉग पोस्ट में सही जानकारी यूजर को देनी चाहिए इसके लिए आवशयक है आप वे जानकारी कम शब्दों में नहीं दी जा सकती है आपको कम से कम 1000 शब्दों का लिखें सम्पूर्ण जानकारी देंगे तो वे यूजर आपके ब्लॉग को पढ़ने के बाद दूसरे ब्लॉग ब्लॉग विजिट नहीं करेगा जिससे आपका बाउंस रेट भी कम होगा व गूगल आप पर भरोसा भी करेगा पोस्ट इससे अधिक सम्भावना रहती है अप्रूवल के|
5- थीम का लेआउट ठीक ना होना?
ब्लॉग की थीम साफ सुथरी होनी चाहिए जिसमे अगर यूजर आपके ब्लॉग पर आर्टिकल पढ़ने के लिए आता है तो उसको पोस्ट की केटेगरी व अन्य चीज़े ढूढ़ने व समझने में समस्या ना आये अगर आपका ब्लॉग वर्डप्रेस पर है तो जनरेट प्रेस थीम यूज़ करें इसके आलावा ब्लॉगर की काफ़ी थीम मिल जाएगी मुफ्त में|
क्या करें?
आपको अगर लों वैल्यू कंटेंट का एरर आ रहा है तो कुछ पॉइंट्स को फॉलो को करें जो नीचे बताये जा रहे है आपको एडसेंस अप्रूवल मिलने में काफ़ी सहायता मिलेगी----
1- हाई क्वालिटी पोस्ट लिखें - अगर आपको पोस्ट लिखनी है तो हाई क्वालिटी लिखें जो यूजर को वैल्यू दे साथ वे वीडियो व इमेजेज भी होनी चाहिए जिससे यूजर को कंटेंट को पढ़ने में मदद हो|
2- डोमेन की उम्र- काफ़ी सारे नये ब्लॉगर जल्दबाज़ी करते है और एडसेंस के लिए ब्लॉग को रिव्यु के लिए भेज देते है आपको डोमेन को 3 महीने तो होने देने चाहिए जिससे गूगल भी आपके ब्लॉग को वैल्यू दे और वे पुराना हो ऐसा ना करें आज बनाया आज ही एडसेंस के लिए भेज दे रिजेक्शन के चांस अधिक होंगे|
3- कुछ आर्टिकल लिखें- कुछ नये ब्लॉगर 2 या 4 पोस्ट लिखने के बाद ही एडसेंस के लिए अप्लाई कर देते है परन्तु ऐसा नहीं करना चाहिए आपको 25 पोस्ट कम से कम लिखनी चाहिए जो 1500 शब्दों में हो इससे ज़्यादा चांस रहते है आपको अप्रूवल मिल जाये|
4- prople also ask वाले प्रश्न लिखें- गूगल जहा एक सर्च इंजन है वही यें एक क्वेश्चन इंजन भी है आप यहां से कुछ प्रश्न अपने niche से सम्बंधित ब्लॉग पोस्ट लिख सकते है people also Ask वाले प्रश्नों को करें इससे भी कम एडसेंस जल्दी मिलता है क्यूंकि यें प्रश्न होते है जिनको लोग गूगल में लिखकर सर्च कर रहे है आप इनको करें|
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रश्न 1)- लो वैल्यू कंटेंट एरर कैसे दूर करें?
उत्तर- आपको हाई क्वालिटी पोस्ट लिखनी चाहिए उसमे अधिक फोटो और वीडियोस ऐड करें यूजर को वैल्यू दे|
प्रश्न 2)- एडसेंस रिजेक्ट के कितने दिन बाद फिर से अप्लाई करें?
उत्तर- आपका अगर एडसेंस रहक्ट हो चुका है तो आपका 14 दिन के बाद ही उसको रीअप्लाई करना चाहिए यें सही तरीका है|
Post a Comment