मेरा एसी कूलिंग कम क्यों हो रहा है?

 मेरा एसी कूलिंग कम क्यों कर रहा है?


एसी जहा गर्मियों में यें हमें राहत देता है वही एसी में समय के साथ व अचानक से कुछ समस्या आने लगती है जिसमे से कूलिंग कम होना एक प्रमुख कारण है अगर बात करें तो एसी में अगर ठंडक ठीक से नहीं हो रही है गर्मी लग रही है तो उसका एक कॉमन कारण फ्रिज में गैस लीकेज आमतौर से होता है परन्तु पूरी तरह से यें कारण जिम्मेदार नहीं होता है|


मेरा एसी कूलिंग कम क्यों हो रहा है


 इसके होने के कई कुछ अन्य कारण भी हो सकते है जैसे कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना, गलत तरह से इंस्टालेशन कार्य होना, गैस एसी में अधिक चार्ज या फिर कम हो जाना कुछ होते है यें आपको जानना है मेरा एसी कूलिंग कम क्यों कर रहा है तो आपको यहां कूलिंग कम होने के कारण व समाधान के बारे में सीखेंगे हाँ एक बात कहूँगा यहां कुछ कारण सरल होंगे जिनको आप घर पर कर सकते है|

जिससे मरम्मत खर्च कम होंगे हाँ कुछ कठिन कार्यों को खुद से ना करने का प्रयास करें समस्या हो सकती है यें लेख नार्मल लोगो को भी मदद करेगा व एसी मैकेनिक को भी सही रास्ता दे पायेगा तो अधिक जानकारी को जानना है तो बिना देरी के लेख को पढ़ते है|

1- एसी सिस्टम में गैस कम हो गयीं है
2- एसी के फ़िल्टर चॉक है
3- एसी में तापमान ठीक सेट ना होना
4- एसी धूप में लगा हुआ है
5- एसी की गलत इंस्टालेशन होना
6- एसी में पाइपलाइन गलत प्रयोग करना
7- एसी कंप्रेसर बार बार ट्रिप हो रहा है
8- एसी वोल्टेज की समस्या है
9- वोल्टेज स्टेबलाइज़र ख़राब हो गया है

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- एसी कूलिंग ना करें तो क्या करना चाहिए?

उत्तर- एसी में गैस लीकेज हो जाने से कूलिंग कम हो जाती है अगर ऐसा आपको लगे तो एसी को बंद कर दे व एसी मैकेनिक को सूचित करें|

प्रश्न 2)- मेरा स्प्लिट एसी कूलिंग क्यों नहीं कर रहा है?

उत्तर- अगर ऐसा जे तो गैस चेक करवाये किसी एसी मैकेनिक से अच्छा रहेगा|

प्रश्न 3)- एसी से गर्म हवा क्यों आती है?

उत्तर- एसी में गर्म हवा आने के कारण हो सकते है गैस लीकेज होना, कंप्रेसऱ का स्टार्ट ना होना, एसी ब्लोवर का ना चलाना, एसी में कोई तार जल गया है हो सकता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष

इस लेख में आपको बताया है कि मेरा एसी कूलिंग क्यों नहीं हो रहा है तो आपको सबसे पहले यें सुनिश्चित करना है कि उसमे गैस है या नहीं तो इसका पता ठंडक से कर सकते हो इसके आलावा अगर आपको समझ नहीं. आये तो एसी मैकेनिक को बुलाना चाहिए|एसी कार्य खुद ना करें जानकारी ना होने पर दुर्घटना हो सकती है|गैस लीकेज में एसी ना चलाये इससे एसी का कंप्रेसर गर्म होकर ट्रिप कर सकता है आदि|अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.