मेरा एसी कम कूलिंग क्यों देता है?
मेरा एसी कम कूलिंग क्यों देता है?
एसी आज के समय मे लगभग सभी के पास हो ही गया है बढ़ते तापमान ने इसकी
अधिकता को और बढ़ा दिया है एसी नया नया होंता है तो मरम्मत नहीं मांगता है परन्तु एक समय के उपरांत एसी मे मैकेनिकल फेलियर व इलेक्ट्रिकल सम्बन्धी समस्या आने लगती है|
जैसे गैस लीकेज होना, तापमान सेट ना होना, कंप्रेसर जैसी समस्या एक समस्या एसी मे जो सबसे ज़्यादा आती है जिससे लोग परेशान रहते है वे कम कूलिंग होना तो अगर आपको जानना है मेरा एसी कम कूलिंग क्यों देता है तो आज के लेख मे आपको सभी संभावित कारणों के बारे मे बताने जा रहे है तो बिना देरी के चलिए जानते है|
1- गैस लीकेज होना
2- कंप्रेसर पंपिंग डाउन होना
3- तापमान कण्ट्रोल डिवाइस ख़राब होना
4- एसी का रिमोट ठीक सेट ना होना
5- एसी सर्विस नहीं हुई है
6- एसी गलत जगह इंस्टाल हुआ है
7- एसी मे गैस अधिक मात्रा मे चार्ज है
8- एसी धूप मे लगा है
9- एसी अच्छे ब्रांड का होना
10- एसी गलत यूनिट की लगी है
FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल
प्रशन 1)- एसी मे कूलिंग कम होने के कारण?
उत्तर- एसी मे गैस लीकेज होना, प्रेशर कंप्रेसर का कम हो जाना, रिमोट गलत सेट होना फैन मोड मे सेट होना|
Post a Comment