मेरा एडसेंस सीपीसी कम क्यों है|google adsense cpc कैसे बढ़ाये?

 मेरा एडसेंस सीपीसी कम क्यों है?


जब कोई ब्लॉगर ब्लॉॉगिंग की यात्रा को शुरू करता है तो यें सोचकर करता है कि एडसेंस से वे कमाई कर पायेगा तो यें सभी नये ब्लॉगर को पता ही नहीं होता है अगर बात करें तो अभी ऐड नेटवर्क में से सबसे अच्छा गूगल एडसेंस ही है जो काफ़ी अच्छी कमाई हो जाती है कुछ लोगो को यें तो मालूम होता है एड्स पर क्लिक करने के पैसे मिलते है कमाई होती है तो मेरा एडसेंस सीपीसी कम क्यों है यें काफ़ी ज़रूरी है कमाई के लिहाज से|




वही कुछ लोग कमाई अधिक होने के लिए अधिक को मानते है परन्तु ऐसा नहीं है अगर कमाई एडसेस से करनी है कम ट्रैफिक में तो cpc भी अच्छी होनी चाहिए क्यूंकि कम क्लिक पर भी आप अच्छी कमाई एडसेंस से संभव है यदि आप अच्छा cpc है इसलिए जब भी आप ब्लॉग शुरू करें तो एक अच्छी niche का चुनाव करें जो cpc अधिक दे अगर देखे तो इंडिया में cpc काफ़ी लों है बाहर के देशो में अधिक है तो अगर आप भी गूगल adsense CPC कैसे बढ़ाये को जानना चाहिए है तो आज का लेख काफ़ी ज़रूरी है अंत तक पढ़े|

CPC क्या होता है?


CPC का मतलब cost per click होता है यानि जब किसी ब्लॉग पर कोई यूजर आकऱ एड्स पर क्लिक करता है तो उस क्लिक की कमाई की दर को cpc कहते है यानि एक क्लिक पर ब्लॉगर को जो रूपए मिलती है वे ही cpc कहलाती है pay per click भी कहते है एक बात अच्छे से समझ लीजिये अगर Earning कम हो रही click ज़्यादा है तो सीधा साधा cpc लो है आपकी|

यें cpc advertiser कंपनी पर निर्भर करती है वे क्या दर दे रही है अगर आपके ब्लॉग की केटेगरी फाइनेंस पर है तो अच्छी cpc मिलती है अगर शायरी ब्लॉग niche है तो cpc कम मिलेगी|

Google Adsense CPC कैसे बढ़ाये?


1- invalid क्लिक/ट्रैफिक-


आपको अपने ब्लॉग पर बेवजह के invalid क्लिक से बचना चाहिए काफ़ी सारे ब्लॉगर जब नये नये होते है तो वह डायरेक्ट ट्रैफिक पर काम करते है  फेसबुक या व्हाट्सप जिससे वह ब्लॉग पोस्ट के लिंक को अपने दोस्तों को भेजते है जिस कारण से वह ब्लॉग को कम पढ़ते है एड्स पर अधिक क्लिक करते है जिस कारण से उनके उस ब्लॉग के invalid क्लिक बढ़ते है|

ऐड लिमिट लग जाती है आपको invalid क्लिक को दूर करने के लिए आर्गेनिक ट्रैफिक पर ध्यान देना चाहिए क्यूंकि जो यूजर आपके ब्लॉग पर query डालकर सर्च करके आएगा वे सही यूजर होगा और जो एड्स चलेगी अच्छी cpc की होंगी तो हमेशा आर्गेनिक ट्रैफिक लाने पर फोकस करें यें invalid को दूर करता है क्यूंकि गूगल कही ना कही आर्गेनिक ट्रैफिक वैल्यू देता है इस कारण से cpc भी अच्छी देता है अन ब्लॉग पर|

2- एड्स लिमिट का रखे ध्यान?


काफ़ी सारे नये ब्लॉगर एडसेस मिलने के बाद अपने ब्लॉग पर काफ़ी सारी एड्स को लगा देता है परन्तु ऐसा करना एड्स लिमिट को दावत दे सकता है यदि आपका ब्लॉग पोस्ट 900 शब्दों का है तो उसमे आप 4 ही एड्स को लगाए यानि एक बात दिमाग़ में अच्छे से रखे अधिक एड्स लगाने से Earning नहीं होती है अगर आपके ब्लॉग पर कम ऐड भी लगी है तब भी अधिक एड्स होने पर उसका ध्यान ब्लॉग पोस्ट को पढ़ने पर नहीं जाता और यूजर Engagement घटता है इस कारण से CTR व CPC में बदलाव दिखता है|

3- सही एड्स साइज लगाए?


सीपीसी कम होने का एक मुख्य कारण सही ऐड साइज का होना भी होता है अगर आप सीपीसी बेहतर पाना है तो आपको लिंक ऐड व डिस्प्ले ऐड का ही प्रयोग करें इसके आलावा इस बात का विशेष ध्यान दे कि सभी जो ऐड ब्लॉग पर चल रही है वे responsive होना चाहिए यानि वे मोबाइल में भी ठीक से ओपन और pc में भी जिससे यूजर एड्स को देखे व क्लिक करें|

आपको उन्ही ऐड को ब्लॉग पर लगाना चाहिए जो ब्लॉग पर शो हो रही है यूजर को ब्लॉग पेज को पढ़ने व देखने में समस्या ना आये|

4- कोई ऐड ब्लॉक ना करिये?


अगर बात करें तो काफ़ी न्यू ब्लॉगर जानकारी के अभाव में जाने अनजाने में अपने ब्लॉग पर केवल हाई सीपीसी एड्स को है लगाते है वे उन लो cpc एड्स को ब्लॉक कर देते है जबकि गूगल एडसेंस इस तरह को लो cpc का ही कारण मानता व समझता है कुछ ब्लॉगर अपने ब्लॉग पोस्ट के अकॉर्डिंग ही एड्स को लगाते है परन्तु फिर भी कई एड्स ब्लॉक हो जाती है ऐसा नहीं होता आप एक एड्स को ब्लॉक करते है कई बार कई सारी एड्स ब्लॉक हो जाती है मेरा सुझाव है आपको आवश्यकता हो तभी एड्स को ब्लॉक करें अन्यथा ऐसा करना cpc को लों कर सकता है|


5- हाई CPC keyword का ही प्रयोग करें?


कुछ ब्लॉगर काफ़ी वीडियो देखने के बाद कीवर्ड रिसर्च और सीपीसी तक पहुंचते है इसमें से कुछ कीवर्ड रिसर्च के माध्यम से अपने कीवर्ड को रैंक भी करवा लेते है टॉप पर भी आ जाते है जिसकी सर्च वॉल्यूम पर ज़्यादा होता है परन्तु वे जिस सीपीसी दर को भूल जाता है जो पैसा कमाने के लिए ज़रूरी है जिससे कीवर्ड सर्च करने के बाद कीवर्ड गूगल में रैंक भी कर जाते है परन्तु दुर्भाग्यवश एड्स पर क्लिक के बाद भी कमाई से पीछे रह जाते है कारण लो सीपीसी पर कार्य करता है आपको कीवर्ड रिसर्च के साथ ही सीपीसी का ध्यान देना है आप गूगल कीवर्ड प्लानर पर भी सीपीसी वाले हाई सीपीसी देते है देख सकते है|

6- हाई सीपीसी टारगेट?


अगर आपको अधिक सीपीसी चाहिए तो बाहर की country को टारगेट करना होगा आपको अपना ब्लॉग ऐसा बनाना है जो बाहर देखा जाता हो जिस पर सीपीसी अधिक मिलती हो इसके आलावा इंडिया में सीपीसी काफ़ी कम मिलती है अगर आपको कमाई अपने ब्लॉग से अधिक करनी है तो बाहर की country को टारगेट करें सीपीसी अच्छी मिलती है|

एक अच्छा cpc क्या है?


अच्छा cpc की दर $ 1.2 से $ 1 होती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- गूगल एडसेंस में दिन मिलता है?

उत्तर- महीने की 21 तारीख को बैंक बैंक खाते में भेजता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में बताया गया है कि google adsense cpc कैसे बढ़ाये तो आपको कम ऐड लगानी है बाहर की country को टारगेट करना है आदि|अगर कोई सवाल हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.