मेरा कूलर हवा क्यों नहीं दे रहा है

 मेरा कूलर हवा क्यों नहीं दे रहा है?


गर्मीया आते आते हम अपने घरों के कूलर लेते है जिससे गर्मी व लू से बचा जा सके जिन लोगो का बजट कम होता है तो वे एसी के स्थान पर कूलर का इस्तेमाल करते है जब कूलर काफ़ी समय पुराना हो जाता है या सही से रखरखाव नहीं होता है तो उसमे कई तरह की समस्या आने लगती है|




जो हमें गर्मी के दिनों में परेशानी देता है कुछ लोग अक्सर कहते है कि मेरा कूलर हवा क्यों नहीं दे रहा है तो आपको बता दू इसके कुछ कारण होते है जैसे कूलर घास का ना बदलना, फैन मोटर का कैपेसिटर कमजोर होना, कूलर कमरे में लगा होना भी कई बार अच्छे से हवा देने में सक्षम नहीं होता है तो यदि आपको भी जानना है कि कूलर हवा कैसे बेहतरीन दे तो लेख को पूरा पढ़ना है तो बिना देरी के जानते है|

1- कूलर की घास ख़राब हो जाना
2- फैन मोटर कैपेसिटर कमजोर हो जाना
3- फैन मोटर वाइंडिंग कमजोर हो जाना
4- वोल्टेज की समस्या होना
5- कूलर का पंप ख़राब हो जाना
6- फैन सेलेक्टर स्विच ख़राब होना
7- कूलर बंद कमरे में लगाया है 
8- कूलर और छत फैन दोनों का चलना
9- कूलर स्विंग मोटर ख़राब हो जाना
10- कूलर मोटर की वायर टूट जाना
11- कूलर टैंक में पानी ना होना
12- स्टेबलाइज़र का ख़राब होना

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- कूलर की हवा तेज कैसे करें?

उत्तर-कूलर में पहले घास बदले, फैन मोटर, सेलेक्टर स्विच को बढ़ाये, वोल्टेज को बढ़ाये आदि|

प्रश्न 2)- मेरा कूलर मुझे गर्म हवा क्यों दे रहा है?

उत्तर- पंप पानी घास में नहीं दे रहा है|

प्रश्न 3)- बिना पानी के कूलर चलाने से क्या होता है

उत्तर-ठंडक नहीं मिलती है गर्मियों में सुकून नहीं मिलता है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि मेरा कूलर हवा क्यों नहीं दे रहा है तो फैन मोटर को चैक करें, कैपेसिटर, कूलर घास ख़राब है नया लगाए, वोल्टेज का समस्या आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.