मेरा फ्रीज़र अंदर गर्म क्यों है?

 फ्रीज़र अंदर गर्म क्यों है?


फ्रिज आज के समय की ज़रूरत बन गया है हम सब जानते है यें हमारे खाने पीने के सामानो को एक सही तापमान देकर
 ख़राब होने से बचाता है फ्रीज़र के ऊपरी हिस्से में बर्फ जमती है जिससे हमें बर्फ, आइस क्यूब मिलती है जब गैस होती है तब ठंडक होती है इसके आलावा फ्रिज में कई प्रकार की समस्याएं भी आने लगती है|





एक समय के बाद गैस लीकेज, गैस चोकिंग, कंप्रेसर गर्म अधिक होना इसके आलावा कुछ लोग कहते है मेरा फ्रीज़र अंदर गर्म क्यों है तो इसका कारण वोल्टेज ठीक ना आना, गैस नहीं है आदि कारण है अगर आपका इसके कारण समाधान के बारे में जानना है तो आज लेख में पूरी जानकारी प्रदान करेगा तो बिना देरी के शुरू करते है|

1- फ्रिज गैस चोकिंग है?


फ्रिज में कूलिंग कम होने में जहा एक कारण गैस लीकेज होता है वही गैस चोकिंग भी कारण होता है अगर बात करें तो गैस चोकिंग में गैस के रास्ते में बाधा होना तेल या कचरा फसने के कारण से हो जाती है|

 वैसे गैस चोकिंग की समस्या कही ना कही हमारे गलत रखरखाव से भी होती है जैसे फ्रिज को सर्दी में बंद करना, फ्रिज को लम्बे समय बंद करके जाना आदि से गैस चोकिंग होती है|गैस चोकिंग की पहचान आप आसानी से कर सकते है इसमें फ्रीज़र में कुछ हिस्सों में बर्फ जमती है कुछ में नहीं जमती है या फिर बर्फ जमने लगती है|

2- फ्रिज में गैस बारीक़ लीक है?


अगर आपका फ्रिज गर्म हो रहा है इसके अंदर की वस्तुए ख़राब हो रही है तो फ्रिज में बारीक़ लीक हो गई है इसके आलावा फ्रिज में गैस चार्जिंग के बाद दो दिन तक बर्फ जमती है ठीक ठाक उसके कुछ समय में बाद बर्फ जमना बंद हो जाती है तो बारीक़ लीक हो गई है यें बारीक़ लीकेज चार्जिंग पिन वाल्व के पास से हो सकती है|

3- फ्रिज कंप्रेसर ट्रिप हो रहा है?


अगर आपके फ्रिज का कंप्रेसर बार बार ट्रिप होकर बंद हो रहा है तो इस कारण से भी फ्रीज़र गर्म होने लगता है इसके कारण की बात करें तो कंप्रेसर ट्रिप होने के कई सारे कारण उत्तरदायी होते है इस प्रकार है ---

• गैस अधिक चार्ज हो गई है
• वोल्टेज का कम अधिक होंना
• कंप्रेसर सही क्षमता का ना लगाना
• गैस लीकेज होना 

4- फ्रिज थरमोस्टेट ख़राब हो गया है?


फ्रिज में अगर थरमोस्टेट ख़राब हो गया जिससे फ्रीज़र में अंदर गर्म हो सकता है इसके लिए आप तापमान सेटिंग को चैक करें कही यें थरमोस्टेट ऑफ कंडीशन में तो नहीं है सेट, तापमान कम पर सेट तो नहीं है आदि|

5- वोल्टेज ठीक नहीं आ रही है?


फ्रिज सही से चलने के लिए ठंडक के लिए वोल्टेज ठीक होना ही चाहिए आपके कंप्रेसर को चलने के लिए 220 वोल्टेज चाहिए होती है यदि यें काफ़ी कम या अधिक हो जाती है वे बंद हो जाता है इससे भी कूलिंग नहीं आती है|

FAQ- अक्सर पूछे जाने वाले सवाल


प्रश्न 1)- मेरा फ्रीज़र ज़्यादा गर्म हो तो क्या करें?

उत्तर- गैस नहीं है, गैस चोकिंग है, कंडसर लीकेज होना आदि|

प्रश्न 2)- फ्रिज में ठंडा ना होने के पीछे क्या कारण है?

उत्तर- फ्रिज ठंडा नहीं होने का कारण गैस लीकेज होना होता है इसके आलावा भी कई कारण होते है गैस चोकिंग होना, कंप्रेसर प्रेशर डाउन होना, फ्रीज़र लीकेज होना आदि|

प्रश्न 3)- फ्रिज ठंडा नहीं हो रहा है तो क्या प्रॉब्लम होंगी?

उत्तर- फ्रिज में ठंडा नहीं होने की मुख्य प्रॉब्लम गैस लीकेज होती है|


प्रश्न 4)- फ्रिज की गैस कितने साल तक चलती है?

उत्तर- फ्रिज की गैस लीकेज होने पर ही समाप्त होती है |


प्रश्न 5)- फ्रिज में कौन सी गैस भरी जाती है?

उत्तर- फ्रिज में R-134a, R600a, हाइड्रोकार्बन गैस आदि यें सभी गैसे जो प्रयोग होती है वे ओजोन परत के लिए अच्छी है|

CONCLUSION- निष्कर्ष


इस लेख में आपको बताया कि मेरा फ्रीज़र अंदर गर्म क्यों है तो आपका बता दू गैस लीकेज मुख्य कारण होता है इसके आलावा वोल्टेज की समस्या होना, गैस चोकिंग होना, बारीक़ लीक होना, थरमोस्टेट का ख़राब होना आदि से ही फ्रीज़र गर्म होने लगता है इन बातो को चैक करें और सबसे महत्त्वपूर्ण बात यें चैक कर ले कंप्रेसर ऑन है अथवा नहीं आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें और पसंद आये तो शेयर करें|



कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.