मेरी वाशिंग मशीन क्यों बंद हो गई है?

 मेरी वाशिंग मशीन क्यों बंद हो गई है?


वाशिंग मशीन आज के समय मे फ्रिज के बाद मुख्य घरेलू उपकरण बन गई है खासकर महिलाओ की बिजी लाइफ मे कुछ आराम उनको प्रदान करती है क्यूंकि कपडे धोने मे अधिक मेहनत व समय बर्बाद होता है वे बचाती है वे घर के कामों के साथ कपडे भी आसानी से धो सकती है अगर बात करें तो वाशिंग मशीन बिजली से चलती है और इसकी कार्य प्रणाली मैकेनिकल पर आधारित होती है|

 इस कारण से मशीन मे एक समय या बिजली या मैकेनिकल फैलियर के कारण फाल्ट आते है आमतौर से मशीन को हर समय चलाना चाहिए साथ ही अच्छा रखरखाव व नियंत्रण भी इसकी लाइफ को बढ़ाती है बात करें तो कुछ समस्या जैसे पानी ड्रेन ना होना, आवाज आना चलने पर, सील लीकेज होना आदि|

 इसके आलावा मशीन चलते चलते कार्य करना बंद कर देती है तो अक्सर लोग यें सवाल पूछते है कि मेरी वाशिंग मशीन क्यों बंद हो गई है के बारे मे आज के लेख मे जानेगे ऐसा क्यों होता है इसके संभावित कारणों व समाधान के बारे मे सीखेंगे तो बिना किसी देरी के जानते है मेरी वाशिंग मशीन क्यों बंद हो गई है पावर सप्लाई समस्या होना?

वाशिंग मशीन विद्युत से चलती है तो इस कारण से इसको चलने के लिए एक सही वोल्टेज का होना ज़रूरी है 220 वोल्टेज परन्तु यें हर समय संभव नहीं है कि वोल्टेज एक समान प्राप्त हो कभी कम भी आ सकती है और कभी ज़्यादा भी जिससे मशीन नहीं चलती है आपको वोल्टेज को चैक करना है मल्टीमीटर की सहायता से अगर नहीं है तो स्टेबलाइज़र का इस्तेमाल करें|

2- कैपेसिटर का ख़राब हो जाना?


अक्सर वोल्टेज के कारण या अन्य से हमारे वाशिंग मशीन मे कैपेसिटर जल जाता है जिससे मोटर नहीं चलती है तो आपको इसको चैक करना चाहिए जला हो तो बदले|

3- वाटर ड्रेन चॉक हो जाना?


यें वाशिंग मशीन की एक मुख्य कॉमन समस्या है ड्रेन की आपकी मशीन मे पानी अगर वाश टब से धीरे धीरे निकल रहा है कुछ समय बाद समाप्त तो ड्रेन सील चैक करें कही कटी तो नहीं है अगर है तो नयी लगाए|

4- स्पिन लीड स्विच मे जंग लगना?


हमारी सेमी आटोमेटिक मशीन मे स्पिन मोटर को रोकने के लिए एक लीड स्विच लगाया जाता है जब आप कपडे सूखने के बाद ढक्कन को उठाते है तो मोटर बंद नहीं होती है तो लीड स्विच मे जॉन ग ना टूटने की समस्या हो जाती है नया लगाए|


5- वायरिंग के तार जल जाना?


कभी कभी वोल्टेज या शॉर्ट सर्किट होने के कारण मशीन की वायरिंग जल जाती है जिसके कारण से मशीन kaam करना बंद कर देती है


6- वायरिंग के तार चूहें ने काटना?


अक्सर घरों मे चूहें मशीन की वायरिंग को काट देते है जिससे कभी कभी मोटर ख़राब हो जाती है या फिर वे स्टार्ट ही नहीं होती है तो अगर आपकी मशीन मे इस प्रकार समस्या है तो बंद करें और एक अच्छे मशीन मैकेनिक से वायरिंग कार्य करवाये|


7- मशीन वायर ख़राब हो जाना?


मशीन वायर पुराने हो जाने पर कभी कभी लूज़ हो जाते है जिससे मशीन कभी चलती है और कभी नहीं तो इसके लिए अच्छे से कनेक्शन की जांच करें|


8- वाश मोटर लोड ना लेना?


कपडे गीले होने के बाद काफ़ी भारी हो जाते है जिससे मशीन के गियर बॉक्स मे कमी के कारण लोड नहीं लेती है गियर बॉक्स चैक करें कही गियर बॉक्स की गरारी फ्री तो नहीं हो गई है या फिर कैपेसिटर को चैक करें पावर ना दे रहा हो|

9- स्पिन मोटर डेम्पर सील लीक होना?


स्पिन साइड मे सील लगी होती है जिससे पानी स्पिन मोटर मे ना जाये कभी कभी मशीन पुरानी हो जाने पर या कट जाने पर लीक हो जाती है अगर कटी है तो नई सील लगाए|


CONCLUSION-


इस लेख मै आपको बताया कि मेरी वाशिंग मशीन क्यों बंद हो गई है तो इसके पीछे वोल्टेज समस्या मे, ड्रेन समस्या आदि अगर कोई प्रश्न हो तो कमेंट करें पसंद आये तो शेयर करें+

कोई टिप्पणी नहीं

Blogger द्वारा संचालित.